TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों क्या आप भी कोई ऐसा तरीका ढूंढ रहे हैं जिसकी मदद से घर बैठे बैठे पैसे कमाया जा सके। तो मैं आपको बता दूं कि ऐसे तो बहुत सारे तरीके हैं जो आपको घर बैठे पैसे कमाने का मौका देती है। उसी में से एक तरीका यह भी है कि TaskBucks App से पैसे कमाया जा सकता हैं।
हम यहां हमेशा आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने वाले Apps के बारे में बताते ही रहते हैं, उसी में आज हम आपको TaskBucks के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं। हम आपको कुछ ऐसे तरीक़े भी बताएंगे जिसके मदद से आप TaskBucks App से घर बैठें बैठे पैसे कमा सकते हैं। यहां कमाएं गए पैसे को निकालना भी बहुत आसान है, इसे आप तुरंत ही अपने Paytm Wallet में ले सकते हो।
चुकीं TaskBucks App के बारे में हमने जाना की यह एक Paytm Cash कमाने वाला ऐप हैं और यह काफी भरोसेमंद भी हैं। इसका उपयोग लाखों करोड़ों लोगों के द्वारा एक अच्छी कमाई करने के लिए किया जाता हैं। साथ ही TaskBucks की मदद से कुछ लोग आज ₹1000 से अधिक रोज़ाना के कमा रहे हैं।
इसीलिए हम आपको आज यही बताने वाले है की TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye, साथ कौन कौन से तरीक़े है जिसके मदद से अच्छे पैसे कमाया जा सकता हैं। TaskBucks को अपने मोबाइल में डाउनलोड कैसे करना है इसके बारे में भी जानेंगे। हमको आपको TaskBucks App से जुड़ी सारी जानकारियां को आपके साथ सांझा करने वाले हैं। जिसमे TaskBucks App से पैसे कैसे निकालें, TaskBucks App से पैसे कैसे कमाएं, TaskBucks App डाउनलोड कैसे करें? इन सभी चीजों के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
TaskBucks App Review/Overview
App Name | TaskBucks |
App Category | Mobile Recharge and Earnings App |
App Size | 29 MB |
Launch Date | 20 Aug 2014 |
Total Downloads | 10 M+ |
Download Link | Download Link |
Ratings | 4.0 |
App Review | 900 K+ |
पैसे कमाने के तरीक़े | 4 तरीक़े |
Daily Income | ₹300 to ₹500 |
तो दोस्त TaskBucks App से पैसे कैसे कमाए से पहले हम जान लेते हैं की TaskBucks आखिर है क्या?
TaskBucks App क्या हैं? – What is TaskBucks App in Hindi
यह एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप घर बैठे बैठे बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हो। TaskBucks App में कई सारे तरीके मिल जाते है जिसके मदद से पैसे कमाया जा सकता है। इसमें आपको App Download करने के साथ साथ Refer and Earn और गेम खेलकर पैसे कमाने का मौका मिलने वाला हैं। इसमें आप जो भी पैसे कमाओगे वह आप तुरंत ही अपने Paytm wallet में Withdraw कर सकते हो।
यह App काफ़ी पुराना हो चुका हैं, इसलिए हम यह भी कह सकते है की इसके मदद से पैसे कमाना बिल्कुल ही जेनुइन हैं। चुकीं यह साल 2014 में ही लॉन्च किया गया था इसीलिए यह काफ़ी भरोसेमंद App हैं जिसके मदद से पैसे कमाया जा सकता हैं। इस App को Play Store पर करीब 10M+ लोगों ने डाउनलोड कर रखा है, इसके Rating की बात करे तो यह 4.0 हैं। इससे आप समझ ही गए होंगे की इस App पर करोड़ों लोगों का भरोसा है और इतने सारे लोग इस App की मदद से पैसे कमा रहे हैं।
अगर आप भी कोई ऐसे एप की तलाश में है जिस से ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है, तो यह App आपके बहुत ही काम आने वाला हैं। क्योंकि यहां आपको कई सारे तरीकों से पैसे कमाने का मौका मिलने वाला हैं। इस एप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, जिस से आप घर बैठें ऑनलाइन पैसे कमाने का यात्रा शुरू कर सकते हो।
अब आइए जानते है इस एप को Download कैसे करना हैं।
TaskBucks App कैसे Download करे?
