दोस्तों आप न जाने कितने ही सालों से WhatsApp का इस्तेमाल करते आ रहे होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि WhatsApp के जरिए पैसे भी कमाया जा सकता है? अगर आपको नहीं पता इसके बारे में तो कोई बात नहीं आज इस पोस्ट में हम आपको WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने वाले हैं। यहां पर हम आपको 15 से भी ज्यादा तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे बैठे WhatsApp का इस्तेमाल करके Online पैसे कमा सकते हैं।
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye को जानने से पहले हम जान लेते है की आख़िर WhatsApp क्या हैं?
WhatsApp क्या हैं?
आपकों बता दे की आप कई सारे Social Media Platforms का इस्तेमाल करते आ रहे होंगे। जिसमे Facebook, Twitter, Instagram शामिल हैं। ठीक उसी प्रकार WhatsApp भी एक तरह का Social Media Platform ही हैं। व्हाट्सएप के जरिए आप अपने किसी भी दोस्त से चैट के ज़रिए बात कर सकते हैं। यहां पर आप किसी को भी Video और Photos शेयर कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप WhatsApp के जरिए किसी से भी Video और Audio call के ज़रिए भी बात कर सकते हैं। अब तो WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए UPI Payment का भी फीचर्स ला दिया हैं, जिसके ज़रिए आप किसी को भी अपने खाते से पैसे भी भेज सकते हैं।
WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक Mobile number की जरूरत होती हैं। इसमें आपको अपने Mobile number से Register करना होता हैं, इसके बाद ही आप WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो लोग WhatsApp पर Registered होंगे और हमारे Mobile के Contact list में उनका नंबर सेव होगा तो हम उनलोगो से WhatsApp पर Chat, Calls करने के साथ साथ Videos और Photos शेयर कर सकते हैं।
तो हमने आपको बताया की WhatsApp क्या है? अब WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने से पहले जानते है की WhatsApp से पैसे कमाने के लिए क्या क्या ज़रूरी चीज़े हैं।
WhatsApp से पैसे कमाने के लिए ज़रूरी चीज़े
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye से पहले हम जान लेते है की हमे WhatsApp से पैसे कमाने के लिए क्या क्या ज़रूरी चीज़े होना चाहिए। नीचे हमने आपके लिए एक लिस्ट बना दिया है, जहां हमने सारे ज़रूरी चीजों के बारे में बताया हैं।
- सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन का होना बहुत ज़रूरी हैं।
- उसके बाद आपके स्मार्टफोन में WhatsApp का होना भी ज़रूरी हैं।
- अब आपके पास एक Stable Internet connection का होना बहुत ज़रूरी हैं।
- आपके पास एक Bank account भी होना चाहिए, जिसमें आप अपने कमाएं गए पैसे डाल सको।
- इसके बाद आपको WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पता होना चाहिए।
अगर WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में आपको नहीं पता है तो कोई बात नही। यहां हम आपको WhatsApp से पैसे कमाने के 15 से भी ज्यादा तरीके बताने वाले हैं।
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
वैसे तो WhatsApp से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन हमने आपके लिए थोड़े Research करके 15 से भी ज्यादा तरीक़े ढूंढ निकाले हैं। जिसके मदद से आप घर बैठें ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।
1. WhatsApp पर Reselling करके पैसे कमाएं
दोस्तों व्हाट्सएप के जरिए पैसा कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका Reselling करके पैसे कमाने का हैं। हमारे भारत देश ऐसे सैकड़ों कंपनियां मौजूद है जहां से आप उसके Product को Resell करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको इन कंपनियों के Reselling Program में Register करना होगा। उसके बाद उन सभी Product को आप अपने WhatsApp Groups या फिर Contacts के साथ शेयर कर सकते हो।
