OnePlus Nord CE 3 Features and Price

इसके processor की बात करे तो इसमें Snapdragon 695 SoC दिया गया है, जो OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में भी इस्तेमाल किया गया था।

Display की बात करे तो इसमें 6.7 inch Full HD+ Display दिया गया है, जिसका Refresh Rate 120 Hz होने की संभावना हैं।

Nord CE 3 में एक 5000mAh की एक दमदार बैटरी दी गई है, जिसके चार्जिंग के लिए 67W का एक fast charging वाला adapter भी दिया जाएगा।

इसमें Triple Camera Setup दिया गया है, जिसमे एक 108MP Primary Camera,  2MP Depth Camera और 2MP Micro Sensor दिया गया हैं।

इस स्मार्टफ़ोन के Front Camera की बात करे तो इसमें एक 16MP Front Camera दिया गया हैं।

यह दो storage option में मिलने वाला है, जिसमे एक 8GB RAM के साथ 128GB Internal Storage और दूसरा 12GB RAM के साथ 256GB Internal Storage होने वाला हैं।

इसका क़ीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद किया जा रहा है की इसकी क़ीमत 24,999 रुपये होने वाला हैं।