इस ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है यह आपको Google Play Store पर बहुत ही आसानी से बिल्कुल ही फ्री में मिल जाने वाला है। यहां से आप इस ऐप को इंस्टॉल करके अपनी ऑनलाइन अर्निंग शुरु कर सकते हो।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Play Store ओपन कर लेना होगा। उसके बाद आपको ऊपर सर्च बार में TaskBucks App लिखकर सर्च कर देना है। अब बाकी App की तरह है यह ऐप भी आपको नीचे सर्च किए गए लिस्ट में मिल जाएगा। इसके लिए हम नीचे एक स्क्रीनशॉट लगा दे रहे हैं जिससे आप सही ऐप को डाउनलोड कर पाओ। उसके बाद आपको Install पर क्लिक करके इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लेना है।
आपको बता दें कि अगर आप इस ऐप को प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करते हो तो आपको कोई भी बोनस नहीं मिलने वाला है। इसीलिए मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि आप इस ऐप को हमारे दिए गए नीचे Download Link के मदद से ही डाउनलोड करें। हमारे Download Link से Download करने पर आपको कुछ Paytm Cash तुरंत ही मिल जायेगा।
जब आप इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लोगे तो उसके बाद आपको जरूरत होगी इसमें अपना एक अकाउंट बनाने की। तो आइए अब जानते हैं कि हम TaskBucks App में अपना एक अकाउंट कैसे बना सकते हैं।
TaskBucks App में Account कैसे बनाएं?
TaskBucks App में अपना एक अकाउंट बनाना बहुत ही आसान हैं। हा इसके लिए आपको एक Email ID और Mobile number की जरुरत पड़ने वाली हैं। इसके मदद से ही आप TaskBucks App में अपना एक अकाउंट बना सकते हो।
तो चलिए हम आपको Step-by-Step बताते है की आपको अकाउंट कैसे बनाना हैं।
- Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में TaskBucks App को हमारे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर लेना हैं। फिर आपको TaskBucks App को Open कर लेना हैं।
- Step 2. अब आपके सामने कुछ Terms and Conditions का एक पेज खुल जाएगा। जिसे आपको पढ़ कर नीचे दिए गए टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए दिए गए Box पर टिक लगा देना हैं। उसके बाद आपको नीचे “I agree” का एक विकल्प दिखाईं देगा, उसपर क्लिक करके आगे बढ़ जाना हैं।
- Step 3. जब आप आगे बढ़ेंगे तो फिर आपके सामने Mobile number और Email ID डालने का एक विकल्प देखने को मिलेगा। जिसमें आपको अपना Email ID और Mobile number डालकर, निचे दिए गए Next वाले बटन पर क्लिक कर देना हैं।
- Step 4. अब आपको यह ध्यान रखना है की आप जिस Mobile number से अपना अकाउंट बनाना चाहते है, वह नंबर आपके मोबाइल में ही लगा होना ज़रूरी हैं। नहीं तो आप अपना अकाउंट नहीं बना पाओगे।
- Step 5. जब आप अपना डिटेल्स भर कर Next पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुल जायेगा। जहां आपको Yes और No का दो विकल्प दिखाई देगा। इसमें से आपको Yes वाले विकल्प का चयन कर लेना हैं। अगर आप No पर क्लिक करेंगे तो आप अपना अकाउंट नहीं बना पाओगे।