जब आप लोगों के साथ Product शेयर करोगे तो आपको वहां अपना मार्जिन ज़रूर रख लेना हैं। फिर जब कोई उस product को आपके द्वारा ले लेगा तो आपको आपके Margin का पैसा 1 हफ़्ते के अन्दर आपके खाते में मिल जायेगा। Reselling करके WhatsApp से पैसे कमाना बहुत ही आसान हैं। हमने आपके लिए नीचे कुछ Reselling कम्पनियों का एक लिस्ट दिया हैं, जहां से आप Reselling Program में अपने आप को Enroll कर सकते हो। यह WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye का एक बहुत ही आसान तरीका हैं।
WhatsApp का उपयोग करके Reselling करने का तरीका – Step by Step Guide
- सबसे पहले आपको ऊपर बताए किसी भी Reselling App में अपना अकाउंट बना लेना हैं।
- उसके बाद आपको वहां से किसी भी Product का चयन करके उसके Link को कॉपी कर लेना हैं।
- अब आपको उस लिंक को अपने WhatsApp Groups, Contact और Stories में डाल देना हैं।
- फिर लोगों को उस प्रोडक्ट के बारे में बताना हैं।
- आपके शेयर किए गए लिंक से जितने ज्यादा लोग उस Product को खरीदेंगे आपको उतना ज्यादा फ़ायदा होने वाला हैं।
2. WhatsApp से Blogging करके पैसे कमाएं
जिस तरह से लोग YouTube Video बनाने के बाद उसे अपने WhatsApp पर Groups और Contact के साथ शेयर करते हैं, ठीक उसी तरह आप अपने Website और Blog पर लिखें गए आर्टिकल को अपने WhatsApp Groups और Contact के साथ शेयर कर सकते हैं। आजकल की जितने भी Blogger आ रहे हैं, वह अपने Blog में WhatsApp का इस्तेमाल ज़रूर करते हैं। Blogger अपने WhatsApp Groups का लिंक अपने Blog में दे देते हैं। जिस से की जो भी विजिटर आते हैं वह सीधा आपके WhatsApp Group में जुड़ जायेंगे।
फिर धीरे धीरे आपके WhatsApp Group में अच्छे Audiences आ जायेंगे। जिसके बाद आप जब भी कोई पोस्ट अपने Blog पर डालोगे तो आप उसका लिंक WhatsApp Group में डाल सकते हो। फिर Group में जितने लोग होंगे वह आपके पोस्ट को लिंक के माध्यम से ही पढ़ पाएंगे और आपको इतने सारे लोग आपको हर पोस्ट पर देखने को मिल ही जायेंगे।
दोस्तों आपको एक बात और भी ध्यान रखना है कि आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप में अपने पोस्ट के साथ और भी बाकी जानकारी को लोगों के साथ साझा करना है। साथ ही आपकों Group के लोगों के साथ हमेशा अपना जुड़ाव रखना है। जिससे कि होगा यह कि आपके ग्रुप में जितने भी लोग होंगे वहां उस ग्रुप को छोड़कर नहीं जाएंगे। WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye का Blogging के द्वारा पैसे कमाना एक बढ़िया विकल्प हैं।
WhatsApp के द्वारा Blogging करके पैसे कमाने का तरीका – Step by Step Guide
- सबसे पहले आपको एक Blog बनाना होगा। तब ही आप Blog के ज़रिए पैसे कमा सकते हो।
- उसके बाद आपको अपने Blog पर Quality Content डालने होंगे। साथ ही वह डाला गया Content Unique भी होना चाहिए।
- उसके बाद आपको Google AdSense का Approval लेना होगा। जिसके लिए आप अपने Blog पर पूरे 20 आर्टिकल पूरे कर ले।
- अब आप अपने आर्टिकल के Link को अपने दोस्तों या Groups में शेयर कर देना हैं।
- अब जब कोई उस Group से आपके Blog पर आएगा तो उसे कुछ Ads भी दिखाई देंगे। जिससे आपकी Income शुरू हो जायेगी।
एक बात आप समझ लो की Blog से पैसे कमाना बहुत आसान हैं, बस आप उसपर अच्छी मेहनत करते है तो आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो।
3. WhatsApp के ज़रिए YouTube Video से पैसे कमाएं।
अगर आपके पास एक YouTube Channel है और आप WhatsApp के जरिए चैनल के Videos से पैसे कमाना चाहते हो, तो इसके लिए आपको अपनी YouTube Videos को अपने WhatsApp Groups और साथ ही Contacts के साथ शेयर करना होगा। जिसके बाद आप के वीडियो पर बहुत ही अच्छी Views आयेंगे और आप YouTube से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
आप यह भी कर सकते हो कि आप अपनी YouTube Videos के टॉपिक हिसाब से बहुत सारी ग्रुप्स को भी ज्वाइन कर सकते हो। या आप अपना खुद का कई सारा ग्रुप बना सकते हो जिसमें आप अपने YouTube के हर Video के लिंक को शेयर कर सकते हो। आपको बताता हूं कि इससे आपकी हर महीने अच्छी Income शुरू हो सकती है। लेकिन आपको बता दूं कि YouTube से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर Google AdSense का अप्रूवल जरूर होना चाहिए। YouTube के ज़रिए भी आप WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye कर सकते हो।
