Skip to content

35+ Best तरीके Student Paise Kaise Kamaye – ₹25000 से ₹30000 हर महीने!

student paise kaise kamaye
4.4/5 - (175 votes)

क्या आप भी एक स्टूडेंट है और घर बैठे बैठे पैसे कमाना चाहते हैं? तो आज इस Post में हम Student Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने वाले हैं। यहां हम आपको जो भी तरीके बताने वाले हैं वह सारे तरीके स्टूडेंट के अलावा जो एक हाउसवाइफ होती है वह भी कर सकती है।

वैसे तो स्टूडेंट को सिर्फ अपने पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन कुछ स्टूडेंट है ऐसे भी होते हैं जिनके पास पैसे नहीं होते वह अपनी पढ़ाई के पैसे खुद से ही कमाकर निकालते हैं। कुछ ऐसे स्टूडेंट होते हैं जिनको पढ़ने की इच्छा तो होती है लेकिन उनके पास पढ़ने के लिए खर्च होने वाले पैसे नहीं होते। ऐसे लोगों के लिए हमारा यह पोस्ट Student Paise Kaise Kamaye काफ़ी फायदेमंद साबित हो सकता हैं।

अपनी तो लोगों को कहते सुना ही होगा कि अच्छे से पढ़ाई होगी तभी तो अच्छी सी नौकरी हो सकती है। लोगों को पढ़ने के लिए कम और पैसे कमाने के लिए आजकल ज्यादा ही फोर्स किया जाता है। ऐसे में कुछ स्टूडेंट्स की मजबूरी भी हो जाती है कि उन्हें पैसे कमाना पड़ जाता है। ऐसे में वह चाह कर भी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं।

लेकिन हम आपको यहां Student Paise Kaise Kamaye में जो भी तरीके बताने वाले हैं उसकी मदद से आप अपने पढ़ाई को करते हुए अपना कुछ समय देखकर बहुत ही आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। आजकल शिक्षा बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गई है। शिक्षा सिर्फ नौकरी करने के लिए ही नहीं बल्कि किसी भी व्यक्ति को उसकी जिंदगी को अच्छे तरीके से जीने के लिए भी शिक्षा बहुत ज्यादा जरूरी है।

लेकिन आपको तो पता ही होगा कि शिक्षा के लिए आज पैसे की भी बहुत ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में हर पेरेंट्स के पास इतने पैसे नहीं होते कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पाए। ऐसे में जो स्टूडेंट्स Mature हो चुके हैं उन्हें अपनी शिक्षा को पूरा करने के लिए पैसे की जो भी जरूरत होती है उन्हें वह खुद ही पूरा करना होता है। ऐसे में वह हमारे इस पोस्ट Student Paise Kaise Kamaye को देख कर अपने लिए शिक्षा के साथ एक कमाई का जरिया भी बना सकते हैं।

तो अगर आप भी उन Student में से है जिसके पास पैसे नहीं है तो वह Student Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को पुरा ज़रूर पढ़े, क्योंकि यहां हम आपको ऐसे 30 से भी ज्यादा तरीके बताने वाले है, जिसके मदद से आप बड़ी ही आसानी से Online पैसे कमा सकते हो।

तो आइए जानते है Student Paise Kaise Kamaye एक दम विस्तार से। लेकिन इस से पहले हम जानेंगे की आख़िर एक Studnet को पैसे कमाने की जरूरत क्यों पड़ती हैं।

Table of Contents

Student को पैसा कमाना क्यों ज़रूरी हैं?

जब किसी स्टूडेंट की माली हालत अच्छी नहीं होती है तो उन्हें पैसे कमाने की जरूरत पड़ जाती है। क्योंकि आज हर लोगों के लिए शिक्षा ग्रहण करना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है तो इसीलिए स्टूडेंट को शिक्षा को ग्रहण करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती ही है। लेकिन अगर किसी स्टूडेंट के पास पैसे नहीं है और वह शिक्षा ग्रहण करना चाहे तो उसके पास बस एक ही तरीका बचता है।

उसके पास बस यही तरीका बचता है कि वह अपनी शिक्षा के लिए कोई ऐसा काम करें जिससे वह पैसे कमा पाए। झुकी हुई वह एक स्टूडेंट है तो वह कहीं जाकर काम नहीं कर सकता उसे अपने पढ़ाई के लिए वक्त निकालना पड़ता है। तू ऐसे स्टूडेंट कुछ ऐसे तरीके की तलाश में रहते हैं जिसकी मदद से ऑनलाइन पैसे कमाया जा सके या फिर बस थोड़ा सा वक्त देकर ही पैसे कमाए जा सके, जिससे कि उसकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की रुकावट ना हो।

तो हम ऐसे स्टूडेंट के लिए बहुत ही जांच परख कर कुछ ऐसे तरीके ढूंढ निकाले हैं जिसकी मदद से कोई भी स्टूडेंट बस अपना थोड़ा सा समय देखकर अच्छे पैसे कमा सकता है। यह पोस्ट Student Paise Kaise Kamaye उसके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।

