240W Charger and 50MP Primary Camera in Realme GT Neo 5, Features and Price and many more about this phone

Author : Rajan Sharma

Realme का एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला हैं। जिसका नाम Realme GT Neo 5 होने वाला हैं। तो आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में।  

इस smartphone में आपको 50MP Sony IMX890 Camera मिलने वाला है, जो OIS सपोर्ट के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। यह कैमरा सेंसर 25mm lens से लैस होगा।  

इस smartphone में आपको 6.7 inch का Display देखने को मिल सकता है, जिसका resolution 2772X1240 pixel ka होगा। Display का Refresh rate 144Hz होगा।  

यह स्मार्टफोन आपको दो अलग अलग Storage वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जिसमे एक में 5000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी तो वही दूसरे में 4600mAh की बैटरी दी जाएगी।  

इस फोन के अगर processor की बात करे तो इसमें आपको स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर देखने को मिल सकता हैं, इसका कंपनी के द्वारा अभी तक खुलासा नहीं किया गया हैं।  

वही एक टिप्स्टर के द्वारा खुलासा किए जाने के बाद चर्चा बनी हुई है की कंपनी अपने नए फोन Realme GT Neo 5 में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 का सपोर्ट देने वाला हैं।  

कंपनी ने अभी तक इस smartphone के launching को लेकर किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया है, वही न ही कंपनी ने इसके Price को लेकर अभी तक कोई चर्चा किया है।