WhatsApp New And Unique Features Launched in 2022

Author : Rajan Sharma

Chat With Yourself - अब आपको किसी फोटो, messages को स्टोर करके रखने के लिए किसी और को भेजने की जरूरत नहीं हैं। अब आप अपने खुद के नंबर पर यह सब भेज सकते हैं।

Author : Rajan Sharma

WhatsApp Polls - अब आप ट्विटर और फेसबुक की तरह WhatsApp पर भी Polls create करके इसका आनंद ले सकते हैं। इसका इस्तेमाल करके लोगो से राय भी ले सकते हैं।  

Author : Rajan Sharma

Quick Reactions - अब Instagram और Facebook की तरह आप Stories पर Emoji के द्वारा Reaction दे सकते हैं। यह Reaction message पर भी हो सकता हैं।  

Author : Rajan Sharma

Call Links - अब आपको Zoom वाली कॉल meetings यहां भी कर सकते हैं। बस आपको एक Call Links create कर लेना है और सबको भेज कर एक time बता देना हैं।  

Author : Rajan Sharma

Group Audio Calls - अब आप किसी Group में सीधा कॉल कर सकते हो। कॉल के बीच में ही आप कॉल कॉल में किसी को जोड़ भी सकते है, और उस कॉल में से किसी को हटा भी सकते हैं।  

Author : Rajan Sharma

Chat Filters - अगर किसी messages को read नहीं किया है तो इसके लिए scroll करके नीचे जाने की जरूरत नहीं हैं। आप Chat Filters पर क्लिक करके UnRead को देख सकते हैं।

Author : Rajan Sharma

Delete Message by Admin - पहले किसी Grouo में जो messages भेजता था वोही delete कर सकता था, लेकिन अब Group का Admin किसी भी messages को delete कर सकता हैं।

Author : Rajan Sharma

512 Members in Group - अब आप अपने WhatsApp Group में 512 members को बड़ी ही आसानी से जोड़ सकते हो। पहले Members की अधिकतम संख्या 256 ही थी।  

Author : Rajan Sharma

Avatars - अगर आपको अपने Profile में DP लगाने का दिल नहीं है तो कोई बात नही। अब आप किसी भी प्रकार का Avtaar बनाकर उसे अपने Profile के DP में लगा सकते हैं। 

Author : Rajan Sharma