Student को Paise कमाने के लिए ज़रूरी चीज़े।

जब एक स्टूडेंट पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाता है तो उन्हें कुछ चीजों की जरूरत होती है। यहां पर हम आपको बहुत सारे कामों के बारे में बताने वाले हैं, तो काम देखकर ही कह सकते हैं की आपको किस काम के लिए कौन सी degree या फिर कैसी Skills चाहिए।

अगर एक उदाहरण से इस बात को समझें तो अगर एक Online Student Paise Kaise Kamaye के बारे के सोच रहे हैं, तो उनको नीचे दिए गए कुछ ज़रूरी चीज़े चाहिए होगी।

  • Mobile / Computer / Laptop
  • Internet connection
  • Email ID
  • Mobile number
  • Bank account
  • Aadhar card
  • Pan card
  • Online Skills

तो अभी तक आप जान गए होंगे की Student को पैसे कमाने की जरुरत क्यों पड़ती हैं। अब आइए जानते हैं, Student Paise Kaise Kamaye?

Student Paise Kaise Kamaye – स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के तरीक़े!

वैसे Student Paise Kaise Kamaye के ऐसे बहुत सारे तरीकें देखने को मिल जायेंगें। लेकिन हमने कुछ ऐसे तरीकों का एक लिस्ट बनाया हैं, जिसके मदद से Student अपना काम करते हुए कुछ पैसे कमा सकता है। यह सारे काम करने के साथ साथ वह पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान रख सकता हैं। इसके लिए उसको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। यहां पर हम आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीक़े बताने वाले हैं। इन तरीको में से आप अपने लिए एक बढ़िया तारिका ढूंढ सकते हो।

अगर आप एक स्टूडेंट है तो Masai School आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है Student Paise Kaise Kamaye का। हालाकि यहां पर आपको किसी तरह का काम करने के लिए नहीं मिलने वाला हैं। बल्कि आप इस Masai School में Admission ले सकते हो। यहां पर आपको बिल्कुल फ़्री में पढ़ाया जा सकता हैं, आपको यहां पढ़ने के लिए किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना होता हैं।

यहां आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस देने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि अगर आप एक गरीब परिवार से आते हैं तो Masai School आपको फ़्री शिक्षा के साथ साथ आपको हर महीने ₹15000 Allowances देने वाली हैं, जिस से आप अपनी पढ़ाई और साथ में अपने घर वाले का भी खयाल रख सकते हो।

Masai School के बारे में बात करें तो यह एक तरह का Technology से रिलेटेड school हैं। मतलब यहां पर Students को Coding सिखाया जाता हैं, जिससे आप एक Website या फिर Apps बनाना सीख सकते हैं। इस School में आप Coding से जुडे किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं, इसके लिए एक हफ़्ते का समय निर्धारित किया जाता हैं। Masai School की एक ख़ास बात यह भी है की यहां पर आप किसी भी कोर्स को Part time या फिर Full time दोनों तरीक़े से ही कर सकते हैं। यहां आपकों रहने के साथ साथ खाने की भी सुविधा दी जाती हैं।

जब आप Masai School में अपना Course पुरा कर लेते है तो फिर आपको Guaranteed Jobs मिल जाता हैं। क्योंकि Masai School अपने स्टूडेंट्स से यह वादा ही करती हैं की यहां से Course खत्म करवाने के बाद 100% Placement होगी। यहां से आपको बड़ी बड़ी कंपनियों में जॉब मिलते हैं, जैसे Paytm, Amazon इत्यादि।

यहां एक बात और भी है की आपको Masai School जो भी जॉब लगवाएगी वह सलाना ₹5 लाख से ऊपर की होगी। अगर इस से ऊपर की कोई जॉब नहीं लगती तो आपको Masai School को कोई फ़ीस नहीं देनी हैं, जब ₹5 लाख से ऊपर की job लग जायेगी तो आपको छोटा मोटा फ़ीस देना होता हैं।

Masai School से पैसे कमाने के लिए आप चाहें तो अच्छे से पढ़ाई करके एक अच्छा जॉब ले सकते हैं या फिर School के दिनों के दौरान ही आप इस Schhool के Referal Program को भी ज्वाइन कर सकते हो, जिसके बदले आपको 5000 का वाउचर मिल सकता हैं।

अगर आप एक स्टुडेंट है और Student Paise Kaise Kamaye की तलाश में है तो यह विकल्प आपके लिए बहुत ही अच्छा हैं। क्यूंकि एक Student के लिए Tuition पढ़ाना सबसे आसान होता हैं। आजकल Tuition पढ़ाकर लाखों बच्चे अपने पढ़ाई का खर्च निकल रहे हैं।

अगर आप Tuition पढ़ाकर पैसे कमाना चाहते है तो आप जो भी सीखते है बस दुसरो को सिखाएं। बस फिर क्या आपको बस इसी काम के लिए अच्छे पैसे मिल सकते हैं। आप अपने अगल बगल में कितने Students देखेंगे जो आज Tuition पढ़ाकर ही अच्छा कर रहे हैं। कई सारे लोगों ने तो Tuition को अपना Profession ही बना लिया हैं।