WhatsApp के ज़रिए YouTube से पैसे कमाने का तरीका – Step by Step Guide
- अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक YouTube Channel बनाने की जरूरत हैं।
- उसके बाद आपको एक Niche का चयन करके, उसपर Videos बनाने होंगे। आपको Videos कहीं से भी कॉपी नहीं करना हैं।
- अब आपको जरुरत होगी Channel को Monetize करने की, जिसके लिए आपको 4000 Hours Watch time और 1000 Subscribers पूरे करने होंगे।
- फिर आपके Videos पर जितने ज्यादा से ज्यादा व्यूज आयेंगे, आप उतनी ही ज्यादा Earnings शुरू कर पाओगे।
4. WhatsApp के ज़रिए Affiliate Marketing से पैसे कमाएं
WhatsApp का उपयोग करके Affiliate Marketing के ज़रिए पैसा कमाना एक बहुत ही सही उदाहरण हो सकता हैं। आजकल बहुत सारे लोग Affiliate Marketing के ज़रिए पैसे कमाते हैं और बताऊं तो एक अच्छी खासी income करने लगते हैं। Affiliate marketing के बारे में अगर आपको नहीं पता तो मैं बता दू की आप Affiliate Marketing के ज़रिए किसी भी कंपनी के Product को Sell करवा सकते हैं। इसके लिए वह कम्पनी आपको कमीशन देती है और आप Income कर पाते हो।
इसके लिए आप उस कंपनी के Product का एक Affiliate Link बना लेते है, जिसको आप अपने WhatsApp Groups और Contacts के साथ शेयर कर देते हो। उसके बाद जब कोई उस लिंक से खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता हैं। Affiliate Marketing भी WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye का मौका देती हैं।
WhatsApp का उपयोग करके Affiliate Marketing से पैसे कमाने का तरीका – Step by Step Guide
- सबसे पहले आपको Affiliate Program में ज्वॉइन करना होगा।
- उसके बाद उस कम्पनी के प्रोडक्ट का एक Affiliate Link बना सकते हैं।
- अब आप उस Link को अपने WhatsApp Groups और Contacts के साथ शेयर कर देना हैं।
- अब लोगों को उस Link से Product खरीदने के लिए बोलना हैं, अब जितने ज्यादा लोग आपके Link से उस Product को खरीदेंगे आपकी कमाई उतनी ज्यादा होगी।
5. WhatsApp पर Products बेचकर पैसे कमाएं
अगर आप किसी भी तरह का Product का मैन्युफैक्चरिंग करते है तो आप WhatsApp के जरिए भी अपना सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं। WhatsApp पर अगर आप लोगों को अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते है तो आप ज्यादा से ज्यादा अपने Product को सेल करवा सकते हो।
अभीतक आप WhatsApp का इस्तेमाल लोगों से Chat और Calls करने की लिए करते होंगे। लेकिन आपको बता दे की WhatsApp का एक Business App भी हैं जहां आप अपने Product को Promote कर सकते हैं। यहां आपको कई सारे फिचर्स देखने को मिल जाते हैं, जिसमे आप अपने Product का एक List बना सकते हो। इस से आप किसी को भी वह Product व्हाट्सएप के ज़रिए ही बेच सकते हो और अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हो। WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के लिए आप Product Selling भी कर सकते हो।
WhatsApp के ज़रिए Product बेचकर पैसे कमाने का तारिका – Step by Step Guide
- सबसे पहले आपको WhatsApp Business App को Download कर लेना हैं।
- उसके बाद आपको इसमें अपने Product का एक Catalogue बना लेना हैं।
- फिर अपने Products को WhatsApp के ज़रिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Promote करना हैं।
- आप एक Group बनाकर भी उसमे अपने Product List को डाल सकते हो।
- जब कोई खरीदना चाहें तो उस Link की मदद से आपके Product को ख़रीद सकता हैं।
6. WhatsApp से Freelancing करके पैसे कमाएं
Freelancing के ज़रिए भी आजकल लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। अगर आप भी किसी चीज़ में Expert है तो आप अपने फ़ील्ड से जुड़े WhatsApp Groups में ज्वॉइन हो सकते हो और वहां अपने काम को Promote कर सकते हो। अगर किसी को आपका काम अच्छा लगेगा तो वह आपसे काम करवाना चाहेगा।
