WhatsApp New Features : WhatsApp एक Meta Owned Instant Messaging Platform हैं। इसपर लोग एक दूसरे से बात करते है। चाहे वह Video Calling के जरिए हो या Audio Calling या फिर Chat करके। क्या आप भी WhatsApp का इस्तेमाल सालों से करते आ रहे हैं। और हमेशा WhatsApp के नए features की तलाश में रहते हैं।

तो आज मैं आपको इस Article में ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे बताने जा सारा हूं। जिसको WhatsApp ने हाल ही में लॉन्च किया हैं। यह सारे (WhatsApp New Features) फीचर्स को जानने के बाद आपका WhatsApp पर लोगो के साथ interactions और भी मजेदार होने वाला हैं।
WhatsApp हमेशा अपने यूजर्स के लिए WhatsApp New Features लॉन्च करता रहता हैं। कंपनी हमेशा चाहती है की लोगों को WhatsApp पर हमेशा नया और बढ़िया Enhanced User Experience मिलते रहे।
कंपनी के द्वारा लॉन्च की जाने वाली फीचर्स लोगो को WhatsApp पर बने रहने के मजबूर कर देती हैं। क्योंकि इसके फीचर्स हमेशा बहुत लुभावने होते हैं।
तो आइए जानते है वह कौन से (WhatsApp New Features) फीचर्स है जिनको कंपनी ने हाल में ही लॉन्च किया हैं।
Chat With Yourself

इस से पहले तो आप हमेशा अगर किसी चीज को save करना हो या घर से कुछ सामान लेने को बोला हो तो आप WhatsApp में ही किसी को send कर देते थे। लेकिन अब आपको बता दूं अब ऐसा कोई messages किसी को भेजने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि WhatsApp ने आपके लिए Chat With Yourself का (WhatsApp New Features) feature लॉन्च कर दिया हैं।
अब जब आपको कोई कुछ Note करने के लिए बोले तो WhatsApp खोल कर उसमे अपना WhatsApp Number Search कर लेना। उसके बाद वहां आपको अपना DP लगा हुआ एक Chat दिखेगा। जहां लिखा होगा Message Yourself, बस आपको उसपर Click कर देना हैं। उसके बाद Note करते रहिए, जो भी आपको Note करना हैं। इस से आपको फायदा यह भी होगा की आपका Note किया हुआ टास्क किसी को Show भी नहीं होगा। यह सिर्फ आपको को ही visible होगा।
WhatsApp Polls

आपने Polls के बारे में इस से पहले तो जरूर ही सुना होगा। आपने न जाने कितने Polls में भाग भी लिया होगा। आपने कितने सारे Polls बनाए भी होंगे। यह Features पहले सिर्फ Facebook, Twitter जैसे Social Media में ही था। लेकिन WhatsApp ने अपने यूजर्स का ध्यान रखते हुए यह (WhatsApp New Features) फीचर लॉन्च कर दिया हैं।
अब आप Polls का इस्तेमाल WhatsApp पर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी WhatsApp Group में जाना है और वहां Attach वाले icon पर क्लिक कर देना हैं। उसके बाद उसमे Polls वाला Section दिख जायेगा। उसपर Click कर देना हैं। Click करते ही आपके Create Poll वाला interface खुल जायेगा। जहां आपको अपना Question और उसके Options को डाल देना हैं और शेयर कर देना हैं। अब उस Group के सारे मेंबर्स आसानी से उस Poll में भाग ले सकते हैं।
Quick Reactions

इस से पहले आपने Story पर (वह चाहे Instagram और Facebook पर हो) Emoji से Reaction तो जरूर ही दिया होगा। बस ऐसे ही अब आप Instagram और Facebook की तरह WhatsApp पर भी अब Emoji से Reaction दे सकते हो। इसके लिए आप जब भी आप WhatsApp पर Story वाला Section खोलेंगे, तो आपको वहां एक Reply का option दिखेगा। उसपर आपको Click कर देना हैं। फिर वाला आपको कई सारे Emoji दिखेंगे, आप जो भी Emoji चाहे उसपर Click करके जो भी Reaction देना चाहे दे सकते हैं।
आप Reaction का इस्तेमाल किसी के भेजे हुए message पर भी कर सकते हैं। जब आप Message पर Click करेंगे तो आपको वहा Emoji दिखेगा, उसपर Click करके आप उस Message पर भी Reaction दे सकते हैं।
Call Links

WhatsApp Call और भी बेहतर और अच्छा बनाने के लिए Instant Messaging App ने Call Links feature (WhatsApp New Features) को WhatsApp users के लिए लॉन्च किया हैं। जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल रहा होगा की WhatsApp के Call Links feature के जरिए आप Video या फिर Audio Calls का एक लिंक Generate कर सकते हैं।
उस लिंक को आप किसी को भी भेज सकते है, चाहे वह WhatsApp पर हो या किसी भी Messanging App पर। लेकिन जब कोई उस लिंक के जरिए उस Call को join करना चाहेगा तो उसके पास WhatsApp installed होना चाहिए। फिर वह बहुत ही आसानी से उस Call को join कर सकता हैं। यह feature बिल्कुल Zoom और Google Meet की तरह काम करता हैं।
Link generate करने के लिए आपको WhatsApp open करके Call वाले section में जाना हैं। वहा आपको Create Call Link का एक ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर Click करके Call Type में Audio या Video सेलेक्ट कर लेना हैं। उसके बाद उस लिंक को आप WhatsApp या किसी और भी Platform पर share कर सकते हैं।
Group Audio Calls : Multing People, Adding Participant

