Quora Se Paise Kaise Kamaye : क्या आपने इस से पहले कभी सुना है Quora Se Paise Kaise Kamaye? क्या आप भी अपना थोड़ा सा समय देकर Online Earnings करने के बारे में सोच रहे है? वैसे तो Online Earning करने के बहुत सारे तरीके है लेकिन आज मैं आपको Quora Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में बताने वाला हु। अगर आप सोच रहे है की Quora Se Paise Kaise Kamaye तो आप Article को पुरा ज़रूर पढ़े। क्योंकि इसके मैं आपको वह सारे तरीके बताने वाला हु जिसके मदद से आप Quora App से घर बैठें बैठें पैसे कमा सकते हो।
आजकल हजारों ऐसे प्लेटफॉर्म जहां से आप अपना थोड़ा सा समय देकर पैसे कमा सकते हो। लेकिन क्या आपको पता है Internet की दुनियां आज इतनी आगे बढ़ गई है की आप सवाल जवाब करके भी पैसे कमा सकते हो। आपको इसके बारे में अगर नहीं पता है तो आपको मैं एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हु जिस से आप अपना सवाल पूछकर या फिर सवाल का जवाब देकर पैसे कमा सकते हो। जी हां आपने बिलकुल सही पढ़ा क्योंकि Quora App एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोगो सवाल जवाब करते हैं।
आपको शायद इस वेबसाइट के बारे में पहले से ही पता होगा। शायद आप इसका इस्तेमाल अपने सवाल के जवाब ढूंढने के लिए भी करते आ रहे होंगे। लेकिन आपको शायद ही पता होगा की Quora Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं। अगर आपको सच में इसके बारे में नहीं पता तो आप चिंता बिल्कुल मत करें क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको विस्तार से बताने वाला हू की Quora Se Paise Kaise Kamaye. तो बने रहिए इस पोस्ट (Quora Se Paise Kaise Kamaye) में हमारे साथ अंत तक।
Quora क्या हैं?
सबसे पहले Quora Se Paise Kaise Kamaye के जानने से पहले आपको बताते है की आखिर Quora क्या हैं? बहुत सारे लोगों को तो इसके बारे में पता होगा, लेकिन जिन्हे नहीं पता है उसको बता दूं कि Quora एक Online Questions Answers Fourm हैं। इस प्लेटफॉर्म से दुनिया के करोड़ों लोग जुड़े हुए है, यहां पर लोग आकर अपने सवाल पूछते है और अगर उन्हें किसी सवाल के बारे में पता होता है तो वह वहां पूछे गए सवाल के जवाब भी देते हैं।
अगर इसके बारे में और बाते की जाए तो Quora एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां पर आप किसी भी टॉपिक से जुड़े सवाल पूछ सकते हो। बदले में Quora से जुड़े लोग आपको उस सवाल का जवाब देते है। अगर आपको भी किसी टॉपिक के बारे में पता है तो आप भी वहा पूछे गए सवालों के जवाब दे सकते हो।
Quora पर बहुत सारे फीचर्स है जैसे अगर आप किसी सवाल के जवाब किसी अच्छे व्यक्ति से लेना चाहते है तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस व्यक्ति को अनुरोध करना होता है फिर उसके पास वह सवाल जाता है फिर जब वह आपके सवाल का उत्तर देता है तो आपके पास भी नोटिफिकेशन आ जाता है और आपको पता चल जायेगा की आपके सवाल का जवाब मिल चुका हैं।
इसके बारे में और बाते करें तो यह दुनिया का 81 नबर का सबसे बड़ा वेबसाइट हैं, यह छोटी बात नही हैं। इसका उपयोग भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में सवाल जबाब के लिए किया जाता हैं। साथ ही बहुत से लोग Quora Se Paise Kama रहे हैं। इसके Traffic की बात करें तो इसका 7 करोड़ से भी ज्यादा Keyword Google Search Engine पर Rank करते है साथ ही इसपर 12 करोड़ से ज्यादा का Monthly Organic Traffic आता है, जो किसी साधारण से वेबसाइट के सोच से भी पड़े हैं।
Quora Partner Program क्या हैं?
