Utility Software in Hindi : तो दोस्तों आपको हमने इस से पहले बताया था की सॉफ्टवेयर क्या होता हैं? सॉफ्टवेयर के कितने प्रकार होते हैं? जिसमें Utility Software, System Software और Application Software शामिल हैं।
तो आज इस पोस्ट में जानने वाले है की Utility Software Kya Hai. Utility Software in Hindi और साथ ही Types of Utility Software के बारे में भी जानकारियां प्राप्त करने वाले हैं।
जो लोग भी कंप्यूटर का इस्तेमाल करते आ रहे होंगे उन्हें Utility Software के बारे थोड़ा बहुत जरूर ही पता होगा, लेकिन अगर आपको इसके बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है। तो कोई बात नहीं।
Utility Software का कंप्यूटर में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। यह कंप्यूटर के परफॉर्मेंस को तो बनाएं ही रखता है साथ ही इसके और भी बहुत प्रकार के काम होते हैं। इसके मदद से ही कोई भी यूजर कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत ही आसनी से कर पाता हैं।
जब हम कोई कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदते है तो कुछ Utility Software in Hindi तो पहले से ही इसमें दिए होते है तो कुछ सॉफ्टवेयर को हम अपने जरुरत के हिसाब से अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करते हैं। जिस से की हम कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत ही सुचारू रूप से कर पाते हैं।
बस इस पोस्ट में हम आपको बस यही बताने वाले है की Utility Software का इस्तेमाल कैसे किया जाता हैं। साथ ही इसके बारे में पूर्ण जानकारी आपके साथ सांझा करने वाले हैं।
उम्मीद है की आपके Utility Software से जुडे सारे सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से दे पाऊंगा। तो चलिए चलते है अपने पोस्ट की तरफ़।
Utility Software क्या हैं? – Utility Software in Hindi
Utility Software का इस्तेमाल कंप्यूटर में किसी भी काम को Analyze, Optimize, Configure और Maintain करने के लिए उपयोग में लाया जाता हैं। Utility Software को सिर्फ़ Utility या फिर Service Program के नाम से भी जाना जाता हैं।
कंप्यूटर में बहुत सारे कामों को करने के लिए Utility Software की जरुरत होती हैं। चाहें वह किसी भी फाइलों का प्रबंधन करना हो, चाहे कंप्यूटर में किसी भी प्रकार की सुरक्षा बनाएं रखना हो। किसी भी प्रकार के बैकअप लेने के लिए भी Utility Software की जरुरत होती हैं।
जब हम अपने लिए एक Desktop या Laptop खरीदते है तो कई सारे Utility Software, OS यानी Operating System के साथ ही आते है तो वही कुछ Utility Software हमे इंस्टॉल करना होता हैं।
Utility Software के मदद से ही किसी भी Computer System और System Software के बीच परफॉर्मेंस बना हुआ रहता हैं। Utility Software ही है जिसका सबसे ज्यादा फ़ायदा किसी भी यूजर्स को मिलता हैं।
Utility Software in Hindi के मदद से किसी भी कंप्यूटर को बहुत अच्छे से चलाया जा सकता हैं। इसके मदद से कंप्यूटर की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी हो जाती हैं।
Utility Software के उदाहरण – Example of Utility Software
- CCleaner
- iolo
- iObit Advance SystemCare
- LSoft Active Partition Manager
- MiniTool Partition Manager
- WinZip
- PeaZip
- WinRAR
- SharePoint
- OnlyOffice
- Avast Antivirus
- Norton Antivirus
- Bitdefender
- Carbonite
- EaseUS
Utility Software के प्रकार – Types of Utility Software
बात करें Utility Software के प्रकार की तो वह कई प्रकार के होते हैं। लेकिन आज हम आपको Types of Utility Software के कुछ ऐसे प्रकार के बारे में बता रहा हु जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इसका इस्तेमाल हमारे रोजाना के कंप्यूटर का उपयोग करने में किया जाता हैं। वह पांच प्रकार निम्न हैं –
