आजकल हर कोई Online से पैसे कमाने के तरीक़े की तलाश में रहता हैं। वह तरीक़े की तलाश के लिए हमेशा Google पर सर्च करता ही रहता है, “Online Paise Kaise Kamaye” Internet Se Paise Kaise Kamaye”. आज के जमाने पैसों के बिना कुछ नहीं होता, हर किसी को अपनी छोटी बड़ी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पैसे की ज़रूरत होती हैं। इसीलिए हम आपके लिये लेकर आये है कुछ ऐसे तरीक़े, जिसको अगर आप अच्छे से समझ जाते है तो फिर आपको किसी भी पैसे की दिक़्क़त का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वैसे तो पैसे कमाने के बहुत सारे तरीक़े हैं, या तो आप Job कर सकते है या फिर एक Business शुरू करके उस से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन एक ऐसा भी तरीक़ा है Online, जिसकी मदद से आप बैठे बैठे कमाई कर सकते हैं। जी हा आपने बिलकुल सही सुना, मैं कोई मज़ाक़ नहीं कर रहा हूँ। आप चाहे तो बड़ी ही आसानी से घर बैठे बैठे Internet से पैसे कमा सकते हैं।
Online से पैसे कमाने वाले आपको दुनिया में लाखो लोग मिल जायेंगे। जो घर बैठे बैठे उनको कही जाने की जरूरत नहीं हैं और करोड़ो रुपए कमा रहा हैं। Online पैसे कमाने के लिए आपको कुछ Skills की जरूरत पड़ेगी। हर किसी के अंदर कुछ न कुछ Skills जरूर होता हैं, बस आपको उसे पहचानने और उसमे काम करने की जरूरत हैं।
आपके पास कुछ भी Skills हो, आप Online के माध्यम से अपने किसी भी Skills का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते हो।
तो चलिए आपको बताते है घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
Online Paise Kaise Kamaye 2023
आज Internet और Technology ने दुनिया को इतना ऊपर कर दिया है, लोगो के काम करने के तरीके से लेकर उनके जिंदगी में भी काफी बदलाव आया हैं। बस उसी तरह आज के समय में पैसे कमाने के तरीके में भी काफी बदलाव आया हैं। ऐसे बहुत से तरीके आ गए, जिसमे आप अपना खाली समय देकर मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
लोग आजकल अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं। जैसे कोई Freelancing कर रहा है तो कोई Online Business कर रहे हैं। कई लोग अपना भाग्य Digital Marketing में आजमाते हैं, जैसे – Blogging, Social Media Marketing या कुछ और।
घर से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे – Survey, Task Rabbit, Amazon Seller और भी ऐसी चीज है जिसकी मदद से घर बैठे पैसे कमाया जा सकता हैं।
तो आइए आज मैं आपको इस Article में बताता हु,”Online Paise Kaise Kamaye 2023″
ये जितने भी तरीके मैं बताने वाला हु इसे आप follow करे, यह सारे तरीके proven हैं। मैं Internet se paise kama लेता हु जिस से मेरी सारी जरूरत पूरी हो जाती हैं।
#1. Blogging से पैसे कैसे कमाए?
Blogging पैसे कमाने और Digital World में अपने करियर को शुरू करने का एक बेहतरीन तरीका हैं। आज के समय में यह Internet पर इतना पॉपुलर हो गया है की हर कोई इसे जनता हैं। Blogging की मदद से आप अपने skills को इंटरनेट पर लिखकर पैसा कमा सकते हैं। Blogging के जरिए आप अपने विचारों और Skills को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
हा Blogging करना आज के समय में इतना आसान तो नहीं रहा, लेकिन अगर इसे तरीके से किया जाए तो यह बिल्कुल आसान हैं। Blog बनाने के कई सारे तरीके है, जैसे – WordPress, Tumblr या अगर आप मुफ्त में अपना ब्लाग शुरू करना चाहते है तो आप Blogger के साथ भी जा सकते हैं। Blogging की एक सबसे अच्छी बात यह है की आप यह काम किसी भी जगह से कर सकते है। बस आपके पास एक Mobile या Laptop और Internet Connection होना चाहिए।
Blogging से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे हैं, जैसे आप Local business को अपने ब्लॉग पर प्रमोट कर सकते हो। आप Google AdSense की मदद से अपने Blog पर Ads चलाकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हो। आप चाहे तो अपने Blog पर Affiliate Marketing के जरिए भी earning शुरू कर सकते हो। आप अपने Blog पर Sponsored Post करके भी पैसे कमा सकते हैं। आप अपने Blog पर Membership Content या फिर Product Selling करके भी Blog से पैसे कमा सकते हैं।
#2. YouTube से पैसे कैसे कमाए?