- Step 6. जब आप Yes पर क्लिक कर देंगे तो आपके Mobile पर एक OTP आएगा, जो ऑटोमेटिकली ही वेरीफाई हो जायेगा। इसके लिए आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं हैं। अगर OTP ना आए तो आप थोड़ा इंतजार ज़रूर करें।
- Step 7. जब आपका OTP Verify हो जायेगा तो आपके सामने एक “Get Started” का विकल्प दिखाईं देगा। उसपर क्लिक करके आपको आगे बढ़ जाना हैं। फिर आप TaskBucks App में सफलतापूर्वक लॉगिन हो जायेंगे।
- Step 8. फिर आपको जरूरत होगी अपने Profile वाले सेक्शन में जाकर अपने कुछ ज़रूरी जानकारी को भरने की, जिससे आपका TaskBucks का अकाउंट पुरा Compelte हो जाए।
तो आपने जान लिया की हम TaskBucks App में अपना एक अकाउंट कैसे बना सकते हैं। अब आइए आपको आगे बताते है की TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं।
TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye – TaskBucks से पैसे कमाने का तरीका।
TaskBucks App से पैसे कमाने के 5 तरीके हैं। इसमें आप App Download करके, गेम खेलकर, Refer and Earn करके, Daily Contest को ज्वॉइन करने के साथ साथ आप Review करके भी पैसे कमा सकते हो, इसके मदद से रोजाना ₹400 से ₹500 कमाया जा सकता हैं।
अब आइए इन सभी तरीकों के बारे एक दम विस्तार से जानते है की TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye? साथ ही आप इस ऐप की मदद से कितने पैसे तक कमा सकते हो।
1. App Download करके पैसे कमाएं।
TaskBucks App में पैसे कमाने का सबसे पहला तारिका है, इसमें दिए गए App को डाउनलोड करके। जब आप अपने TaskBucks अकाउंट में लॉगिन करते है तो आपको सामने बहुत सारे Apps देखने को मिलते हैं। तो आपको करना यह होता है की आपको उस App को TaskBucks App के मदद से डाउनलोड करना होता हैं।
फिर जब आप उस App को डाउनलोड कर लेते है तो आपको उस डाउनलोड किए गए App में अपना अकाउंट बनाकर उसका थोड़ा देर उपयोग करना होता हैं। जिसके बाद TaskBucks के द्वारा आपको इसके वॉलेट में ₹5 से लेकर ₹20 रूपए डाल दिए जाते हैं।
आपको TaskBucks के डैशबोर्ड में देखने को मिल जाता है की आपको कौन सी App डाउनलोड करनी हैं। साथ ही आपको कौन से App डाउनलोड करने पर कितने रुपए मिलने वाले हैं। उसके बाद आपको कौन से App में अकाउंट बनाना है और कौन से एप का उपयोग कितने देर तक करना हैं। आप App Download करने से पहले ये सब ज़रूर देख ले।
2. Game खेलकर पैसे कमाएं।
TaskBucks App में पैसे कमाने का यह सबसे बेहतरीन तरीका हैं। क्योंकि यहां आपको गेम खेलने के लिए पैसे दिए जाते हैं। गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको इस app में लॉगिन कर लेना हैं। उसके बाद आपको सामने बहुत सारे गेम देखने को मिलेंगे।
तो अगर आप भी गेम खेलने में माहिर है और आपको गेम खेलना पसंद हैं तो यह तारिका आपके लिए ही हैं। क्यूंकि यहां आपको फ़्री में गेम खेलकर पैसे कमाने का मौका मिलता हैं। गेम खेलकर पैसे कमाओ, मज़े करो और पैसे कमाओ।