आप अपने WhatsApp Business App में अपना एक Portfolio बना सकते हो, जिसके बाद जब भी कोई आपके WhatsApp पर आएगा तो आपका काम देख सकता है और आपसे काम करवा भी सकता हैं। जिस से की आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो। Freelancing भी WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye में एक अहम रोल निभाता हैं।
WhatsApp से Freelancing करके पैसे कमाने का तरीका – Step by Step Guide
- सबसे पहले आपको देखना है की आप किस काम को कर सकते हो।
- आपको किसी चीज में Expert होना होगा।
- उसके बाद आपको अपने काम से जुडे Groups को ढूंढ कर उसमे ज्वॉइन हो जाना हैं।
- आप अपने WA Business App में भी अपने काम का एक पोर्टफोलियो बना सकते हैं।
- अब आपको हर जगह अपने काम को Promote करना हैं।
- फिर धीरे धीरे आपको Client मिलना शुरू हो जायेगा और आप अच्छे पैसे कमा पाओगे।
7. WhatsApp पर Paid Promotion करके पैसे कमाएं
अगर आपके पास भी बहुत सारे WhatsApp Groups है और उसमे अच्छे खासे लोग जुडे हुए है तो आप Paid Promotion के ज़रिए भी पैसे कमा सकते हो। आजकल लोग किसी Product या Services को बहुत ही ज्यादा Promote करना चाहते है, इसके लिए वह WhatsApp पर भी Promote करवाना चाहते हैं। अगर आप उनका Promotion कर दो तो आप इसके बदले में उनसे पैसे ले सकते हैं। ऐसा करके आज लोग अच्छे खासे रुपए महीने के कमा रहे हैं। Paid Promotion के ज़रिए WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye का एक उत्तर मिल सकता हैं।
WhatsApp पर Paid Promotion से पैसे कमाने का तरीका – Step by Step Guide
- सबसे पहले आपको बहुत सारे Groups बनाना है, जिसमें अच्छे खासे लोग हो।
- उसके बाद आप लोगों के Product या Services को Promote करने के लिए बोलों।
- जब कोई Ready हो जाए तो आप उनके प्रॉडक्ट को अपने Group में शेयर कर दे।
- अब आप इस Promotion के लिए उनसे पैसे मांग सकते हो, इस से आप एक अच्छी कमाई कर सकते हो।
8. WhatsApp पर Refer से पैसे कमाएं
दोस्तों अगर आपको WhatsApp का इस्तेमाल करके Refer and Earn के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि आप रेफरल के माध्यम से बहुत ही अच्छी पैसे कमा सकते हो। इसके लिए बस आपको बहुत सारे Refer and Earn का Website या फिर Apps को ढूंढ निकालना है। जब आपको ऐसे Apps मिल जाए जो आपकों रेफर करने पर अच्छे पैसे देते हैं तो आपको उसमें अपना एक अकाउंट बना लेना है।
अब आपको उसके Invite वाले सेक्शन में जाकर एक Referal code या फिर एक Referal Link मिलेगा जिसको कॉपी कर लेना है। फिर आपको उस Link या फिर कोड को आपके व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर देना है। फिर जब कोई आपके दिए गए Link से उस App या फिर Website पर Signup करता है तो कम्पनी आपको इसके बदले पैसे देने वाली हैं। आपकों ऐसे बहुत सारे ऐप्स देखने को आसनी से ही मिल जायेंगें, जिसमें Referal Program चलाया जा रहा हो। Refer and Earn भी WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye का एक अच्छा विकल्प हैं।
WhatsApp के ज़रिए Referal से पैसे कमाने का तरीका – Step by Step Guide
- सबसे पहले आपको ऐसे Apps और Website को ढूंढना है जो Referal Program चलाते हो।
- उसके बाद आपको उसमे अपना एक Account बना लेना हैं।
- अब आपको वहा से एक App या Link को Copy कर लेना हैं।
- फिर उसे अपने WhatsApp Groups या Contacts के साथ शेयर करना हैं।
- फिर जब कोई आपके Referal Link से उस App को Download या फिर Sign up करेगा तो आपकी कमाई होगी।
9. WhatsApp के ज़रिए URL Shortner से पैसे कमाएं
URL Shortner एक तरह का ऐसा वेबसाइट होता है जो आपके किसी भी URL को छोटा कर देता हैं। फिर आप उस URL की मदद से पैसा कमा पाते हैं। इसके लिए आपको कुछ विश्वशनीय URL Shortner वेबसाइट को ढूंढ़ निकालना हैं। फिर आपको उस वेबसाइट में अपना एक अकाउंट बना लेना हैं। अब आप किसी भी URL को इसके मदद से छोटा कर सकते हैं। अब आपको किसी भी Video, Photo या भी किसी आर्टिकल्स के लिंक को यहां डाल देना है और फिर यहां से आपको इसका Short Link बना लेना हैं।
इसके बाद आप इन सभी URL को अपने WhatsApp Groups और Contacts के साथ शेयर कर सकते हैं। फिर जब कोई आपके Short URL पर उस पोस्ट को देखने के लिए क्लिक करेगा तो उसको थोड़े बहुत Ads दिखाई देंगे, उसके बाद वह main URL पर पहुंच जाएगा।