ये भी पढ़े  15+ Best तरीक़े WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

आप Tuition पढ़ाने के लिए Offline और Online दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। Offline तरीके में आप किसी के घर पर जाकर या अपने किसी जगह पर बुलाकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं। वहीं अगर आप Online पढ़ाना चाहें तो इसके लिए आपको कई सारे प्लेटफार्म देखने को मिल जाते है, जहां आप थोड़ा समय पढ़ाकर एक अच्छा Income बना सकते हैं।

अगर आपके पास Computer की अच्छी जानकारी है तो आपके पास यह विकल्प भी हो जाता हैं, जिसमे आप किसी Computer Institute में पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए ज़रूरी है की आपके पास Computer की गहन अध्ययन किया हुआ होना चाहिए।

अगर आपके पास अच्छी नॉलेज है तो आप बस रोज़ाना 2 से 3 क्लास लेकर किसी भी Computer Institute में अच्छे पैसे बना सकते हो। साथ ही पढ़ाने का एक यह फ़ायदा भी होता है की आपकी नॉलेज भी धीरे धीरे बढ़ती रहती हैं।

सच बताऊं तो मैं जब 12 वी में था तो मुझे कंप्यूटर से बहुत लगाव था और मैं Computer के बारे में अच्छे से जान भी गया था। तो मैंने भी एक Institute Join किया था, जिसका नाम TechSunWare था। आप अभी भी मेरी प्रोफाइल इस Institute के वेबसाइट पर जाकर देख सकते हो।

अगर आपकों Data Entry का ज्ञान है, या फिर आप Data Entry करना सिख लेते है तो भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आज ऐसी बहुत सारी कंपनिया है, जिसको एक अच्छे Data Entry Operator की जरूरत होती हैं। बस आपको उनके लिए Data Entry करना होता हैं, फिर आप इस से अच्छे पैसे कमा सकते हो।

अब बात आती है की Data Entry काम कैसे ढूंढना है तो मैं आपको बता दू की जो बड़ी बड़ी कंपनिया होती हैं वह Data Entry Operator के लिए vacancy निकालती है। जिसका आपको ध्यान रखना है और वह Job ले लेना हैं। फिर आप Student Paise Kaise Kamaye के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा।

एक दुसरा तारिका यह भी है की आप किसी Freelancing Sites पर जा सकते हैं। जहां आपको बहुत सारे Data Entry Works देखने को मिल जायेंगें। फिर आपको उनसे बात करके और उनका काम कर देना हैं। फिर आप आसानी से ही उस से पैसे कमा सकते हो।

आप एक बात का ध्यान ज़रूर रखें की इस Job में बहुत सारे फ्रॉड होते है तो आपको कभी भी ऐसे जॉब पाने के लिए किसी को भी एक रुपया भी नहीं देना हैं।

LIC Agent बनकर भी Student Paise Kaise Kamaye का एक बहुत ही बढ़िया तारिका हैं। आज हर किसी को एक Insurance करवाने की जरूरत होती ही हैं। तो आप इसका फ़ायदा उठा कर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस LIC का एक Agent बन जाना है फिर आप अपने घर पर एक बोर्ड लगवा ले की आप LIC में लोगों को बीमा दिलवा सकते हैं। बोर्ड लगवाने का यह फायदा है कि आप को गांव-गांव घूम कर लोगों को ढूंढना नहीं पड़ेगा जो LIC में अपना बीमा करवाना चाहते हैं।

जब आपके यहां वह बोर्ड देखेंगे तो लोग खुद ब खुद अपना बीमा करवाने के लिए आपके पास आ जाएंगे। बस इसके लिए आपको एक एलआईसी एजेंट बंद कर एलआईसी के सभी Plans के बारे में जानकारी इकट्ठा कर लेना है।

आप यह काम Part time के तौर पर कर सकते हैं। आज बहुत सारी ऐसी Private कंपनियां भी है जो Students की तलाश में रहती है जो उनके लिए काम कर सकें। बस आपको ऐसे कंपानियो को ढूंढ कर बीमा करवाना शुरू कर देना हैं। फिर जैसे जैसे आप काम करेंगे, उसी हिसाब से आपको पैसे कमाने का मौका मिलता रहेगा। यह Student Paise Kaise Kamaye का एक बहुत ही जबरदस्त तरीका हैं।

आपकों आसपास बहुत से लोग मिल जाएंगे जो Call Centre में जॉब करते होंगे। बस आपको उनलोगो से बात करनी है और अपने लिए एक Call Centre का Job ढूंढना हैं। Call Centre में आपको बस लोगों के कॉल को लेकर उनसे बात करना है और उनके समस्या का समाधान करना हैं।

आज लगभग हर बड़ी कंपनी को Call Centre के लिए लोगों की तलाश रहती हैं। तो आप ऐसे Jobs को ऑनलाइन भी ढूंढ सकते है या फिर आप चाहें तो अपने शहर के ऑफिस में जाकर भी ऐसे Jobs की तलाश कर सकते हैं। Call Centre में Job करना बहुत ही आसान हैं, यह आपको Part time और Full time दोनों तरीकों से मिल जानें वाला हैं।