यहां पर गेम खेलने के लिए भी तरीक़े मिलते है, या तो आप फ़्री वाले गेम खेल सकते हो। या चाहे तो आप गेम में पैसे लगाकर भी खेल सकते हो, पैसे लगाकर गेम खेलने से आपको ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलता हैं।
यहां आपको उन्हीं गेम को खेलना है, जिसमे आपकी दिलचस्पी हो। इससे आपको गेम खेलकर पैसे कमाना बिल्कुल ही आसान हो जाता हैं।
3. Daily Contests से पैसे कमाएं ।
TaskBucks में बहुत सारे कंटेस्टेंट चल रहे कांटेस्ट में भाग लेकर पैसे जीत सकते हैं। इसके लिए आपको हमेशा TaskBucks App पर देखना होता है की अभी फिलहाल कौन सा कांटेस्ट चल रहा हैं। फिर आप उस कांटेस्ट के लिए अपने आप को एनरोल करना होता हैं। फिर जब आप कांटेस्ट के लिए अपने आप को एनरोल कर लेते है तो फिर आपको कांटेस्ट के निर्धारित समय पर उसमे भाग लेना होता हैं।
फिर जब कांटेस्ट खत्म हो जात है तो उसके कुछ समय बाद ही कांटेस्ट के विजेता का ऐलान कर दिया जाता हैं। अगर आप भी कांटेस्ट में विजेता बनते है तो आपको TaskBucks के तरफ से इनाम के तौर पर पैसे दिए जाते हैं।
इस सारे कांटेस्ट में भाग लेना बिल्कुल ही आसान हैं। बस आपको एप को ओपेन करके कांटेस्ट को देखना हैं। इसमें भाग लेना बिल्कुल ही फ्री होता हैं। बस आपको ऐसे कांटेस्ट में भाग लेकर कुछ आसान से सवालों का जवाब देना होता हैं, फिर आप TaskBucks के कांटेस्ट का विजेता बन सकते हैं।
4. Refer and Earn से पैसे कमाएं।
TaskBucks App भी बाकी Apps की तरह अपने यूजर्स को Refer and Earn से पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका प्रदान करती हैं। इसके तहत पैसे कमाना बहुत ही आसान होता हैं। बस आपको इस एप की मदद से अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को इस एप को डाउनलोड करवाना होता हैं।
सबसे पहले आपको TaskBucks App को ओपन कर लेना हैं, उसके बाद आपको नीचे की तरफ एक Refer and Earn का एक विकल्प दिखाई देगा, जिसपर क्लिक कर देना हैं। उसके बाद आपको एक Invite Now का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करते ही आपके सामने रेफर करने के बहुत सारे तरीके देखने को मिलेंगे।
तो आपको उसमें से WhatsApp या फिर SMS के माध्यम से अपने दोस्तों को Referal Link भेज देना होगा। फिर जब कोई आपके द्वारा दिए गए रेफरल लिंक से उस App को डाउनलोड करेगा तो आपको इसके बदले TaskBucks पैसे देगा। जिसके बाद आप ऐसे करके इस एप की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हो।
इसमें अगर आपके द्वारा दिए गए रेफरल लिंक से कुल तीन लोग इस एप को डाउनलोड करके इसमें अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आपको ₹50 एक Gift voucher दिया जाता हैं। ऐसे करके आप इस ऐप से लाखों कमा सकते हैं।
तो हमनें आपको बताया की TaskBucks App से पैसे कैसे कमाएं, साथ ही इसके डाउनलोड करने के तरीके के बारे में भी बताया। अब आईए जानते है की आप इसमें कमाएं गए पैसों को कैसे अपने खाते में ले सकते हैं। इसके कई सारे तरीक़े है तो आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।
TaskBucks App से पैसे कैसे निकालें?