अभी के आए हाल के Update में WhatsApp ने (feature called) Mute Participants का option जोड़ा था। जिसकी मदद आप Group Calls मे किसी को Mute कर सकते हैं। इस से यह फायदा होगा की अगर कोई उस कॉल में ज्वॉइन है और वह कोई काम कर रहा है। तो उसके Background noise के वजह से वह Call Disturb हो रहा था। तो अब आप उस WhatsApp user को mute कर सकते हैं। अगर वह फिर Unmute होना चाहे तो नीचे Unmute पर क्लिक करके फिर से call join कर सकते हैं।
इसके बाद WhatsApp ने Add More Participants (WhatsApp New Features) का ऑप्शन जोड़ा हैं। जिसकी मदद से आप On going video Call या Audio Calls पर किसी भी Participatnts को जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको उस कॉल को काटने की जरूरत नहीं होगी।
Chat Filters

आप WhatsApp अपने डेस्कटॉप पर WhatsApp Web के जरिए इस्तेमाल करते हो या अपने Smartphone में। अगर आप भी कभी कभी किसी के Messages को बिना Read किए ही छोड़ देते हो। और आपके WhatsApp में ऐसे बहुत सारे मैसेज जमा हो जाते हैं। तो WhatsApp ने एक ऐसा WhatsApp New Features लॉन्च किया है
जिसकी मदद से अब आप Read और Unread messages को Filter करके देख सकते हो। इस से आपको Unread messages ढूंढने में काफी आसानी होगी। इसके लिए आप Scroll करके ढूंढने की जरूरत बिल्कुल नहीं पड़ने वाली हैं।
इसके लिए आप अपने Chat वाले सेक्शन में ऊपर की तरफ एक 3 लाइन दिखेगा, उसपर Click कर देना हैं। आप जैसेही उसपर Click करोगे। आपके सामने Unread messages की लिस्ट खुल जायेगी। जहां से आप आसानी से Importance के अनुसार Reply कर सकते हो।
Delete Messages by Admin

आप भी अगर एक WhatsApp Group के एडमिन होंगे, तो आपको पता होगा की WhatsApp Group चलाना कितना मुश्किल का काम हैं। क्योंकि अगर उस Group में जितने Members होंगे, आपको उन सब के बारे में नहीं पता होगा की कब क्या भेज देंगे ग्रुप में। तो इसको आसान बनाने के लिए WhatsApp ने Group Chats के एडमिन के उस ग्रुप में भेजे गए messages को delete करने का (WhatsApp New Features) access दे दिया हैं।
इसका मतलब अगर आपको ग्रुप में कोई मेंबर Spam Messages भेज रहा है तो आप उन सारे मैसेज को Delete for everyone कर सकते हैं। जिस से की वह मैसेज Group से ही हट जायेगा। वह किसी भी मेंबर्स को दिखाई नही देगा। पहले ऐसा बिलकुल भी नहीं होता था।
इसके लिए आपको उस मैसेज पर long press करके Delete for everyone कर देना हैं।
Add up to 1024 members in a Group

अगर आप एक Group का इस्तेमाल करते होंगे तो आपको पता होगा की एक WhatsApp Group के अंदर सिर्फ और सिर्फ 256 group members ही जोड़े जा सकते थे। अगर आपको एक ज्यादा मेंबर्स वाला ग्रुप बनाना होता तो आपको किसी और Messanging App का सहारा लेना होता था।
जैसे Telegram सब पर आप कितने ही मेंबर्स को एक साथ एक ग्रुप में जोड़ सकते हैं। बस इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Users के लिए Group में जुड़ने वाली मेंबर्स की संख्या को बढ़ाकर 1024 कर दिया हैं।
अब आप किसी भी ग्रुप में बड़ी ही आसानी से 1024 मेंबर्स को एक साथ जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको किसी और ऐप की सहायता नहीं लेनी होगी। बस आपको ग्रुप create कर लेना है और उसमे मेंबर्स को जोड़ते जाना हैं।
Avatars on WhatsApp

आप हमेशा अपनी DP में अलग अलग तरह फोटोज लगाते आ रहे होंगे। कभी अपना तो कभी किसी और ही चीज का। लेकिन WhatsApp ने अपने Users के लिए एक WhatsApp New Features लॉन्च किया है जिसकी मदद आप अपने DP में अपने जैसा एक अवतार बनाकर लगा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने WhatsApp के प्रोफाइल section में जाना हैं। वहा आपको Avatars का एक option दिखेगा, वहां आपको Click करके Create Your Avatar पर Click कर देना हैं।
Click करते ही आपके सामने एक interface खुल जायेगा, वहां से आपको Hair colour, Hair Style, Face Style सबको select करके एक अवतार बना लेना हैं। अब इसे आप अपने DP में आसानी से लगा सकते हैं। तो है न कितना मजेदार फीचर तो जाकर अभी बनाए अपना नया अवतार।
Read also : Infinix Zero Ultra 5G 200MP Camera और 180W Charger के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत
Read also : How to Earn Money from Instagram? Instagram se paise kaise kamaye ? 2023
FAQs
WhatsApp का नया फीचर्स कौन सा हैं?
इसके बहुत सारे नए features लॉन्च हुए जिसमे In chat polls, Larger Group, 32 person video calling इत्यादि हैं।
व्हाट्सएप भारत में कब लॉन्च हुआ था?
WhatsApp को फरवरी 2009 में Yahoo के दो लोगो ने मिलकर बनाया था।
WhatsApp कितने देशों में चलता हैं?
यह करीब 180 देशों में चलता है, जहां के 2 अरब से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं।
Summary
तो दोस्तों मैं इस Article में WhatsApp के द्वारा लॉन्च किए गए कुछ नए (WhatsApp New Features) features के बारे में बताया हैं। अगर आपको यह पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। जिस से की आपके दोस्तों को भी इस नए features के बारे में पता चल सके।