अगर आपको यह जॉब मिल जाती है तो आप पढ़ाई के साथ साथ यह जॉब करके अपने पढ़ाई के लिए खर्चे निकाल सकते हैं। Call Centre में आपको आसानी से ही ₹8 हज़ार से ₹10 हज़ार की नौकरी मिल जाएगी। अगर आप Call Centre की जॉब्स ढूंढना चाहते हो तो आप Telecom कंपनियां जेसे JIO, Airtel और VI जैसी कंपनियों से बात कर सकते हैं।

अगर आप अपने घर बैठें ऑनलाइन तरीक़े से पैसे कमाना चाहते है तो यह Student Paise Kaise Kamaye का एक बहुत ही बढ़िया तारिका हैं। बस इसके लिए आपको एक Laptop या Desktop की जरूरत होने वाली हैं। आजकल हर किसी को एक Pan Card की जरूरत होती हैं। Pan Card के बिना लोगों के कई सारे काम रुक जाते हैं। ऐसे में लोगों के लिए Pan Card बनवाना ज़रूरी हो जाता हैं।

ऐसे में आप एक दुकान खोलकर या फिर घर से ही लोगों के लिए Pan Card बना सकते हैं। Pan Card बनाना बहुत आसान हैं, इसके लिए आपको ₹200 से ₹300 में Pan Card बनाने की ID मिल जायेगी। उसके बाद आप लोगों से उसके कुछ Documents और ₹250 रूपए तक चार्ज कर सकते हो।

एक Pan Card बनवाने में आपका खर्चा लगभग ₹100 के आसपास आएगा, और आप आसानी से एक Pan Card पर ₹150 रूपए बचा लोगे। तो अगर आप रोज़ाना 2 Pan Card भी बनाते है तो आप आसानी से ₹9000 महिने के कमा सकते हैं, जो हमारे हिसाब से आपके पढ़ाई के खर्चे के लिए काफ़ी पैसे होंगे। हर लोग सोचते रहते है की Student Paise Kaise Kamaye लेकिन किसी को सही जानकारी नहीं मिल पाती हैं।

आपकों बता दे की जब मैं Patna में पढ़ाई कर रहा था तो मैंने भी Zomato Delivery Boy का जॉब किया हैं। मुझे भी पैसे की बहुत जरुरत थी। तो मुझे लगता है अगर आप एक Student हैं और आप भी Zomato से पैसे कमाना चाहते हो तो आप शाम के समय थोड़ा सा काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हो।

Zomato में Delivery Boy का Job पाना बहुत ही आसान हैं। अगर आपके पास एक Cycle भी है तो भी आप इस Job को कर सकते हो। बस इसके लिए आपको Zomato के Office में जाना होगा, वहा आपको कुछ Training दी जाएगी, जिसके बाद आप इस Job को आसानी से कर सकते हो।

इसमें आपको Job करने के लिए 2 चीजों की जरुरत होती है, पहला तो आपको एक Mobile चाहिए, वहीं दुसरा आपके पास एक Cycle या Bike होना चाहिए। फिर जब कोई ऑर्डर करेगा तो आपको वह खाना आपको उसके Address पर पहुंचाना होता हैं, जिसके बदले आपको एक Order पर करीब ₹20 से ₹25 तक मिल जाता हैं।

अगर आप अपना थोड़ा सा समय देकर Online पैसे कमाना चाहते हो तो यह तारिका आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता हैं। Blogging करने के लिए आपको Content लिखना आना चाहिए, जो की अगर आप एक Student हैं तो आप अच्छे से इसे कर सकते हैं। इस से आपकी लिखने की आदत भी अच्छी हो जायेगी।

Blogging की शुरूवात आप बिल्कुल फ़्री में भी कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक Mobile भी है तो काफ़ी हैं। बस फिर आपको एक Blogger या फिर WordPress की सहायता से अपना एक Blog बना लेना है। अगर आप Blogging के बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो इसकी शुरुआत आप बिल्कुल भी फ्री में कर सकते हो।

फिर इसके बाद आपको अपने Blog पर आर्टिकल्स लिखने की जरूरत होगी, जो आपको अपने पढ़ाई से रिलेटेड भी मिल सकता हैं या अगर आपको किसी और Topic में इंट्रेस्ट है तो आप उस Topic पर भी Blog Articles लिख सकते हैं। फिर धीरे धीरे जब आपका Blog लोकप्रिय हो जायेगा तो फिर आप Google AdSense के ज़रिए आसानी से पैसे कमा पाओगे।

अगर आपको Blog बनाना नहीं आता है तो आप हमारा यह पोस्ट Mobile से Blog कैसे बनाएं को पढ़ कर अपना एक Blog बना सकते हैं। यहां मैंने जो तरीक़े बताएं है उसके लिए आपको एक रूपया भी खर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

आपने YouTube के बारे में तो सुना ही होगा। जी हां अगर आप ही के स्टूडेंट है तो YouTube Video बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। आजकल Videos बनाकर लोग लाखों ही नहीं करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। YouTube Video बनाकर Student Paise Kaise Kamaye के लिए बहुत अच्छा तरीका हैं।

YouTube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीक़े हैं, बस आपको एक Niche का चयन करना होगा। उसके बाद आप अपने Mobile की मदद से ही अपने लिए YouTube Video रिकॉर्ड कर सकते हैं। फिर धीरे धीरे जब आपके Video पर Views आयेंगे तो आप पैसे कमा सकते हो।

ये भी पढ़े  15+ तरीक़े Online Paise Kaise Kamaye, Internet से पैसे कैसे कमाए?

YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक YouTube Channel बनाना होगा। उसके बाद आपको Mobile से Videos बनाकर अपने Channel पर डालना होगा। आप Videos को मोबाइल के मदद से ही थोड़े Editing कर दे, जिससे की Video काफ़ी Attractive हो जाएं। फिर जब लोग आपकी Videos देखेंगे तो आप AdSense, Affiliate और Sponsorship की मदद से मोटी कमाई कर सकते हो।

अगर आपको Channel बनाना नहीं आता तो आप हमारा यह निचे दिया गया Video देख सकते हैं। यहां हमने YouTube Channel अच्छे तरीके से कैसे बना सकते हैं बताया हैं।

अगर आपको Technical नॉलेज हैं तो आप Mobile Apps बनाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको Mobile Apps बनाना होगा फिर उसे आप Play Store पर डाल सकते हो। Mobile Apps में आप कई तरीक़े से पैसे कमा सकते हो।

जब आप ढूंढते है की Student Paise Kaise Kamaye तो आपको यह तरीका भी देखने को मिल जाता हैं। लेकिन अगर आपके पास अच्छी नॉलेज है तो आप अपना एक Game App बना सकते हो। Game Apps बनाकर करोड़ो रुपए कमाया जा सकता हैं।

वैसे आप सोच रहे होंगे कि Mobile App बनाना कोई बच्चों का खेल तो नहीं है। जी हां आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं क्योंकि Mobile Apps बनाने के लिए Coding की अच्छी खासी नॉलेज चाहिए होती है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि आजकल Internet पर ऐसे बहुत सारे टूल्स मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप अपना एक Mobile App बना सकते हो इसके लिए आपके पास अगर Coding की नॉलेज नहीं भी है तो भी चलेगा।

Mobile Apps बनाकर उसमे Google Admob, Affiliate और Sponsorship करके पैसे कमा सकते हो।

आप लोग Instagram का इस्तेमाल ज़रूर ही करते होंगे। लेकिन आप इसका इस्तेमाल दोस्तो से बात करने, Reels देखने या फिर Photo पोस्ट करने के लिए करते होंगे। आपकों बता दे की आप Instagram का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं।

आपकों बता दे की हाल ही में Instagram ने खुद ही लोगों को पैसे कमाने के लिए कई सारे फिचर्स दिए हैं। जिसके मदद से लोग घर बैठें बैठे Instgram से पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको अपने Instagram पर Reels शेयर करना होता हैं, जिस से Instagram आपको महीने के $1000 तक देती हैं। लेकिन यह निर्भर करता है की आपके पास कितने Instagram Followers हैं।

Instagram से पैसे कमाने के और भी तरीक़े मौजूद हैं। लेकिन इस सब के लिए आपके पास Instagram Followers का होना बहुत ज़रूरी हैं। अगर आप अपने Instagram पर बिल्कुल फ़्री में फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हो तो आप हमारा यह आर्टिकल Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले एप्स को पढ़ सकते हैं।

जब आपके Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ जायेंगे तो फिर आपको कंपनिया अपना Promotion करने के लिए पैसे देगी। बस फिर आपको एक विडियो या फिर पोस्ट के माध्यम से उनका Promotion करना है और आप इसके बदले उनसे पैसे ले सकते हैं।

Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमाना बहुत ही आसान हो चुका है। इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होता। आप जब Affiliate Marketing करना शुरू करते हो आप भी उसी दिन से यह पैसे कमाने शुरू कर देते हो। Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको YouTube या फिर Blog की तरह बहुत ज्यादा समय नहीं देना होता है।

Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ कंपनियों के Affiliate Program को ज्वाइन करना होता है। जब आप ऐसे Affiliate Program को ज्वाइन कर लेते हैं तो फिर आपको उस Platform पर मिल रहे सामान का एक Affiliate Link बनाकर अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को शेयर करना होता है।

जब कोई आपके द्वारा दिए गए Affiliate Link से इस प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी आपको इसके बदले में कुछ कमीशन देती है। जिससे कि आप Online पैसे कमा पाते हो। Affiliate marketing करने के लिए बहुत सारे वेबसाइट आपको देखने को मिल जाएंगे जिसमें से Amazon, Flipkart और Hostinger भी शामिल है।

वैसे तो Affiliate Marketing करने के लिए YouTube और Blog सबसे बढ़िया तरीका है लेकिन अगर आपके पास Social Media पर भी अच्छे खासे Followers हैं तो आप वहां से भी Affiliate Marketing के जरिए अपने लिए पैसे कमा सकते हो।