अगर अब आप जानना चाहते है की Quora Se Paise Kaise Kamaye तो आपको Quora Partner Program के बारे में जरूर ही पता होना चाहिए। आपको बता दू की जब भी आपके मन में सवाल आता है Quora Se Paise Kaise Kamaye या फिर किसी भी Online तरीके से पैसे कमाए? तो आपको उस प्लेटफॉर्म पर Monetization में हिस्सा लेना होता हैं।
ठीक उसी तरह Quora Se Paise Kaise Kamaye के लिए आपको Quora Partner Program में हिस्सा लेना होगा। इस से यह होगा की जब भी आप Quora पर कोई सवाल जवाब करेंगे तो आपके सवाल जवाब के पास Ads दिखाई देगा, जिसे Quora दिखाएगा। फिर जब कोई उस Ads को देखेगा तो आपको इसके बदले पैसे देगा और आप Quora Se Paise Kama सकते हैं। Quora Se Paise Kaise Kamaye के बाद आप उस पैसे को PayPal के माध्यम से अपने Account में Withdraw कर सकते हो।
आपको बता दूं कि हर किसी के Monetization के लिए एक Eligibility Criteria होता है, जिसे पूरा करना होता हैं। Quora Partner Program में भी हिस्सा लेने के लिए आपके सवाल जवाब किए गए पोस्ट पर जब एक लाख से अधिक व्यूज मिल जाते है और साथ ही आपके पोस्ट पर अच्छे Engagement होते है।
तो Quora को लगता है की आपके पोस्ट लोगों के लिए काफी फायदेमंद है और आपको Quora Se Paise Kaise Kamaye का रास्ता आसान हो जाता हैं। तो आपको Quora की तरफ से Partner Program में हिस्सा लेने के लिए Invitation मिलता है और आप Quora Se Paise Kama सकते हो।
Quora से पैसे कैसे कमाए (Quora Se Paise Kaise Kamaye)?
Quora Partner Program के बारे में तो आपने जान लिया। लेकिन आपको बता दू की Quora Se Paise Kamane के और भी तरीके है जिसकी मदद से आप घर बैठें बैठें पैसे कमा सकते हो। तो आइए जानते है की वह कौन से तरीके है जिसकी मदद से Quora Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं।
Website/Blog पर ट्रैफिक लाकर पैसे कैसे कमाए?
अगर आपके पास एक Blog या Website हैं जिसपर आपको Google AdSense की अप्रूवल मिली हुई है तो आपके लिए पैसे कमाने का जरिया डबल होने वाला है। क्यूंकि जब आप Blog पर कोई Article डालते है तो आपको Backlink की जरूरत होती हैं, जिसे आप Quora की मदद से ले सकते हैं। इसके लिए आपको Quora पर अपने Article से related सवाल को ढूंढना है और उसके बाद उस सवाल का आपको जवाब देकर नीचे आपके उस Article के लिंक को डाल देना हैं।
इस से आपको तीन फायदे होने वाले है।
- सबसे पहला तो आपको अपने Blog के लिए एक फ़्री बैकलिंक मिल जायेगा। जिस से आपका आर्टिकल भी Google में Rank कर सकता हैं और आप अपने Blog से पैसे कमा सकते हो।
- दूसरा आप Quora से अपने Blog पर Traffic लेकर अपने Blog पर Google AdSense की मदद से पैसे कमा सकते हो।
- तीसरा जब आप सवाल के जवाब दोगे तो आप Quora Partner Program की मदद से भी पैसे कमा सकते हो।
Ebooks बेचकर पैसे कैसे कमाए?