- File Management Program – फाइल मैनेजमेंट प्रोग्राम
- Disk Manager And Disk Cleaner – डिस्क मैनेजर और डिस्क क्लीनर
- Backup And Recovery Tool – बैकअप और रिकवरी टूल
- Security Program – सिक्युरिटी प्रोग्राम
- File Compression Program – फाइल कंप्रेशन प्रोग्राम
ये सारे Utility Software in Hindi के प्रकार हैं। अब आइए आपको एक एक करके इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
1 – File Management Program
जब हम कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो उसमे एक Memory होता हैं। जिसमें बहुत सारे तरह के डाटा को स्टोर करके रखा जाता हैं। जिसके मदद से ही हम कंप्यूटर में किसी भी काम को कर पाते हैं।
बस जब हम कोई काम करते है तो उस स्टोर किए गए फाइल्स को मैनेज करने का काम File Management Program का ही होता हैं।
इसी Program की मदद से कंप्यूटर में किसी भी प्रकार का काम किया जाता है जैसे किसी भी फाइल को सेव करना हो या किसी फाइल को डीलीट करना हो। या फिर किसी भी फाईल्स को एडिट करके Rename करना या फिर फाइल को copy या cut करके उस फाइल के लोकेशन में बदलाव करना हो।
File Management Program के द्वारा ही यूजर्स को File Hierarchy Access करने का Permission मिलता हैं। जिसके बाद कंप्यूटर का इस्तेमाल करते समय हम किसी फाइल को Access करके उस फाइल पर अपना काम बड़ी ही आसानी से कर पाते हैं।
2 – Disk Management And Disk Cleaner Program
जब हम कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो हमे चहिए होता है की हमारा कंप्यूटर बहुत ही Smoothly काम करें। जब भी हम अपने कामों के लिए कंप्यूटर का इस्तमाल करते है चाहे वह कोई फाइल्स बनाना हो या फिर उसे डीलीट करना हो। या फिर किसी भी तरह के नए प्रोग्राम को इंस्टॉल करना हो।
उसके बाद कंप्यूटर में बहुत सारा फाइल्स बन जाता हैं। जिसका हमारे कंप्यूटर के लिए किसी भी तरह का उपयोग नहीं होता हैं। तो ऐसे में हमारा कंप्यूटर धीरे धीरे धीमा चलने लगता हैं। हमे अपने कंप्यूटर में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
तो बस ऐसी ही Unused Data को हटाने के लिए हमे जरुरत पड़ती है Disk Cleaner Program की। इसकी मदद से हम बड़ी ही आसानी से अपने कंप्यूटर से किसी भी प्रकार के Unused Data को हटा सकते हैं। जिसके बाद हमारा कंप्यूटर बहुत ही Smoothly काम करने लगता हैं।
साथ ही कभी कभी ऐसा भी होता है की हमारे कंप्यूटर में कई जगह एक ही फाइल बार बार aa जाते हैं। हमे जरुरत बस एक फाइल की ही होती हैं, लेकिन हम हर जगह उसे इतनी आसानी से नहीं ढूंढ सकते हैं। तो यह काम आसान बनाता है Disk Management Program, जो हमें बताता है की सामान फाइल कितने जगह पर हैं। फिर हम उस फ़ाइल को डिलीट कर सकते हैं।
Disk Partition और Defragmenters जैसे सॉफ्टवेयर Disk Management Program या फिर Disk Cleaner के बहुत ही अच्छे उदाहरण हैं।
3 – File Compression Program
आप इसके नाम से ही थोड़ा बहुत समझ गए होंगे की इस प्रकार के Program किसी भी फ़ाइल के साइज को कम करता हैं। जिस से की हमे अपने कंप्यूटर में स्टोरेज की बचत होती हैं और हम बहुत सारे फाइल्स को थोड़े जगह में ही स्टोर कर पाते हैं।
इसका काम कंप्यूटर में किसी भी फाइल्स के साइज को कम करना होता हैं। साथ ही यह उस फ़ाइल को कई तरह का सुरक्षा भी प्रदान करता हैं। इसके मदद से किसी भी फाइल्स को Compress किया जा सकता हैं, जिसके बाद हमें उस फाइल को रखने के लिए बहुत ही कम Disk Space की जरूरत होती हैं।
File Compression Program के तहत बहुत सारे Utility Software आते हैं, जिसमे से कुछ मुख्य है – WinZip, WinRAR, 7Zip.