वोही जो लोगों को Ads दिखाई देता है, इसके बदले आपको वह URL Shortner वेबसाइट पैसे देती हैं। आप यह लिंक जितने ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास भेजोगे आपकी कमाई उतनी ज्यादा से ज्यादा होगी। तो आप भी WhatsApp पर लोगो को यह Link भेजकर अच्छे पैसे कमा सकते हो। URL Shortner के द्वारा भी WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से पैसे कमा सकते हैं।
WhatsApp में URL Shortner से पैसे कमाने का तरीका – Step by Step Guide
- सबसे पहले आपको एक अच्छा URL Shortner को ढूंढ़ निकालना हैं।
- फिर आपको उसमे अपना एक अकाउंट बना लेना हैं।
- अब आपको कोई भी video, Photo या फिर Article के Link को यहां से Short कर लेना हैं।
- इसके बाद उस Link को अपने WhatsApp Groups और Contacts के साथ शेयर कर देना हैं।
- जब कोई आपके Link पर क्लिक करें तो आपको इसके बदले पैसे कमाने का मौका मिलेगा।
- आप इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, जिस से की आपकी कमाई ज्यादा हों।
10. WhatsApp के ज़रिए PPD Network से पैसे कमाएं
अगर आपको PPD Network के बारे में नहीं पता है तो आपको बता दे किसका फुल फॉर्म Pay Per Download होता है। अब आपकों करना यह है की आपको कुछ अच्छे PPD Network साइट्स को ढूंढना है, जो रेटिंग्स में अच्छे हो। फिर आपको यहां अपना एक अकाउंट बना लेना हैं, उसके बाद यहां पर आप किसी भी तरह के फाइल्स को Upload कर सकते हो। चाहें वह कोई Movie, Web Series, App या फिर किसी भी तरह का एक Video Course ही क्यों ना हो।
जब आप इस PPD Network साइट्स पर अपना कोई फाइल्स अपलोड कर देते है उसके बाद आपको एक यूनिक URL दिया जाता है, जिसके मदद से आपका वह File डाउनलोड हो सकता हैं। अब आपको वह Link को अपने दोस्तों के साथ WhatsApp पर शेयर कर देना हैं, इस लिंक को आप WhatsApp Groups में भी ज़रूर से ज़रूर शेयर करें।
फिर जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए Link से इस File को Download करेगा तो आपको इसके बदले में पैसे दिए जायेंगे। आप इसे इस तरह भी समझ सकते है की आपको Per Download के हिसाब से पैसे मिलेंगे और इस से आप अच्छी कमाई कर सकते हो। PPD Network भी WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye का एक विकल्प है।
WhatsApp के ज़रिए PPD Network से पैसे कमाने का तारिक – Step by Step Guide
- सबसे पहले आपको एक PPD Network साइट्स ढूंढ़ निकालना है, जो की भरोसेमंद होना चाहिए।
- उसके बाद आपको उसमे अपना एक अकाउंट बना लेना हैं।
- अब वहा आपको कोई सा भी फाइल Upload करना हैं, जेसे Movie, Video, Photo, Software इत्यादि।
- फिर आपको upload किए गए फाइल का एक लिंक मिलेगा।
- जिसे आपको अपने WhatsApp पर शेयर कर देना हैं।
- आपके Link से जितने ज्यादा लोग उस फ़ाइल को डाउनलोड करेंगे, आपकी कमाई उतनी ज्यादा होगी।
11. WhatsApp के ज़रिए Content Writing से पैसे कमाएं
आपकों बता दे की आप WhatsApp की मदद से Content Writing करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हो। आपकों Content Writing के बारे में नहीं पता तो आपको बता दे की जब हम कोई Blog बनाते है तो हमें उपर आर्टिकल या फिर Content लिखना होता हैं। लेकिन जब कोई काफ़ी Blogger बन जाता है तो उसके पास समय नहीं होता हैं की अपने Blog के लिए Content लिख सकें।
तो आपकों अच्छा Content लिखना आता है तो आप ऐसे Blogger से बात करके उसके लिए Content लिख सकते हो। या फिर आप चाहें तो आपको बहुत सारे WhatsApp Groups मिल जायेंगें जिसमें Content Writing का काम चलता है तो आप ऐसे Groups ज्वाइन कर सकते हो।
फिर वहां आपको Content लिखने के लिए बोला जायेगा, तो आप Content लिख करके उन्हें दे देना हैं। जब उन्हें वह Content अच्छा लगेगा तो आपको इसके बदले पैसे दिए जायेंगें। Content Writing करके भी WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye कर सकते हैं।
WhatsApp से Content Writing करके पैसे कमाने का तरीका – Step by Step Guide
- सबसे पहले आपको Content लिखना आना चाहिए।