Quora पर रोजाना लाखो नए लोग जुड़ रहे है, जिस से की यह एक बहुत ही ज्यादा Traffic वाला एक प्लेटफॉर्म बनता जा रहा हैं। यहां पर कुछ भी बेचना आसान हो जाता हैं। अगर आप किताब लिखने के शौकीन है तो आप अपने Topic के जुड़े eBooks बना सकते हैं। जिसे आप बड़ी ही आसानी से Quora की मदद से बेच सकते हैं। इसके लिए आपको अपने टॉपिक से जुड़े सवालों को ढूंढना होगा और उसके जवाब देकर उसमे आप अपना eBooks Link डाल सकते हैं।
जिस से की जब कोई आपके जवाब पढ़ेगा और उसे आपका जवाब अच्छा लगेगा तो वह आपके eBooks भी खरीद सकता हैं। जिस से आप अच्छे पैसे कमा सकते हो। और आपको Quora Se Paise Kaise Kamaye में भी समाधान मिल सकता हैं।
आप इसे अपने Social Media पर भी शेयर कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा पॉपुलैरिटी प्राप्त कर सकते हो।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में और अधिक जानना चाहते हो तो आपको बता दू की आप Quora की मदद से Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको किसी भी Affiliate Program वाली कंपनियों पर एकाउंट बनाकार वहा से कुछ प्रोडक्ट या सर्विसेस के Affiliate Link बना लेना हैं। उसके बाद आपको Quora पर उस Product से जुड़े सवाल को ढूंढना है, फिर उस सवाल का जवाब देकर उसके नीचे वह Affiliate Link डाल देना हैं। जब कोई आपके जवाब को पढ़ेगा तो वह आपके Link से उस product को भी खरीद सकता है और आप इसके जरिए अच्छी कमाई कर सकते हो।
Advertisement से पैसे कैसे कमाएं?
आप के लिए Quora Se Paise Kaise Kamaye का यह तरीका भी बहुत अच्छा हैं। आप अपने या किसी और का प्रचार करके भी पैसे कमा सकते हो। जैसे जब कोई किसी कंपनी के बारे में Google पर Search करता है तो उसे सबसे पहले Quora का ही रिज़ल्ट दिखाई देता हैं।
इसके लिए आप किसी भी कंपनी से प्रचार करने के लिए उस से पैसे ले सकते हो। इसके लिए आपको उसके कंपनी से जुड़े सवाल जवाब Quora पर डालना है उसके बाद जब भी कोई उस से जुड़े सर्च Google पर करता है तो Quora का वह पोस्ट दिखाई देता है जिस से आप Earnings कर सकते हो।
Blog प्रमोट करके पैसे कैसे कमाएं?
आपके पास अगर कोई Blog हैं तो आप उसे Quora पर प्रमोट कर सकते है, जिस से की आपके Blog का Promotion होता है और आप आसानी से पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको अपने Blog से जुड़े टॉपिक पर सवाल ढूंढना है और उसका जवाब देना हैं। फिर जब कोई आपके द्वारा दिए गए ज़वाब को पढ़ता है तो आपके दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकता है। जिस से आपके Blog की Branding होती है और आप पैसे कमा सकते हो।
Quora Space क्या हैं? Quora Space Se Paise Kaise Kamaye?
Quora ने एक नया Quora Space Earning Program लॉन्च किया है, जिसका अभी beta version ही लॉन्च किया गया हैं। इसके मदद से Quora सिर्फ अपने Quora Space Admins को ही यह मौका देता है Quora Se Paise Kamane के। आपको तो पता ही होगा की Quora Advertising के जरिए ही पैसे कमाता है, जिसे वह थोड़ा रखकर अपने Quora Partner Program के पार्टनर्स को Quora Se Paise Kamane का मौका देता हैं।
पहले Quora सिर्फ अपने Partner Program के तहत ही लोगों को Quora Se Paise Kamane का अवसर प्रदान करता था, जिसमे आपको सवाल जवाब करना होता था जिसकी मदद से आप Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अर्निंग्स कर सकते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप Quora Space Earning Program के मदद से भी पैसे कमा सकते हों।
आइए सबसे पहले आपको Quora Space Eligibility के बारे में बात करते हैं।
Quora Space के लिए Eligiblity कैसे Check करे?