YouTube पैसे कमाने का एक सबसे बड़ा और पॉपुलर तरीका हैं। YouTube पर 1 बिलियन से अधिक लोगों ने अपना अकाउंट बना रखा है, और यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी Search Engine का काम भी करती हैं।
YouTube पर भी पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। आपने एक Google AdSense के बारे में जरूर ही सुना होगा, लेकिन आप Affiliate Marketing, Sponsored Video जैसे और तरीके आजमा कर भी YouTube की मदद से online earning कर सकते हो।
YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ Tips बता रहा हु, जिसे आप Follow कर सकते हैं।
#3. Online Teaching से पैसे कैसे कमाए?
आज के समय में Online Teaching पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं। अगर आप एक teacher है तो आप कही से और कभी भी पढ़ा सकते है। और घर बैठे बैठे ही बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
आप Online Teacher बनकर पैसे कमा सकते है, यह इतना आसान तो नहीं है, लेकिन अगर आप Teaching में काफी बढ़िया है तो यह इतना मुश्किल भी नहीं हैं। इसके लिए आपको बस थोड़े से मेहनत करने की जरूरत है, जहां से आप पैसे कमाने के तरीके को खोज सकते हैं।
आपको Online Teaching के रूप में, अपने Teaching Career से पैसे कमाने के लिए थोड़े Skills की जरूरत पड़ेगी। आप चाहे तो Paid Classes या Etsy या Amazon जैसी साइटों पर अपने Classes के Book या फिर Videos बनाकर बेच सकते है। आप इन में से किसी भी तरीकों का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं।
#4. अपने Skill बेचकर पैसे कैसे कमाए?
अगर आपके पास ऐसी कोई Skill तो आप इसके मदद से भी Online पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आपको कुछ ऐसे Skill की जरूरत होगी जैसे – SEO, SMO, Web Designing, Coding, Link Building, Logo Designing, Photography etc. प्रतिदिन Online Business का सिलसिला बढ़ते जा रहा हैं, तो लोगों को अपने Business को Online लाने के कुछ ऐसे ही Skills वाले Experts की जरूरत होती हैं। तो आप ऐसे लोगों के लिए अपने Skills का इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
तो आप make sure कर ले की आपके पास ऐसी कोई Skill है, जिसकी मदद से आप लोगो का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अब आप सोच रहे है होंगे आपको ऐसे काम ढूंढने कहा है, तो आपको बता दूं आप इसके लिए Freelancing साइट की मदद ले सकते हैं। जिसमें सबसे पॉपुलर साइट है Fiverr, जहां आप ऐसे काम ढूंढ कर कर सकते हैं।
#5. Online Selling से पैसे कैसे कमाए?
ऑनलाइन सेलिंग से Online पैसा कमाना बहुत ही आसान हैं। आपने ने भी कई बार Olx, Quickr, Amazon और eBay जैसे साइट पर जाकर आनलाइन खरीदारी जरूर किया होगा। आपने भी कई बार देखा होगा की बहुत सारे second-hand stuff आपको ऑनलाइन बिकते हुए मिल जायेंगे और वह बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध भी होते हैं।
ऐसे में आप ऐसे किसी Online Marketplace का इस्तेमाल करके घर बैठे बैठे ही बड़ी आसानी से Online Selling करके भी पैसे कमा सकते हैं। आप ऐसे Marketplace में अपने पुराने समान के साथ साथ नए नए सामानों को भी Seller बनकर पैसे कमा सकते हैं। वह समान कुछ भी हो सकता है, जैसे – Electronic Appliances, Mobile, Clothes, Books etc.