- उसके बाद आपको कुछ ब्लॉगर्स से बात करना हैं।
- आप इस काम के लिए ऐसे WhatsApp Groups को भी ज्वॉइन कर सकते हो।
- उसके बाद आप वह से लिखने के लिए Content ले सकते हो।
- अब आपको Content लिखकर दे देना है, और इसके बदले आप उनसे पैसे ले सकते हैं।
12. WhatsApp के ज़रिए Apps Promotion से पैसे कमाएं
आपको पता है की आप WhatsApp पर Apps Promote करके भी पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको बहुत सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिन्होने हाल ही में अपना App Play Store पर publish किया हो। तो उन्हे ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करने वाले की जरूरत होती हैं।
तो आप ऐसे में उनलोगो से बात करके उनके App को Promote करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपको इसके लिए उस App के लिंक को ज्यादा से ज्यादा WhatsApp users तक शेयर करना हैं। साथ ही लोगों को यह भी बोलना है की एक बार App को Download करे। फिर इसके बदले आप पैसे कमा सकते हैं।
आपकों बहुत सारे ऐसे WhatsApp Groups भी मिल जायेंगें, जहां नए नए Apps को Promote करने के लिए पैसे दिए जाते हैं। तो आपको ऐसे Groups को ज्वॉइन कर लेना हैं। Apps Promotion के द्वारा भी WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye में सहूलियत मिल सकती हैं।
WhatsApp के जरिए Apps Promotion से पैसे कमाने का तरीका – Step by Step Guide
- सबसे पहले आपको ऐसा Apps ढूंढना है, जो अपने Apps का प्रमोशन करवाना चाहते हो।
- उसके बाद आप उस App के प्रोमोशन के लिए बात कर सकते हो।
- अब आपको उस App का link अपने WhatsApp पर सभी लोगो के साथ शेयर कर देना हैं।
- फिर आप उस App का प्रमोशन करके अच्छे पैसे कमा सकते हो।
13. WhatsApp के ज़रिए Online Coaching से पैसे कमाएं
अगर आप एक Teacher है और आपको पढ़ाने का शौक हैं तो आप इसको Profession में बदलकर पैसे भी कमा सकते हो। आज लगभग हर लोग को किसी न किसी तरीके से Online पढ़ने की आदत हो चुकी हैं। तो अगर आपको किसी चीज़ के बारे में अच्छे से नॉलेज है तो आप अपना एक WhatsApp Group बनाकर उसमे लोगों को पढ़ा सकते हैं।
शुरू शुरू में आपको सबको बिल्कुल ही फ़्री में पढ़ाना हैं। आपको शुरू में किसी से कोई पैसा नहीं लेना है। फिर धीरे धीरे आपके पास बहुत सारे लोग जमा हो जायेंगे। जब आपसे सीखने वाले लोगों की संख्या ज्यादा हो जाएं तो आप उनलोगो से सिखाने के बदले थोड़े बहुत पैसे चार्ज4भी कर सकते हो। और फिर इस तरीके से आप WhatsApp का इस्तमाल करके Online पढ़ा कर अच्छे पैसे कमा सकते हो। Online Coaching करके भी आप आप WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जान सकते हो।
WhatsApp पर Online Coaching से पैसे कमाने का तरीका – Step by Step Guide
- सबसे पहले आपको पढ़ाना आना चाहिए।
- उसके बाद आपको एक WhatsApp Group बना लेना हैं।
- जिसमे आपको ऐसे ही मेंबर्स जोड़ना है जो आपसे पढ़ना चाहते हैं।
- जब आपके Group ne मे अच्छे खासे लोग आ जाए तो आप पढ़ाना शुरू कर दे।
- आपकों शुरू शुरू में बिल्कुल फ़्री में ही लोगों को पढ़ाना हैं।
- फिर थोड़े दिनों बाद आपको पैसे लेना शुरू कर देना हैं।
- अब आप जितने ज्यादा लोगों को पढ़ाओ, आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते हो।
14. WhatsApp पर Event Blogging से पैसे कमाएं
दोस्तों आपको तो यह Event Blogging के बारे में पता ही होगा, अगर आपको नहीं पता है तो चलिए मैं आपको थोड़ा बता देता हूं। Event Blogging का मतलब होता है जब हम किसी भी Occassion से जुडे हुए Blog बनाते है, जैसे – दिवाली, Holi या फिर किसी अन्य त्योहार से जुड़े Special ब्लॉग बनाते है, उसे ही Event Blogging कहा जाता हैं।
आपकों बता दे की आप Event Blogging से WhatsApp के ज़रिए पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक Event Blog बनाना होगा, उसके बाद ऐसे Event पर लोगों को अपने Blog का आर्टिकल या Content भेज सकते हैं। ऐसे समय पर लोग जम कर ऐसे Content को शेयर करते हैं, फिर आपका Blog वायरल हो सकता हैं और आप आसानी से इस से पैसे कमा सकते हो। Event Blogging के जरिए भी WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye में मदद मिल सकती हैं।