Freelancing से पैसे कैसे कमाना है इसके बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं होता है। आपको बता दें कि Freelancing एक Skill based काम होता हैं। जेसे आपके पास जो भी Skill है आप उसको बेचकर पैसे कमा सकते हो। अगर आपको Editing आती है तो आप लोगों के लिए Editing कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

आजकल Freelancing के जरिए पैसे कमाना इतना आसान हो चुका है कि इसे आप अपने घर पर बैठे-बैठे भी कर सकते हैं। बस आपको Freelancing के वेबसाइट पर जाकर अपने हिसाब से कोई काम ढूंढना है, उसके बाद आप वह काम करके पैसे कमा सकते हो।

यह काम किसी भी तरह का हो सकता हैं। जैसे अगर आपको Web development आती है या फिर Data Entry आता है तो आप यह सारे काम अपने घर से ही कर सकते हो। Freelancing करने के लिए आपको Fiverr जैसे साइट पर अपना एक अकाउंट बनाना होता हैं। उसके बाद अपने हिसाब से एक काम को चुनकर आप लोगों से बात कर सकते हो की आप इस काम को कर सकते हो और इसके बदले आपको इतने रुपए चाहिए। फिर जब आप वह काम कर देते है तो आपको इसके बदले पैसे मिल जाती हैं। Freelancing, Student Paise Kaise Kamaye का एक बढ़िया उदाहरण हैं।

आज के समय में Student Paise Kaise Kamaye के लिए Refer and Earn का तरीका सबसे अच्छा है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत भी नहीं होती हैं। बस आपको कुछ Referal Program को Join करना होता हैं। फिर आपकों वहां से Referal Link मिलेगा, जिसको आपको Social Media या फिर WhatsApp के ज़रिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज देना हैं।

फिर जब कोई आपके द्वारा शेयर किए गए Link से अपना अकाउंट बनायेगा तो Company आपको इसके बदले कुछ कमीशन देती हैं। जितने ज्यादा लोग आपके Link से अकाउंट बनाएंगे आपकी कमाई उतनी ज्यादा होगी।

आपकों बता दे की कुछ ऐसे Referal Program हैं जिसमें आपको बस एक बार ही कमाने का मौका मिलता हैं। वही कुछ ऐसे भी Platform हैं, जो अपने Referal Program के ज़रिए आपको जिंदगी भर कमाने का मौका देती हैं।

Shorte.st और Ezoic तो बस उदाहरण हैं, लेकिन आपको ऐसे हजारों वेबसाइट मिल जायेंगें जिस से आप लाइफटाइम अर्निंग्स कर सकते हो।

आज के ज़माने में YouTube पर लाखों लोगों ने अपना Channel बना रखा हैं। वहीं लोगों के पास इतना टाइम नहीं होता की वह YouTube से जुडे सारे कामों को खुद कर पाए तो ऐसे में YouTube creators लोगों को पैसे देकर काम करवाते हैं। अगर आपको Graphics designing के बारे में थोड़ा बहुत भी पता है तो आप ऐसे Creators के लिए Thumbnail बनाकर पैसे कमा सकते हो।

अगर आपको Graphic designing नहीं भी आती है तो आप इसे सिख सकते हैं। क्यूंकि यह सीखने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। एक Thumbnail बनाने में आपको मुश्किल से 10 मिनट का समय लगता है, लेकिन आप इस से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

आपकों Student Paise Kaise Kamaye का यह एक बहुत ही आसान तरीका हैं। इसके लिए आपको ऐसे Creators को ढूंढना है और उनसे बात करनी है की आप उनके लिए Thumbnail बना सकते हो फिर आप उनसे इसके लिए पैसे ले सकते हो।

अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में जानते है तो आपको पता ही होगा की Content Writing क्या होता हैं। जो भी स्टुडेंट ऐसे तरीके ढूंढ रहे है की Student Paise Kaise Kamaye, उनके लिए Content Writing एक बहुत ही बढ़िया तारिका हो सकता हैं।

इसमें आपको बेसिकली Content लिखना होता हैं। जेसे आप अभी जो पढ़ रहे है वह भी एक Content ही हैं। अगर आप Content Writing जानते है तो आप इस से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको Content Writing नहीं आता है तो आप इसे आसानी से ही सिख सकते हैं।

आजकल बहुत सारे ऐसे Bloggers है जो बहुत फेमस हो चुके है लेकिन उनके पास अपने Blog पर Content लिखने का समय नहीं होता हैं। तो ऐसे में आप ऐसे लोगों को ढूंढकर उनके लिए Content लिख सकते हैं। फिर वह आपको इसके बदले पैसे देगा।

इसके लिए आपको कही जाने की भी जरुरत नही होती हैं। बस आपको उनसे Topic लेना है और अपने Mobile की मदद से इस Topic पर एक बढ़िया Content लिखना हैं। फिर आप उस Content को Blogger को से देंगे फिर वह आपको पैसे देगा। अगर उसको आपका Content अच्छा लगेगा तो वह आगे भी आपको काम दे सकता हैं। और यह तरीका Student Paise Kaise Kamaye का बहुत बेहतरीन तरीका बन जाता हैं।