जब आप TaskBucks App में पैसे कमाते है तो फिर आपको इसे निकालने की जरूरत होती हैं। TaskBucks App से पैसे निकालने के कुल तीन तरीक़े हैं। जिसके बारे में अब बात करने वाले हैं।
- Paytm wallet – आप TaskBucks App में कमाएं गए पैसों को अपने Paytm wallet के माध्यम से भी निकाल सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपना Email ID को वेरीफाई करना होता हैं, फिर आप कमाएं गए पैसों को Paytm wallet में लेने के लिए बिल्कुल एलिजिबल हो जायेंगे। Paytm wallet में पैसे निकालने की कोई न्यूनतम या अधिकतम सीमा नहीं हैं। आप चाहें तो ₹5 भी निकाल सकते हो।
- Mobile recharge – TaskBucks App से पैसे निकालने का दुसरा तारिका है Mobile recharge. अगर आप इस App में कमाएं गए पैसों को निकालना चाहते हो तो आप इसके Recharge वाले सेक्शन में जाकर अपने या किसी के भी मोबाइल पर रिचार्ज करके TaskBucks App से पैसे निकाल सकते हो।
- Bill Payment – आपको इस App से पैसे निकालने के लिए तीसरा तरीका भी मिलता है जो है Bill Payment. अगर आप चाहें तो किसी भी तरह के Bill Payment करके भी आप TaskBucks App से पैसे निकाल सकते हो। यहां आपको कई तरह के Bill Payment के ऑप्शन देखने को मिलते है।
TaskBucks App Contact Details
जब आप इसे अपने पैसे कमाना शुरू करते हैं तो आपको हो सकती है बहुत तरह के समस्या का सामना करना पड़े। इसकी लिए जरूरत पड़ती है आपको कंपनी के कोंटेक्ट डिटेल्स की। इसीलिए हमने आपके लिए यहां कंपनी का Email ID दे दिया हैं, जिसपर आप कांटैक्ट करके अपनी समस्या का समाधान ले सकते हो।
Email ID – wecare@taskbucks.work
TaksBucks App Se Paise Kaise Kamaye Video
FAQs – TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye
Question – TaskBucks App पर कितने पैसे मिलते हैं?
Ans – TaskBucks App से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं हैं। आप जितना ज्यादा मेहनत करोगे आपको उतनी ज्यादा पैसे मिलने वाले हैं। लेकिन अगर आप इसपर रोज़ाना अपना थोड़ा सा समय दोगे तो आप आसानी से ही ₹500 तक कमा सकते हो।
Question – क्या TaskBucks App पर कमाएं गए पैसों को Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं?
Ans – जी हां, आप TaskBucks App पर कमाएं गए पैसों को बड़ी ही आसानी से अपने Paytm wallet में ले सकते हैं।
Question – क्या TaskBucks App सच में पैसा देता हैं?
Ans – हा अगर आप TaskBucks App से आप बिल्कुल सच में पैसा कमा कर उसे अपने Paytm wallet या रिचार्ज करके पैसे निकाल सकते हैं।
Question – TaskBucks से पैसे कैसे कमाते हैं?
Ans – TaskBucks App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीक़े मौजूद हैं। जिसमें Refer and Earn, App Downloading, Contests के द्वारा बहुत ही आसानी से पैसे कमाया जा सकता हैं।
Question – टास्कबक्स असली है या नक़ली?
Ans – यह बिल्कुल एक असली एप है। इसके द्वारा लाखों लोगों ने कमाई किया हैं।
Question – क्या टास्कबक्स एप सुरक्षित है?
Ans – यह बिल्कुल एक सुरक्षित App हैं। इसमें आपको किसी भी तरह के सुरक्षा से जुड़े समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता हैं।
Question – TaskBucks App कहां की एप हैं?
Ans – यह एक Indian एप हैं, इसकी शुरूवात 2014 में ही की गई थी।
निष्कर्ष – TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye
तो दोस्तों आपने जाना की TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye, यहां हमने आपको इसके डाउनलोड करने के तरीकों के बारे में भी विस्तार से बताया। TaskBucks App से पैसे कमाने के कुल चार तरीके है, जिसमे में से Refer and Earn, Contests, App Downloading और गेम खेलकर पैसे कमाया जा सकता हैं। इसमें कमाए गए पैसों को आप तीन तरीकों से निकाल भी सकते हैं, जिसमे Paytm wallet, Recharge और Bill Payment के माध्यम से। इसके द्वारा पैसे कमाना बहुत ही आसान है, बस आपको अपना थोड़ा सा समय देना हैं।
मेरा नाम Rajan Sharma है। मैं Darbhanga, Bihar से हूँ। मैं एक Blogger और YouTuber हूँ, मुझे लोगो को Technology के बारे में बताना बहुत अच्छा लगता हैं। बस यही वजह है की मैंने यह Blog बनाया हैं। आपको हमारी दी हुई जानकारी कैसी लगती है जरूर बतायेगा।
Pingback: 35+ Best तरीके Student Paise Kaise Kamaye - ₹25000 से ₹30000 हर महीने! - IndTechy