आप Telegram का इस्तेमाल करके भी अपने products को बेच सकते हैं, इसके लिए आपको एक Telegram पर Channel बनाना होगा।
Online Selling करना बहुत आसान हैं, बस इसके लिए आपको थोड़ा Marketing Skill सीखना होगा, जिस से की आप अपने समान के बारे में अच्छे से लोगो को बता सकते हैं। इस से आपके Selling का सिलसिला बहुत ही आसान हो जाने वाला हैं।
Online Selling करने से पहले आपको थोड़ी research भी करनी होगी। जिसमे आपको दूसरे seller को देखना होगा, वह अपने products कैसे लिस्ट करते। वह अपने products का Price किस हिसाब से रखते हैं। यह सब करके आप अपने Brand Value को काफी अच्छा कर सकते हैं। यह Business शुरू करते वक्त आप अपने फ्रेंड्स और Relatives से help ले सकते हैं।
#6. Fiverr से पैसे कैसे कमाए?
Fiverr एक freelancing site हैं, जहां से लोग अपने लिए Skills वाले लोगो को काम के लिए बोल सकते हैं। या फिर अगर आपके पास कोई Skill हैं तो आप यहां से अपने लिए काम ढूंढ सकते हैं। यहां से लाखो लोग रोजाना अपने अपने skill के हिसाब से काम ढूंढ कर पूरा करते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। यह धीरे धीरे लोगो की अच्छी पसंद बन गई हैं।
Fiverr से पैसे कमाने के लिए कुछ Steps को follow करना होगा।
जब आप Fiverr पर एक बार register कर लेंगे, उसके बाद आप अपने skills को Fiverr पर सेल कर सकते हैं। Fiverr पर $5 से Gig शुरू होता हैं। जब एक बार एक sell होता है, उसे ही Gig कहा जाता हैं। जब कोई यूजर आपके Gig को खरीदता है तो आपको $5 मिल सकती हैं।
Fiverr पर हर एक सेल होने के बाद कमीशन के तौर पर 20% Fiverr खुद रख कर बाकी पेमेंट आपको दे देती हैं। इसपर काम करना बहुत ही आसान हैं, मैंने खुद Fiverr के जरिए अच्छी earnings की हैं। तो आप इसके मदद से भी ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हो।
#7. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
Affiliate Marketing एक तरह का रिसेलिंग बिजनेस हैं, जिसमे कोई भी Platform अपने products या फिर services को सेल करवाने के लिए commission देती हैं।
इसके मदद से आप दूसरे लोगों के products और services को promote करके बेच सकते हैं। इसके मदद से आप घर बैठे बैठे income generate कर सकते हैं। यह Internet से पैसे कमाने वाले तरीके में काफी पॉपुलर तरीका हैं।
Affiliate Marketing करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के investment की जरूरत नहीं होती हैं, इस business को आप मुफ़्त में शुरू कर सकते हैं।
Affiliate Marketing करने के लिए Steps –
Affiliate Marketing करने के लिए कई सारी साइट है जिसमे कुछ पॉपुलर है। जैसे – Amazon, Flipkart, Hostinger इत्यादि।
#8. Online Paid Survey से पैसे कैसे कमाए?
Online Paid Survey से पैसे कमाना बहुत ही आसान हैं। इसकी मदद से भी आप अपने घर से ही कुछ काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यह तरीका अभी बहुत ही popular हो चुका हैं। मैं यहां बताने वाला हु की कैसे आप Online Paid Survey की मदद से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है।
Online Survey एक तरह का प्लेटफार्म है, जहां आप अपने Mobile या Computer के द्वारा कुछ आसान सा Survey को पूरा करके अच्छे पैसे कमा सकते हो। यह बिल्कुल ही मुफ्त है, इसमें आपको किसी भी प्रकार के investment की जरूरत नहीं होने वाली हैं।
आपको ऐसे बहुत सारे sites मिल जायेंगे जहां से आप Paid Online Survey कर सकते हो।
उसमें से कुछ अहम साइट है जैसे – Survery Monkey, USurveySites, VoxPopMe etc.
#9. URL Shortner से पैसे कैसे कमाए?
URL Shortner की मदद से आप किसी भी URL को छोटा बना सकते हैं। URL Shortner आपके किसी भी URL ko छोटा करके उसे Monetize कर देता हैं, जिस से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
वैसे तो Internet पर बहुत सारी URL Shortner Websites मिल जायेंगे, लेकिन आजकल fake websites की संख्या बहुत ही ज्यादा हो गई हैं। इसीलिए मैंने आपके लिए research करके कुछ वेबसाइट का लिंक सांझा कर रहा हु, जिसकी मदद से आप घर बैठें बैठें बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
जैसे – stdurl.com, Shrinkearn, Ouo.io, shorte.st, clkim.com etc.