4 – Security Program
जब हम कंप्यूटर का उपयोग करते है तो आपको पता ही होगा उसमे हमे कई तरह viruses या फिर Hacking का खतरा बना रहता हैं। यह हमारे कंप्यूटर के लिए बहुत ही हानिकारक माना जाता हैं। इसके वजह से कभी कभी हमारा सारा कंप्यूटर इतना धीमा हो जाता है की हम इसका इस्तेमाल भी नही कर पाते हैं।
साथ ही हमारे कंप्यूटर से इंटरनेट के माध्यम से Data चोरी का भी खतरा बना हुआ रहता हैं। बस इसी सबको सही तरह से चलाने के लिए हमें Security Program के सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती हैं।
यह हमारे कंप्यूटर को कई के Viruses या फिर Malware से बचाता हैं। साथ ही यह हमारे कंप्यूटर से किसी भी प्रकार के डाटा को भी सुरक्षा प्रदान करता हैं। कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के लिए हमे यह Security Program Software की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती हैं।
इसीलिए हम बोलते है की अपने कंप्यूटर में Antivirus का उपयोग जरूर से जरूर करें। Firewall और Antivirus Security Program के तहत Utility Software के उदाहरण हैं।
5 – Backup And Recovery Tool
आपने कई बार देखा होगा या आपके साथ यह हुआ भी होगा की हमारे कंप्यूटर से गलती से कोई Data डीलीट हो जाता हैं। जिसकी हमें बहुत ही जरुरत होती हैं, हो सकता है इसके वजह से हमें नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता हैं। तो ऐसे में हमे जरुरत पड़ती हैं Backup And Recovery Tool की।
इसके मदद से बड़ी ही आसानी से किसी भी फाइल्स को जो डीलीट हो गया हो उसे वापस ला सकते हैं। आपने इस से पहले Backup का नाम जरूर ही सुना होगा, इसका यही काम होता है पुराने फाइल्स को फिर से वापस लाना। इसीलिए हमें अपने कंप्यूटर में किसी भी फाइल्स को सुरक्षित रखने के लिए Recovery Tool की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती हैं।
कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो आपको बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे जिसके मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने डाटा का Backup बना सकते हो। जिस से की आपको अपने Data के लिए किसी भी प्रकार के समस्या का सामना न करना पड़े।
जब हम कोई डाटा को डिलीट करते है तो वह Recycle Bin में जाता है फिर अगर हम वहाँ से भी उस Data को डिलीट कर देते है तो वह हमारे कंप्यूटर से डिलीट हो जाता हैं। फिर हम ऐसे रिकवरी सॉफ्टवेर की मदद से उस डेटा को बड़ी ही आसानी से वापस ला सकते हैं।
Utility Software का फ़ायदा – Advantage of Utility Software
Utility Software के बहुत सारे फ़ायदे है तो आइये बताते है इसके बारे में –
- Utility Software के द्वारा किसी भी फ़ाइल्स को access किया जा सकता हैं।
- इसके द्वारा हम अपने कंप्यूटर को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।
- इस सॉफ्टवेर के द्वारा हम अपने कंप्यूटर में बने फ़ाइल्स को compress करके छोटा बना सकते हैं।
- Utility Software के द्वारा कंप्यूटर के मेमोरी को मैनेज किया जा सकता हैं। जिसके बाद हमारे कंप्यूटर की परफॉरमेंस बढ़ती हैं।
- Utility Software की मदद से हम आसानी से अपने किसी भी डेटा का backup ले सकते हैं।
- Utility Software की मदद से कंप्यूटर में भड़े Unused फ़ाइल्स को बड़ी ही आसानी से Clean किया जा सकता हैं।
FAQs (Utility Software in Hindi, Types of Utility Software)
यूटिलिटी सॉफ़्टवेयर क्या है?
यूटिलिटी सॉफ़्टवेयर के मदद से हम अपने कंप्यूटर में किसी भी काम को आसानी से कर पाते हैं।
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं?
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर वैसे तो कई प्रकार के होते हैं। लेकिन उसमे से कुछ मुख्य 5 हैं।
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के उदाहरण कौन कौन से है?
- CCleaner
- iolo
- iObit Advance SystemCare
- LSoft Active Partition Manager
- MiniTool Partition Manager
- WinZip
- PeaZip
- WinRAR
- SharePoint
- OnlyOffice
- Avast Antivirus
- Norton Antivirus
- Bitdefender
- Carbonite
- EaseUS
निष्कर्ष (Utility Software in Hindi, Types of Utility Software)
तो आज हमने आपको बताया कि Utility Software Kya Hai, Utility Software in Hindi, Types of Utility Software. हम उम्मीद करते है की आपको हमारे इस पोस्ट के माध्यम से Utility Software से जुड़े सारे सवालो के जबाब ज़रूर ही मिल गये होंगे।
अगर आपके मन में aur भी कोई सवाल है तो आप हेम comment के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमारे इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर करे।
Pingback: बिज़नेस लोन क्या है? - Business Loan Kaise Le - IndTechy