Blogger Par Free Blog Kaise Banaye : Step by Step Guide
Author : Rajan Sharma
Blogger पर Blog बनाने के लिए आपको एक Gmail account की जरूरत होगी।
उसके बाद आप Blogger के official website पर जाए।
अब आपको सामने दिख रहे Create Your Blog पर क्लिक कर देना हैं।
अब आपको अपने ब्लॉग के लिए एक नाम को चयन कर लेना हैं।
इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के web address के लिए एक URL को चुनना होगा।
फिर आपको अपने Blog के लिए एक Display name को चुन लेना हैं।
अब आपके सामने Blogger का Dashboard खुल जायेगा।
यहां पर आपको Article लिखने के लिए New Post पर क्लिक करना हैं।
फिर आपके सामने यह new tab खुल जायेगा, जहां से आप अपने ब्लॉग के लिए Article लिख सकते हैं।
Blogger पर ब्लॉग कैसे बनाए के बारे में विस्तार से जानने के लिए Learn more पर Click करे।