Paytm एक ऐसी कम्पनी है जो आपको बहुत सारे तरीक़े देती है जिससे की एक स्टुडेंट जो खोजता है Student Paise Kaise के लिए काफी कारगर साबित हो सकता हैं। Paytm में पैसे कमाने का मौका हर किसी को मिल सकता है, चाहें तो वह Paytm में जॉब करके हो या Paytm के Services का इस्तमाल करके हो।

आपकों बता दे की Paytm एक ऐसा App हैं जिसके मदद से आप Recharge, Bill Payment, किसी को पैसे भेजना और बहुत सारे काम कर सकते हो। जब आप Paytm का इस्तेमाल इन सभी चीजों के लिए करते है तो Paytm आपको इसके बदले Cashback भी देती हैं।

ये भी पढ़े  Zupee App Se Paise Kaise Kamaye - रोज़ाना ₹675 कमाएं!

Paytm से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं। आप Paytm से Refer and Earn, Game खेलकर, Paytm KYC करके, Paytm Affiliate के ज़रिए साथ ही Paytm Money App में आप Gold Investment और Mutual funds और Stocks में निवेश करके भी Student Paise Kaise Kamaye का एक उदाहरण बना सकते हो।

आजकल जितने भी Student है वह Social Media के इस्तेमाल जरूर ही करते होंगे। लेकिन ऐसे बहुत कम ही स्टूडेंट होंगे जिनको पता होगा कि Social Media के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है। अक्सर सभी लोग Social Media का इस्तेमाल सिर्फ़ मनोरंजन करने के लिए ही करते हैं।

आपकों बता दे कि आप भी Social Media का इस्तमाल पैसे कमाने के लिए कल सकती हो। लेकिन इसके लिए आपको सोशल मीडिया पर मनोरंजन करना छोड़कर इसका सही इस्तेमाल करना शुरु करना होगा। फिर आपको कही5पर ढूंढने की जरुरत नही होगी की Student Paise Kaise Kamaye.

चाहे वह कोई भी Social Media क्यों ना हो। किसी भी Social Media के ज़रिए पैसा कमाया जा सकता हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता हैं। सबसे पहले आपको अपने Social Media पर अधिक से अधिक फॉलोअर्स बढ़ाना हैं। वहीं दूसरी बात आपको Social Media से पैसे कमाने के लिए कुछ Affiliate Program, Referal Program को ज्वॉइन करना होगा। उसके बाद आप उन सभी को अपने Social Media फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं और आप यह सब करके एक Student होते हुए अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Facebook का इस्तेमाल ना करता हो। लेकिन लोगों को पता नहीं है की Facebook का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमाया जा सकता हैं। Facebook से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीक़े हैं और आप इसे Student Paise Kaise Kamaye का एक जरिया बना सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको एक Facebook Page और एक Facebook Group बनाना होगा। उसके बाद आपको अपने Page पर रोज़ाना Content डालना होगा। फिर जब आपके Page और Group में अच्छे खासे Audience बिल्ड हो जायेगा फिर आप Facebook से पैसे कमाने के लिए बिल्कुल तैयार हो।

अब आपके पास Facebook से पैसे कमाने के कायिबसारे तरीके मिल जायेंगे। जैसे आप Facebook Video डालकर उसे monetize कर सकते हो। उसके बाद आप यहां से Affiliate Marketing करके, Referal Program के जरिए और Sponsorship के मदद से पैसे कमा पाओगे।

जो स्टुडेंट ढूंढ रहे है Student Paise Kaise Kamaye उनके लिए Flipkart भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता हैं। Flipkart से पैसे कमाने के भी बहुत सारे तरीक़े मौजूद हैं। Flipkart पर आप Affiliate Marketing कर सकते हो, आप Flipkart के Product को रिसेल करके भी मुनाफा कमा सकते हो।

आज ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जो Flipkart से आर्डर करके कुछ भी सामान मंगवाते हैं और फिर उस सामान को अपने दुकान के माध्यम से लोगों को बेचते हैं। जिससे कि वह अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं। बस आपको सामान खरीदने के समय Credit Card का इस्तेमाल करना होगा, जिससे कि आपको वह सामान सस्ते में मिल जाए। फिर आप उस सामान को फ्लिपकार्ट पर दिए गए कीमत से भी कम कीमत पर बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हो।

आप यह भी कर सकते हो की आप Flipkart के Affiliate Program को ज्वॉइन कर सकते है, जिसके बाद आप Flipkart के Product को ख़रीद कर बेच सकते हैं। इस से आपका मुनाफा दोगुना तक बढ़ सकता हैं।

अगर आप एक स्टुडेंट है तो आप Student Paise Kaise Kamaye के लिए अपना Data बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। जैसे आप हर महीने रिचार्ज करते होंगे, लेकिन आपको जो Data रोजाना मिलता है आप पूरा उपयोग नहीं कर पाते होंगे। तो ऐसे में आप अपने Data को बेच सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