WhatsApp से Event Blogging करके पैसे कमाने का तरीका – Step by Step Guide
- सबसे पहले आपको एक Event Blog बनाना हैं।
- उसके बाद उसपर Event से जुडे हुए Content को डालना हैं।
- उसके बाद उस Content के लिंक को अपने WhatsApp पर शेयर करना हैं।
- जब आपके Link की मदद से आपके Blog पर लोग आएंगे तो आप अच्छे पैसे कमा पाओगे।
- साथ ही आप अलग अलग ग्रुप में ज्वॉइन होकर भी अपने Blog को Promote कर सकते हो।
15. WhatsApp Groups से पैसे कमाएं
WhatsApp Group से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। बस आपके पास अच्छे खासे लोग वाले बहुत सारे Groups होने चाहिए। इसके बाद आप Refer and Earn, Blog, YouTube Video और भी कई सारे चीजों को अपने WhatsApp Groups में शेयर कर सकते हैं।
आप अपने WhatsApp Groups के ज़रिए अपने Products को भी sell कर सकते हैं। आप चाहें तो बहुत सारे Groups में ज्वॉइन भी हो सकते हैं। उसके4बाद आपको कई सारे तरीके मिल जायेंगे, जिसमे WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye में आपको मदद मिल सकती हैं।
WhatsApp Group से पैसे कमाने का तरीका – Step by Step Guide
- सबसे पहले आपको WhatsApp Groups बनाना होगा।
- उसमे बहुत सारे लोगों को जोड़ना होगा, जितने ज्यादा लोग जोड़ेंगे आपको उतना फायदा होगा।
- अब आपको WhatsApp Groups में अपने Product का Link शेयर करना हैं।
- आप उस Groups में अपने Blog का Link और Videos भी शेयर कर सकते हैं।
- अब जितने ज्यादा लोग आपसे जुड़ पाएंगे, आप उतने ही ज्यादा पैसे अपने WhatsApp Groups की मदद से कमा पाओगे।
16. WhatsApp के ज़रिए Apps से पैसे कमाएं
Apps के ज़रिए WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताए तो आपको बहुत सारे Apps मिल जायेंगें, जिसके मदद से पैसे कमाया जा सकता हैं। उसके लिए आपको उसमे Refer and Earn विकल्प मिले या फिर उस App में Videos देखने के पैसे मिले। आप इन सभी Apps का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
वहीं पर इन सभी Apps से पैसे कमाने के लिए आपका साथ WhatsApp भी अच्छे तरीके से से सकता हैं। बस आपको इन सभी Apps के बारे में WhatsApp Groups में शेयर करना होगा। इसके बाद आप बड़ी ही आसानी इसके माध्यम से पैसे कमा पाओगे।
WhatsApp के ज़रिए Apps से पैसे कमाने का तरीका – Step by Step Guide
- सबसे पहले बहुत सारे Groups को बना लेना है या फिर ज्वॉइन कर लेना हैं।
- उसके बाद आप ऐसे Apps को ढूंढ सकते हैं, जिसने पैसे कमाया जा सके।
- उसके बाद आप उनसभी App को अपने WhatsApp Groups में शेयर कर सकते हैं।
- अगर कोई Refer के माध्यम से कमाने वाला ऐप है तो आप उसका लिंक शेयर करना हैं।
- इसके बाद जितने ज्यादा लोग आपसे जुड़ेंगे आपकी कमाई उतनी ज्यादा होने वाली हैं।
WhatsApp Group कैसे बनाएं?
अगर आप भी WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye जानना चाहते हैं तो आपको WhatsApp Groups की जरूरत होगी। अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप बनाना जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है। लेकिन अगर नहीं जानते तो चलिए मैं आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताता हूं जिस के मदद से आप अपना एक व्हाट्सएप ग्रुप बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।
- सबसे पहले आपको WhatsApp App को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर लेना हैं।
- उसके बाद आपको WhatsApp को खोल लेना हैं।
- अब आपको उपर में तीन डॉट दिखाई दे रहा होगा तो आपको उसपर क्लिक कर देना हैं।
- अब वहा आपको New Group का एक विकल्प दिखाईं देगा, तो उसपर क्लिक कर देना हैं।
- अब आप इस Group में जिन लोगों को जोड़ना चाहते है, उनका चयन कर लेना हैं।
- इसके बाद आपको नीचे एक Arrow मिलेगा, उसपर क्लिक करके आगे बढ़ जाना हैं।
- अब यहां आपको अपने Group के लिए एक नाम और DP का चयन कर लेना हैं।
- उसके बस आपका Group पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
WhatsApp Group का Link शेयर कैसे करें?