- इसके लिए आपको सबसे पहले Quora App को ओपन कर लेना हैं।
- उसके बाद आपको अपने Profile वाले Section पर Click करके Monetization पर Click कर देना हैं।
- वहा आपको Space का एक Option दिखाई देगा।
- वहा आपको Space पर क्लिक करके अपना एक Quora Space बना लेना हैं।
- अब आपको Quora Space में Eligible होने के लिए Quora Space Eligible Country में होना चाहिए।
- उसके बाद आप बिल्कुल Ready हैं Quora Space Program से पैसे कमाने के लिए।
- अब आपको $10 का एक thresold पुरा करना होगा। जिस से आप Space Program से Earning को अपने Account में ले सकते हैं।
- अब आपको 3 बिजनेस दिन का इंतजार करना होगा, Approved होने के लिए।
- उसके बाद आपको अपना एक Bank Account जोड़ना होगा, जिसमे आप पैसे लेना चाहते हैं।
Quora Space Member कैसे बने?
वैसे तो Quora अपने Space Program beta में खुद ही लोगों को जोड़ने के लिए invite करता रहता हैं। अभी तक तो ऐसा कोई तरीका नहीं है जिसकी मदद से आप जान सके की आप Quora के Space Program में खुद को कैसे एनरोल करें।
वही अगर आप Quora Space Program के मेंबर बनने की इच्छा रखते हो तो आप Quora को Contact करके बात कर सकते हो। जिसके लिए आप beta@quora.com पर mail के माध्यम से बात कर सकते हैं।
Quora ने अपने Space Program के संबंध में एक Resouc Centre भी शेयर किया है, जिसके माध्यम से आप किसी भी सवाल के जवाब पा सकते हो। या आप अपने किसी भी तरह के Query को पुछ सकते हो।
FAQs – Quora Se Paise Kaise Kamaye?
Quora से हम कितना पैसा कमा सकते हैं?
Online Earning में कोई लिमिट नहीं होती की आप कितने पैसे कमा सकते हो। आप जितनी मेहनत करोगे आप उतने पैसे कमा सकते हो।
Quora पर पैसे कैसे कमाते हैं?
अगर आप जानना चाहते है की Quora Se Paise Kaise Kamaye तो इसके बहुत सारे तरीके है। जैसे Quora Partner Program, Affiliate Marketing, Blog Promotion, eBooks Selling etc.
क्या हम Quora पर लिखकर कमाते हैं?
जी हां आप Quora पर अपने पोस्ट डालकर कर भी पैसे कमा सकते हैं।
Summary
तो दोस्तों मैंने आपको आज इस Article में बताया की Quora Se Paise Kaise Kamaye साथ ही इसके कई तरीकों के बारे में भी आपको बताया हैं। हमने पूरा कोशिश किया है की आपको Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दे सकूं। हमारा हमेशा यही कोशिश रहता है की आप हमारे Blog पर किसलिए आए हो आपका काम पुरा होना चाहिए।
तो आपको यह पोस्ट Quora Se Paise Kaise Kamaye कैसा लगा कॉमेंट करके जरूर बताइएगा। साथ ही इस अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर कीजिएगा।
मेरा नाम Rajan Sharma है। मैं Darbhanga, Bihar से हूँ। मैं एक Blogger और YouTuber हूँ, मुझे लोगो को Technology के बारे में बताना बहुत अच्छा लगता हैं। बस यही वजह है की मैंने यह Blog बनाया हैं। आपको हमारी दी हुई जानकारी कैसी लगती है जरूर बतायेगा।