#10. मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
ज़रूरी नही की आपके पास एक Laptop या फिर Desktop हो तभी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास एक Mobile भी है तो आप इसके मदद से भी पैसे कमा सकते हैं।
Mobile से पैसे कमाने के लिए बस आपके पास एक Mobile और उसमे एक अच्छा सा internet connection होना जरूरी हैं। Mobile से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। आप Instagram Reels बनाकर मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। आप YouTube Video बनाकर अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे और भी बहुत सारे तरीके है, अगर आपको इसके बारे में विस्तार से जानना है तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।
#11. Freelancing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
Freelancing एक तरह का job होता हैं, जो एक लंबे अरसे से मार्केट में उपलब्ध हैं। इसमें आपको लोगों के लिए काम करना होता हैं, इसके तहत आप Freelancing Project पर भी काम करके पैसे कमा सकते हैं।
Freelancing से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं, इसमें निर्भर करता है की आपकी Skill कौन सी हैं। आप अपने Skills के हिसाब से अलग अलग काम कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप काम लेकर पैसे कमा सकते हैं।
Freelancing में आप फोटोग्राफी कर सकते, दूसरे ब्लॉगर के लिए कंटेंट लिख सकते है, अपना खुद का एक ब्लॉग बनाकर अपने नॉलेज को बेच सकते हैं। जिसकी मदद से आप कुछ ही समय अच्छे पैसे कमाने लग जायेंगे।
#12. Data Entry से पैसे कैसे कमाए?
Data Entry एक तरह का जॉब भी होता हैं। आप Data Entry Work ऑनलाइन करके भी पैसे कमा सकते हैं। बस इसमें आपको थोड़ा धैर्य रखना होता हैं, इसमें Data Entry Operator को Display पर दिखाई देने वाली text को type करके इंटर करना होता हैं।
आप इस प्रकार के काम के लिए Job भी कर सकते है, जहां आपको Data Entry Operator के तौर पर काम करना होता हैं। बस आपके पास इसके लिए थोड़ी सी कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए, जिस से की आप इसे आसानी से ही कर पाए।
ऐसी बहुत सारी कंपनिया ऐसी भी जो घर से Data Entry का काम देती हैं, आप वहां से अपने लिए काम ले सकते हैं। आप अपने Speed और घंटे के हिसाब से अपने लिए पैसा कमा सकते हैं।
#13. Network Marketing से पैसे कैसे कमाए?
Network Marketing के बारे में तो आपने इस से पहले जरूर ही सुना होगा। लेकिन आजकल Network Marketing के नाम पर बहुत ही fraud हो रहा हैं। आप Network Marketing में Reselling करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको अपना एक Team बनाना होता हैं, और उसमे उस कंपनी के products को Sell करवाना होता हैं। जिसके बदले उसमे आपको कमीशन बनता है और आप Earnings कर पाते हो।
इसमें जुड़ने के लिए आपको रिसर्च करके एक अच्छी कंपनी का चयन करना होगा, जिसके बाद उसमे आपको कुछ Products लेकर उस कंपनी में जुड़ना होगा।
उसके बाद आपको अपने टीम में लोगो को जुड़वाना होता हैं। उसके लिए आपको लोगो को बोलना है की इसके Products अच्छे है, या कुछ और। यह करने के लिए अगर आपके पास Marketing का अच्छा नॉलेज है तो आप इसे और भी अच्छे तरीके से कर सकते हैं।
#14. WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
WhatsApp से पैसे कमाना बहुत ही आसान हैं। इतना आसान है की आप सोच भी नही सकते हैं। बस आपके पास थोड़ी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए और इसको सही तरीके से इस्तेमाल करने आना चाहिए।
WhatsApp से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। जैसे आप एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमे Products और Services को सेल कर सकते हैं।
आप इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए और उसमे अपने हिसाब से एक products और services का एक लिस्ट बनाए। उसके बाद आपको उस लिस्ट को अपने ग्रुप में शेयर कर देना हैं। फिर जब कोई आपके Products को खरदीना चाहेगा तो वह आपसे communicate कर सकता हैं। उसके बाद आप उसे वह product बेच सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो।
#15. App बनाकर पैसे कैसे कमाए?