जब आप अपना एक WhatsApp Group बनाते हो तो आपके फ़ोन में जितने contact saved है आप उनको आसानी से ही जोड़ पाते हो। वही अगर आपको बिना किसी का नम्बर सेव किए उसे अपने Group me जोड़ना है तो उसके लिए जरूरत होती है Group Link की। तो आइए जानते है WhatsApp Group Link कैसे बना सकते हैं।
- सबसे पहले आपको WhatsApp खोल लेना हैं।
- उसके बाद आपको अपने Group का चयन कर लेना हैं।
- अब आपको अपने Group के नाम पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपको नीचे Invite to Group Via Link का विकल्प मिलेगा।
- फिर आपको उसपर क्लिक करके आगे बढ़ जाना हैं।
- इसके बाद आपको वहां बहुत सारे शेयर करने के विकल्प देखने को मिल जायेंगें।
WhatsApp से पैसे कमाने के फ़ायदे
दोस्तो हमने आपको ऊपर बताया की WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye, अब आइए जानते है की अगर आप WhatsApp के मदद से पैसे कमाते हो तो आपको कौन कौन से फायदे हो सकते हैं। हमने आपके लिए WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के फायदों के बारे में बताया हैं।
- आप अपने WhatsApp का उपयोग करते हुए भी पैसे कमा सकते हो।
- WhatsApp से पैसे कमाने के लिए कही जाने की जरुरत नही हैं।
- WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह के टाइमिंग की जरूरत नहीं होती हैं, आप यह काम किसी भी समय कर सकते हो।
- इसके मदद से पैसे कमाने पर आप खुद के ही बॉस होते हो, आपको कोई कुछ बोल नहीं सकता हैं।
- व्हाट्सएप पर आप जो भी पैसे कमाते है वह सीधा आपके खाते में आ जाते हैं।
- WhatsApp से पैसे कमाने के लिए हमें groups की जरुरत होती हैं, धीरे धीरे यह ग्रुप इतना बड़ा बन सकता है की आप और भी तरीकों से पैसे कमा सकते हो।
- इसके द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे की जरूरत नहीं होती हैं।
WhatsApp से पैसे कमाने के लिए ज़रूरी बाते
दोस्तों अगर आप भी WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जान गए हैं और पैसे कमाना चाहते है तो आपको कुछ ज़रूरी बातो का ध्यान रखना होगा।
- Point 1. Strong Network – आप अपने WhatsApp network को ज्यादा से ज्यादा बढाने की कोशिश करें। अगर आपके WhatsApp पर ज्यादा लोग नहीं होंगे तो आप ज्यादा पैसे नहीं कमा पाओगे। इसीलिए जरुरत है आपको अपने WhatsApp पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की। जितने ज्यादा लोग उतने ज्यादा पैसे।
- Point 2. High Quality Content – आपको हमेशा अपने Content पर ध्यान देना हैं। अगर आप अच्छा Content नहीं बनाते हो तो लोग धीरे धीरे आपके Content को नापसंद करने लगेंगे फिर आप चाह कर भी पैसे नहीं कमा पाओगे। इसीलिए आपको पैसे कमाने के लिए पहले सीखना है फिर लोगो को उसके बारे में बताना हैं।
- Point 3. Good Platform – वैसे तो WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन आपको उनमें से एक अच्छे तरीके का चयन करना होगा। आप जो कर सकते है, कोशिश करें की वही करे। अगर आपको किसी चीज में रुचि नहीं है तो आप उस काम को बिल्कुल भी ना करें।
- Point 4. Support – आपके साथ जितने भी लोग जुडे हुए है आप उनसभी का खयाल रखे। अगर उन्हें कोई परेशानी आती है तो उनके समस्या के समाधान की कोशिश करें। जिस से फ़ायदा यह होगा की ऐसे लोग आपके साथ हमेशा जुड़े रहेंगे और आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाओगे।
- Point 5. Practice – आप जो भी लोगों को बताएं उसके बारे में पहले खुद जांच परख ले। इस से आपको यह फ़ायदा होगा की आप सारे कामों में अनुभवी हो जायेगी, फिर आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
FAQs – WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं?
WhatsApp से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीक़े हैं। जेसे Blog, YouTube Video, Refer and Earn, PPD Network के ज़रिए आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं।
WhatsApp से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं?
अगर आप सही से मेहनत करते है और एक अच्छा प्लेटफॉर्म चुनते है तो आप आसानी से ₹15000 से ₹20000 कमा सकते हैं।
WhatsApp Group क्या हैं?
WhatsApp Group एक फीचर है, जिसमें आप बहुत सारे लोगों को एक साथ जोड़ सकते हो। इसमें जो भी होगा वह सभी उस से रूबरू हो सकते हैं।
व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा कर पैसे कैसे कमाएं?
आप अपना कोई सा भी लिंक जेसे Affiliate Link या Refer and Earn का लिंक अपने स्टेटस मे लगा सकते हैं। फिर वहां से जो भी लोग उस लिंक के साथ जायेंगे आप पैसे कमा पाओगे।
निष्कर्ष – WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
तो दोस्तों हमने आपकों बताया की WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye. यहां हमने आपको 15 से भी ज्यादा तरीकों के बारे में बताया, जिसके मदद से आप WhatsApp के ज़रिए पैसे कमा सकते हो। अगर आप एक Blogger हो या फिर आपका एक YouTube channel हैं तो WhatsApp के मदद से पैसे कमाना बिल्कुल आसान हो जाता हैं। WhatsApp पर आप Refer and Earn, App Promotion और PPD Network के इस्तमाल से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
WhatsApp का इस्तेमाल हर कोई करता है, लेकिन इसका इस्तेमाल लोग पैसे कमाने के लिए बहुत ही कम करते है तो आप ऐसे में WhatsApp का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हो।
मेरा नाम Rajan Sharma है। मैं Darbhanga, Bihar से हूँ। मैं एक Blogger और YouTuber हूँ, मुझे लोगो को Technology के बारे में बताना बहुत अच्छा लगता हैं। बस यही वजह है की मैंने यह Blog बनाया हैं। आपको हमारी दी हुई जानकारी कैसी लगती है जरूर बतायेगा।