WhatsApp पर ये Settings करने से Online दिखने से बचे।
Author : Rajan Sharma
क्या आप भी अपने WhatsApp में अपने Online स्टेटस को छुपाना चाहते हैं। Online स्टेटस hide करना बिल्कुल आसान हैं।
आपके इसके लिए कुछ Steps को follow करना होगा। यह सारे फीचर्स Meta Owned WhatsApp के द्वारा दी जाती हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले, अपने मोबाइल में WhatsApp App को ओपन कर लेना हैं।
उसके बाद आपको WhatsApp के settings में जाना होगा।
यहां आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, जहां से आपको एक Privacy वाला ऑप्शन मिलेगा, उसपर Click कर देना हैं।
अब यहां आपको सबसे ऊपर एक और ऑप्शन दिखाई देगा, जो Last Seen & Online होगा। आपको उसपर Click कर देना हैं।
उसके बाद यहां आपको कई सारे ऑप्शंस दिखाई देंगे। जिसमे से आपको सबसे नीचे Who Can See When I'm Online वाला एक विकल्प दिखाई देगा।
इसमें आपको Same as Last Seen का चयन कर लेना हैं, उसके बाद आपका Online आना किसी को नही दिखाई नहीं देगा।