App बनाकर पैसे कमाना बहुत ही आसान हैं, लेकिन जरूरत है तो इसे अच्छे तरीके से करने की। अगर आप एक अच्छा App बना लेते है तो आप उस से एक Passive Income भी बना सकते हैं।
अगर आपको एक App बनाना नहीं आता है तो आप किसी Developer की सहायता ले सकते हैं। जिसकी मदद से आप एक app बना पाए।
आपको Developer को बताना है की आप किस प्रकार का app बनवाना चाहते है, इसके बाद आपको अपने Intrest के हिसाब से उसमे Content Publish करते रहना हैं। आप फिर उसमे Ads लगा सकते हो, जिस से जब भी कोई आपके App का इस्तेमाल करे तो आप उस से अच्छे पैसे कमा पाओ।
Online Paise Kaise Kamaye Video
FAQs – Online Paise Kaise Kamaye
1000 रोज कैसे कमाए?
1000 रोज कमाने के बहुत सारे तरीके है, जिसको मैंने इस आर्टिकल में बताया है। तो आप इसको पूरा जरूर पढ़े जिस से आपको सही जानकारी मिल सके।
मोबाइल में फ्री में पैसे कैसे कमाए?
Mobile से फ्री में पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है, उसके बाद आप Blogging, YouTube इत्यादि के मदद से मोबाइल से आसानी से पैसे कमा सकते हो।
मैं अनपढ़ हूं पैसा कैसे कमाए?
आप इसके लिए Online की मदद से ट्रेनिंग ले सकते है, जहां आपको सिखाया जाता है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको एक चैनल बनाकर उसपर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करते रहना होगा।
रोज ₹ 500 कैसे कमाए?
आपको इस पोस्ट में बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे, जिसकी मदद से घर बैठ बैठे 500 से अधिक की कमाई कर सकते हो।
Summary – Online Paise Kaise Kamaye
मैं उम्मीद करता हु की मेरी यह आर्टिकल Online Paise Kaise Kamaye 2022 काफी पसंद आई होगी। इसमें मैं आपको Internet से पैसे कैसे कमाए के बारे में एकदम विस्तार से बताया हैं। यह घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे।
साथ ही इस Article को Bookmark जरूर कर ले, जिस से की मैं जब भी आपके लिए ऐसी कोई तरीका ढूंढूंगा तो इसमें update जरूर करूंगा।
मेरा नाम Rajan Sharma है। मैं Darbhanga, Bihar से हूँ। मैं एक Blogger और YouTuber हूँ, मुझे लोगो को Technology के बारे में बताना बहुत अच्छा लगता हैं। बस यही वजह है की मैंने यह Blog बनाया हैं। आपको हमारी दी हुई जानकारी कैसी लगती है जरूर बतायेगा।
Pingback: Zupee App Se Paise Kaise Kamaye - रोज़ाना ₹675 कमाएं! - IndTechy
I loved as much as you will receive carried out right here.
The sketch is tasteful, your authored subject matter stylish.
nonetheless, you command get bought an impatience over that you wish be delivering
the following. unwell unquestionably come further formerly again as exactly
the same nearly a lot often inside case you shield this hike.
Hi there, i read your blog occasionally and i own a similar one and
i was just curious if you get a lot of spam
comments? If so how do you prevent it, any plugin or anything you can recommend?
I get so much lately it’s driving me mad so any assistance is
very much appreciated.
I like the valuable info you provide in your articles.
I’ll bookmark your weblog and check again here frequently.
I am quite certain I’ll learn plenty of new stuff right here!
Best of luck for the next!
Hello to every body, it’s my first pay a visit of this weblog; this weblog consists of amazing and in fact
good data for readers.
Terrific article! That is the type of information that are meant
to be shared around the net. Disgrace on the seek engines for
not positioning this submit upper! Come on over and consult with
my site . Thanks =)
Greetings! Very useful advice within this article!
It’s the little changes that will make the most significant
changes. Many thanks for sharing!
May I simply just say what a relief to uncover someone who really knows what
they’re talking about on the net. You actually realize how to bring a problem to light and make it important.
A lot more people have to look at this and understand this side of the story.
I was surprised that you aren’t more popular since you certainly possess the gift.
magnificent issues altogether, you simply received
a brand new reader. What would you suggest about your put up that you simply made a few days in the past?
Any sure?
I’m extremely impressed with your writing
abilities and also with the format for your weblog. Is that this a
paid subject or did you modify it yourself? Anyway stay up the excellent quality writing, it’s uncommon to look a nice blog like
this one these days..
Pingback: 15+ Best तरीक़े WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye - IndTechy