Samsung Galaxy A23 5G Features And Price 

Author : Rajan Sharma

इस smartphone में आपको PLS LCD Display मिलने वाला हैं, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तो वहीं इसके Display का रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल होगा।  

इस स्मार्टफोन को Samsung ने 5 अलग अलग Storage Varient में लॉन्च करने का प्लान बनाया हैं।  

जिसमे 4GB+64GB, 6GB+64GB, 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB शामिल होगा।  

इसमें आपको पीछे की साइड चार कैमरा का सेटअप मिलने वाला है, जिसमे 50MP+5MP+2MP+2MP दिया गया हैं।  

सेल्फी के लिए इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 8MP+8MP होगा।  

5000mAh दमदार बैटरी वाले इस फोन में आपको एक 25W Fast Charging Support भी देखने को मिलेगा।  

यह स्मार्टफोन आपको ₹23,999 के शुरुवाती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। 

Quora Se Paise Kaise Kamaye  – Quora से पैसें कमाने के 6 तरीक़े।Click on Learn more