बस इसके लिए आपको कुछ Platforms देखने को मिल जायेंगें, जैसे Honeygain, Nielsen, Pawns.app, PEER2PROFIT, Datacoup. यह सारे Platforms आपके Data को खरीदते है और इसके बदले पैसे देते हैं। बस इसके लिए आप इन सभी Apps या वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा।

यह तारिका Student Paise Kaise Kamaye का एक बहुत ही बढ़िया और आसान तारिका साबित हो सकता हैं। इसमें आपको कुछ करने की जरुरत नहीं होती, बस आपको इस सभी Platforms को अपना Data बेचना होता है, जिसके बाद आप पैसे कमा पाते हो।

Telegram App भी Student Paise Kaise Kamaye का एक बढ़िया तरीका हैं। Telegram से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीक़े मौजूद हैं, जिसमे Affiliate Marketing, Refer and Earn, Link Shortner जैसे बहुत सारे तरीके शामिल है जिसके मदद से Telegram से पैसे कमाया जा सकता हैं।

इसके लिए आपको Telegram App को डाउनलोड करके इसमें अपना एक अकाउंट बनाना होता हैं। फिर यहां आपको Channel और Groups बनाने का विकल्प देखने को मिल जाता हैं। आप यहां से Channel या फिर Groups बनाकर इसमें अच्छे खासे फॉलोअर्स इकट्ठे कर सकते हैं।

अब आप उपर बताए गए सभी तरीकों का इस्तेमाल करके अपने Telegram Channel या फिर Groups से पैसे कमा सकते हैं। आप बस इन सभी Groups में Refer and Earn, Affiliate Links को डाल देना हैं।

अगर आप एक स्टुडेंट हो और Student Paise Kaise Kamaye के तरीके ढूंढ रहे हो तो आप Email Marketing करके अच्छे पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको बहुत सारे e-mails को जमा करना होता हैं।

Emails जमा करने के लिए बहुत सारे Email Marketing टूल्स मौजूद हैं। बस आपको इस से Email जमा करना हैं। उसके बाद उन सभी लोगों को एक साथ कई सारे Link भेज सकते हो।

जेसे आप चाहें तो अपने YouTube Channel को promote कर सकते हो, अपने Blog को promote कर सकते हो। आप Email के ज़रिए लोगों को Refer and Earn और Affiliate Links भेज कर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

Student के लिए Mobile Apps के ज़रिए पैसे कमाना बहुत ही आसान हैं। Student ऐसे Apps का इस्तेमाल करके Student Paise Kaise Kamaye कर सकते हैं। क्यूंकि हर स्टुडेंट के पास Mobile तो जरूर ही होता हैं। ऐसे में बस उन्हें जरुरत होती है Online पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने की।

आज बहुत सारे ऐसे Mobile Apps है जैसे Upstox, Groww, Google Pay, Phone Pe, Amazon, TaskBucks, Zupee, WinZo इत्यादि के मदद से पैसे कमाया जा सकता हैं।

इन सभी Apps में पैसे कमाने के तरीक़े अलग अलग हैं। किसी में आपको Cashback मिलता हैं। तो वही किसी में आपको Refer and Earn के ज़रिए पैसे कमाने का मौका मिलता हैं। कुछ Apps ऐसे भी जहां आपको Sign up Bonus के तौर पर भी पैसे कमाने का मौका मिलता हैं।

FAQs – Student Paise Kaise Kamaye

स्टूडेंट पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाएं?

अगर कोई Student पैसे कमाना चाहता है तो उसके लिए कई सारे विकल्प मौजूद हैं। वह चाहे तो Social Media या फिर Mobile Apps के ज़रिए पैसे कमा सकते हैं।

छात्र पैसे कैसे कमाते हैं?

छात्र अगर पैसे कमाना चाहते है तो उनके पास बहुत सारे तरीक़े हैं। वह चाहें तो Online और Offline दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टूडेंट फोन से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप एक Student हैं और अपने मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है तो आप YouTube Video, Blog, Affiliate Marketing के जरिए अपने Mobile से पैसे कमा सकते हो।

18 वर्ष से कम उम्र में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाओ?

वैसे तो इस उम्र के बच्चो को पैसे कमाने से ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन अगर फिर भी आप पैसे कमाना चाहते है तो आप YouTube या Mobile Apps का इस्तेमाल कर सकते हो।

निष्कर्ष – Student Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों अगर आप भी एक Student हैं और पैसे कमाना चाहते है तो यहां पर हमने आपको बताया है की Student Paise Kaise Kamaye. यहां पर हमने 25 से ज्यादा तरीक़े बताएं है जिसके मदद से आप घर बैठे बैठे एक अच्छा Income बना सकते हो। बस आपको ऊपर बताए गए तरीकों में से किसी का भी चयन कर लेना हैं, उसके बाद उसपर काम करना हैं। फिर आप बहुत ही आसनी से अपने लिए पैसे कमा सकते हो। यहां पर हमने जो भी तरीक़े बताएं है, आप उन सभी को अपने पढ़ाई को साथ साथ करते हुए भी कर सकते हो।

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर ज़रूर करें। साथ ही अगर आपका कोई सवाल हो तो आप मुझे Comment करके भी पुछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: