Skip to content

Meesho Se Paise Kaise Kamaye | Meesho से पैसे कमाने के तरीके।

meesho se paise kaise kamaye

क्या आप भी Meesho का नाम सुन चुके हैं? और आप सोच रहे है की Meesho Se Paise Kaise Kamaye. क्या आपको Meesho से पैसे कमाने के तरीके के बारे में पता हैं? अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो आज मैं आपको इस Article में बताने वाला हु की आप Meesho से पैसे कैसे कमाए। यह आर्टिकल आपके लिए बहुत जानकारी भरा होने वाला हैं।

आज के समय में हर कोई Online पैसे कमाने के बारे में सोचता रहता हैं। हर कोई अपने Job या फिर बिज़नेस को करते हुए, अपना थोड़ा सा समय देकर कुछ earning करना चाहता हैं।

भारत में E Commerce का बोलवाला बहुत पहले से ही है, जिसमे Flipkart, Amazon और Myntra जैसे बड़े खिलाड़ियों का सिक्का चलता आ रहा हैं। इसी दौर में कई सारे अलग अलग कंपनिया अपने Ideas के साथ भारतीय बाज़ार का हिस्सा बनते जा रहे हैं। छोटे कंपनिया भी अब अपने अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट्स के साथ ऑनलाइन शापिंग का रुख अपना रहे हैं।

Meesho जैसी Startup भी अब काफी अच्छे से चल रही हैं। वही ऐसे कंपनियों ने अपना App बनाकर उसपर लोगो के लिए Seller बनना आसान कर दिया हैं। अब आप Meesho जैसे App से भी घर बैठें बैठें कमा सकते हो। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। जिसमे मैं आपको Meesho Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु।

meesho se paise kaise kamaye

वैसे तो आपको बहुत सारे Reseller Application मिल जायेंगे, जहां से आप Reselling करके अच्छे पैसे कमा सकते हो। लेकिन अभी Meesho भारत का सबसे लोकप्रिय Reseller Application बन चुका हैं। जो लोगो को घर बैठे बैठे पैसे कमाने का मौका दे रही हैं। इसके मदद से आप Meesho के products को अपने दोस्तों रिलेटिव को शेयर करके Resell करवा सकते हैं। इसके बदले Meesho आपको कमीशन देती है, Meesho से कमाने के बहुत सारे तरीके हैं।

पैसे कमाने के लाखों तरीके है, बिज़नेस या फिर जॉब। लेकिन आजकल हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढता रहता हैं। क्योंकि आप ऑनलाइन की मदद से अपने काम को करते हुए इसमें थोड़ा सा समय देकर अच्छे पैसे कमा सकते हो। इसके लिए कोई इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं होती, इसीलिए हर कोई Internet Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में सोचता हैं।

Meesho एक पैसे कमाने वाला App हैं, यहां पर आप Products तो बेच ही सकते है साथ ही यह जितने प्रोडक्ट्स है आप उसको लोगों के साथ शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं। तो अब आइए आपको बताते है की Meesho Se Paise Kaise Kamaye, Meesho App Kya hai? Meesho App in Hindi के बारे में विस्तार से बात करेंगे। इसके बारे में हर एक जानकारी आपको देने वाले हैं।

Meesho App Kya हैं? Meesho Details In Hindi

अगर Meesho के बारे में बात करे तो यह Online Reselling App हैं। Digital Marketing के तहत आप इस App के जरिए पैसे कमा सकते हैं। यह आपको Google Play Store पर बिल्कुल मुफ़्त में मिल जायेगा। अगर आपको Reselling के बारे में नहीं पता है तो आपको बताते हैं।

Meesho अब भारत के बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी हैं, जहां पर भारत के बड़े बड़े होलसेल अपने प्रोडक्ट्स को Meesho पर बेचने के लिए आती हैं। जिस प्रोडक्ट्स को आप अपने दोस्तों, रिलेटिव और सोशल मीडिया पर शेयर करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आइए एक उदाहरण से आपको समझाते है की यह किस तरह काम करता हैं। मान लीजिए आपके पास किसी टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ कोई Facebook Page हैं। तो आपको Meesho से किसी Mobile को अच्छे से देखकर एक Review लिख लेना है और Meesho के link के साथ आपको उस Mobile को अपने Page पर शेयर कर देना हैं। मान लीजिए की Mobile पर Meesho 5% का कमीशन देती हैं और वह मोबाइल ₹15000 का हैं। तो जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से उस Mobile को खरीदेगा तो आपको कमीशन के तौर पर ₹750 आसानी से मिल जायेंगे। जो सीधा आपके बैंक एकाउंट में आएगा।

Meesho Products Quality

अगर Meesho App के product quality की बात करे, तो इसमें सबसे अच्छी बात यह है की यह अपने Products की quality पर खासा ध्यान देता हैं। यह इस बात के लिए हमेशा strict रहता है की कोई खराब क्वालिटी की चीजों को Meesho पर न लिस्ट करे। इस से Meesho का नाम खराब हो सकता हैं। Meesho से खरीदारी करने वाले लोगो को यह बात काफी अच्छी लगती हैं।

Meesho पर ऐसे कई सारे फिचर्स मौजूद है, जिसकी मदद से Meesho यूजर्स को किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना नहीं करना होता हैं। अगर कोई मीशो से कोई प्रॉडक्ट आर्डर करता है और उसे लेने के बाद उसे वह product पसंद नही आता है तो वह बड़ी ही आसानी से उस product को रिटर्न या Replace कर सकता हैं। इसके लिए Meesho उस से कोई सवाल जवाब नहीं करता हैं। जब कस्टमर कुछ लेता है तो उसे फीडबैक देने का ऑप्शन भी Meesho में उपलब्ध है, जिसकी मदद से Meesho अपने आप को हमेशा बेहतर बनाता रहता हैं।

Meesho App सुरक्षित है या नहीं।

Meesho बिल्कुल ही एक सुरक्षित आप है। यह पर सिक्योरिटी का भी बहुत ध्यान रखा जाता हैं, यहां फ्रॉड जैसी कोई समस्या का सामना नहीं करना होता हैं। Meesho बेंगलुरु में शुरू हुई एक Online Shopping Platfrom हैं। जो लोगों को Reselling k के माध्यम से तो वही Brands को अपने प्रोडक्ट को बेच कर पैसे कमाने का मौका देती हैं। Meesho ने Series C Funding के दौरान अपने लिए $50 मिलियन का फंड रेज किया था।

Shunwei Capital, RPS Venture और DST Partners के द्वारा इस राउंड का अगुवाई किया गया था। इस से पहले इसके कई इन्वेस्टर पहले से ही थे, जिसमे SAIF Partners, Venture Highway, Y Combinator और Sequoida India शामिल हैं।

Meesho App Kaise Download Kare

Meesho App को डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए इस link की मदद ले सकते हैं।

चाहें तो आप अपने Android Device के लिएं यह App को Play Store के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप यह App डाउनलोड कर लेंगे, उसके बाद आपको यहां Account बना लेना हैं। फिर यहां आप बहुत सारे products देख सकते हैं, जिसे आप अपने लिए भी खरीद सकते हैं। यह सारे प्रोडक्ट्स आपको Flipkart और Amazon से सस्ते दामों पर ही मिलने वाले हैं।

Meesho App का इस्तेमाल कैसे करे?

तो आइए आपको बताते है की आप Meesho का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते है और Meesho Se Paise Kaise Kamaye के बारे में।

Meesho एक Social E Commerce Platform हैं, Meesho का इस्तेमाल दो तरीके से किया जा सकता हैं। एक तो आप इस से अपने और अपने परिवार के लिए ऑनलाइन शापिंग करके कर सकते हैं। वही आप इसका इस्तेमाल Online Business के लिए भी कर सकते हैं, जहां आपको किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करना नहीं होता हैं। Meesho के माध्यम से आप जो भी खरीदारी करेंगे, वह और ईकॉमर्स साइट के मुक़ाबले बहुत ही सस्ते मिलने वाले हैं।

नीचे हम आपको दोनों तरीके बताने वाले है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है। तो वही आप दूसरे तरीके की मदद से ऑनलाइन Earning कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको इसे Download करके कैसे setup करना है इसको कुछ Steps में बताता हु।

  1. सबसे पहले आपको Meesho App को Download कर लेना हैं।
  2. Meesho को जब आप Download कर लेंगे तो उसके बाद आपको उसमे Account बनाना होगा।
  3. इसके लिए आप अपना Mobile no डालकर Send OTP पर क्लिक कर दें।
  4. उसके बाद आपको अपने Mobile पर आए OTP को डालकर Verify कर लेना हैं।
  5. इसके बाद आपको कुछ Permission मांगे जाएंगे, जिसको आपको Allow कर देना हैं।
  6. इसके बाद आपको अपना Gender का चयन कर लेना हैं।
  7. अब आप बिल्कुल आसानी से Meesho App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Meesho की स्थापना कब हुई और किसने किया?

Meesho की स्थापना IIT Delhi के alumini के दो लोगों Vidit और Sanjeev Barnwal के द्वारा साल 2015 में को गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा एंटरप्रेन्योर को सफल बनाना हैं। जो यह कर भी रही हैं, इसके मदद से लाखों लोग एक Successful एंटरप्रेन्योर बन पा रहे हैं।

Meesho App का Owner कौन हैं?

Meesho App जिन दो लोगों Vidit और Sanjeev Barnwal के द्वारा की गई, वही इसके मालिक भी हैं। जब इन लोगों ने Meesho की शुरुवात की थी, तब यह लोग Social Media के द्वारा अपने प्रोडक्ट्स का मार्केटिंग करके sell किया करते थे। फिर धीरे धीरे जब इन लोगो ने भारतीय बाजार मे Online Shopping के प्रति लोकप्रियता देखी तो इन्होंने ने मिलकर Meesho App बनवाया। इसके बाद आप देख ही सकते हो की आज यह कहा तक पहुंच चुकी हैं।

Meesho Se Paise Kaise Kamaye

अब आइए आपको बताते है की Meesho Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानते हैं। अब आपको बताते है की आप मीषो की मदद से कितना कमा सकते हैं और किस तरीके से कमा सकते हैं।

Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको एक बड़े Network की जरूरत होगी। जहां से आप Meesho App के product को Resell करके पैसे कमा सकते हैं। इसकी कमाई निर्भर करती है की आप प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा कितने लोगों तक पहुंचा सकते हैं। अगर आप किसी Best Deals या Best Selling Offers जैसे किसी Group के मेंबर्स है तो आप इसके मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आपके Link के द्वारा जितने ज्यादा लोग खरीदारी करेंगे, आप उतने ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाओगे।

Meesho से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इसमें Sign up कर लेना हैं। इसके बाद आपको ऑडियंस के हिसाब से प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट करके एक List बना लेना हैं। उसके हर प्रोडक्ट को आपको अपने लिंक के माध्यम से ऑडियंस तक पहुंचना हैं। फिर क्या जितने लोग आपके लिंक से खरीदारी करेंगे, आपकी कमीशन उतनी ज्यादा बनेगी। इसके बाद आप इसकी मदद से बहुत ही आसानी से ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हो।

Meesho अपना Business किस प्रकार करता हैं?

क्या आप भी Facebook, WhatsApp और Instagram का इस्तेमाल करते हैं और आपके इन सभी मिलाकर अच्छे खासे फ्रेंड्स बने हुए हैं? तो आप Meesho की मदद से बहुत आसानी से घर बैठें बैठें ₹25000 से ₹30000 महीने के कमा सकते हैं। आपको लग रहा है, यह कैसे संभव हैं। तो मैं आपको बता दू, Meesho का तरीका और भी शॉपिंग साइट्स से बिल्कुल ही अलग हैं।

कोई होलसेल दुकानदार किस प्रकार समान बेचता है, सिर्फ वह अपना भाड़ा खर्च और प्रॉफिट लेकर समान को आगे बेच देता हैं। Meesho भी कुछ इसी प्रकार काम करती हैं, यहां आपको जितने भी products देखने को मिलेंगे वह सारे ही आपको किसी भी शॉपिंग साइट्स की तुलना में बहुत सस्ते मिलेंगे। यही बात लोगों को Meesho से shopping करने को मजबूर कर देती हैं। बस आप इसी का फायदा उठा सकते है, आप बस ऐसे प्रोडक्ट्स को ऐसे नेटवर्क के साथ शेयर करना हैं। फिर आप घर से ही अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Meesho पर जब आप किसी को एक प्रोडक्ट suggest करते है तो बस आपको Meesho पर लिस्ट प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना हैं। फिर उसके बाद सारे काम Meesho खुद करेगी, जैसे Packing, Shipping, Delivery जैसे काम। जब products customer के पास deliver हो जायेगा उसके बाद आपको कमीशन आपके Meesho Account में जोड़ दिया जायेगा।

Meesho के फीचर्स

Meesho में आपको कई तरह फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। जब यहां आप किसी प्रोडक्ट्स को पसंद करते है तो आप इसे बड़े आसानी से अपना एक Wishlist बनाकर उसमे जोड़ सकते हैं। फिर जब आप उसे आर्डर करना चाहे कर सकते हैं। Meesho पर Order करने के लिए आपको अपना एक Address देना होगा। उसके बाद आपको एक Payment Method का चयन करना होगा। Payment के लिए भी आपको 2 विकल्प देखने को मिलेंगे। जिसमे Online Payment और Cash on Delivery शामिल हैं। जैसे अगर आप इसे आर्डर करते टाइम ही पेमेंट करना चाहते है तो वह Online Payment हो जायेगा और अगर आप समान आपके पास आने के बाद पेमेंट करना चाहते है तो वह Cash on Delivery हो जायेगा।

Online Payment में बहुत सारी अलग अलग कंपनिया आर्डर लेने के बाद कुछ भी सामान भेज देती है, जिस से कस्टमर का विश्वास ख़त्म हो जाता हैं। अगर आप Meesho से कोई सामान मंगवा रहे है तो आप दोनों में से किसी भी विकल्प का चयन बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।

Meesho से कौन लोग पैसे कमा सकते है?

Meesho का इस्तेमाल करके कोई भी पैसे कमा सकता हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा Housewife, Students, Teacher, Part time jobers और Aspiring Enterpreneur ही करते हैं। क्योंकि इसको इसका इस्तेमाल करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती और वो आर्डर कर पाते हैं। वह बहुत ही आसानी से प्रोडक्ट्स को Launch, build और Promote कर पाते हैं।

इसके लिए Whatsapp Facebook से जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। Social Media की मदद से इस ऑनलाइन बिजनेस को काफी बढ़ाया जा सकता हैं। इसकी मदद से कोई भी चाहे तो बिना एक रुपया खर्च किए बड़ी ही आसानी से एक Micro Enterpreneur बन सकता है और अच्छे पैसे कमा सकता हैं।

Reselling क्या होता है और कैसे करते हैं?

अभी के दौर जिस हिसाब से Online Shopping के लोग दीवाने होते जा रहे है, ऐसे में Online Selling करना बहुत ही आसान हो गया हैं। Online Selling करके बहुत ही आराम से अच्छे पैसे कमाया जा सकता हैं।

Reselling को आप इस तरह से समझ सकते है की Meesho अपने App पर खुद प्रोडक्ट sell करती है। लेकिन अगर आप उसके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए किसी को बोलते है और वह खरीद लेता है। इसे ही Reselling कहते हैं। इसके लिए Meesho आपको कमीशन देती हैं।

Meesho से Reselling करने के लिए आप Facebook, Instagram, Twitter और OLX का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप एक Telegram Channel बनाकर भी कर सकते हैं। इन सारे प्लेटफार्म का इस्तेमाल आप Meesho Product Reselling के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Facebook के माध्यम से Resell कैसे करे?

Facebook एक Social Media साइट हैं। यहां पर आप अपना एक अकाउंट बनाकार कर Resell कर सकते हैं। Facebook से Reselling करना बहुत ही आसान हैं। Facebook पर करोड़ो लोग है और न जाने आपके कितने सारे फ्रेंड्स ही होंगे। Facebook का इस्तेमाल करके आप कई तरीके से Resell कर सकते हैं।

  1. Facebook Profile – आप चाहे तो बस अपना एक Profile बनाकर उसमे आप अधिकतम 5000 फ्रेंड्स बना सकते हैं। आप अपने Facebook Wall पर Products को deatils और profit margin के साथ शेयर करना होता हैं। फिर कोई भी वहा से उस प्रोडक्ट को खरीद सकता हैं।
  2. Facebook Page – आप अपने Category से रिलेटेड अपना एक Page भी बना सकते हैं। उसके बाद आप वहा प्रोडक्ट शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले आपको Page के फॉलोअर्स को बढ़ाना होगा, तभी आप Page से Resell कर पाएंगे।
  3. Facebook Group – आप Reseliing के लिए एक Facebook Group भी बना सकते हैं, यह एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं। आप Group में बस ऐसे मेंबर्स को जोड़ सकते है जो प्रोडक्ट्स खरीदने में इंटरेस्ट दिखाते हो। इस से आपको Group के माध्यम से Reselling में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा।

Meesho पर कई तरह की अलग अलग Category मौजूद है, जिसका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से उस Product को लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं।

Meesho deatils in Hindi

आज के समय में Meesho लगभग English के साथ 7 अलग अलग लोकल भाषाओं में आ चुका हैं। जिस से की किसी भी रीजन के लोगों को इसपर Online Shopping और Reselling करने में किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता हैं। वही इसके Tier 2 और Tier 3 शहरों से करीब 40 से 50 प्रतिशत का ट्रैफिक आता हैं। यही बात इसको खास बनाती हैं।

बस इसी वजह से Meesho के फाउंडर इसको Tier 2 और Tier 3 शहरों में बढ़ाने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश कर रहे हैं। Meesho का टारगेट है की वह ऐसे शहरों में अपना एक अच्छा Customer Base बना सके।

इसकी मदद से जब आप WhatsApp पर Reselling करते है तो आप पहले ही दिन से Reselling करते वक्त अपने हिसाब से अपना Profit Margin बना सकते हैं।

Meesho से Business कैसे बढ़ाएं?

Meesho की मदद से आप अपने Business को बढ़ा सकते हैं। इसके दो तारीके है या तो आप एक Reseller बन सकते है वही दूसरा आप एक Seller बनकर भी अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।

इसके लिए आपको Meesho पर As a Seller register करना होगा। उसके बाद अपने Products Meesho पर List कर सकते हैं। जैसे जैसे आपके प्रोडक्ट sell होंगे। आप अपने बिजनेस को और भी ज्यादा बढ़ा पाओगे।

Resellers Meesho का इस्तेमाल online business को लॉन्च, बिल्ड और प्रमोट कर सकते हैं। जिस से की बड़ी ही आसानी वह इस प्रोडक्ट को व्हाट्सएप फेसबुक और दूसरे social media platfrom पर शेयर कर सकते हैं।

Meesho से कितना कमा सकते हैं?

Meesho ने अपने एक बयान में बोला था की उसके पास जो भी Resellers हैं, वह बड़ी ही आसानी से इसका इस्तेमाल करके ₹20000 से ₹25000 तक कमा सकते हैं। इसमें कई तरह के प्रोडक्ट कैटेगरी देखने को मिलते है, जिस से की इस से कमाने का विकल्प बढ़ जाता हैं। आप यहां से किसी भी प्रकार के Product Range को प्रमोट कर सकते है, जैसे Fashion, Technology इत्यादि।

एक रिपोर्ट की माने तो Meesho की मदद से करीब 800000 से ज्यादा लोग एक रिसेलर बन कर अच्छे पैसे कमा रहे है, वही इसकी संख्या रोजाना बढ़ते जा रही हैं। Meesho को ऐसे ही रिसेलर्स की वजह से काफी सफलता मिली हैं। वही इसके कंज्यूमर्स की बात करे तो इसके पास करीब 4 मिलियन से ज्यादा कंज्यूमर्स हैं।

Meesho Helpline Number

अगर आप भी एक Reseller बनकर Meesho से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको Meesho के Helpline Number की जरूरत जरूर ही पड़ने वाले हैं।

Meesho के Helpline Number से आप किसी भी प्रकार के सवाल पूछ सकते हैं। आपको जो भी प्रॉब्लम हो रही है आप उसके लिए सॉल्यूशन ढूंढ सकते हैं। आप इसके FAQs की मदद से अपने रिलेटेड question का answer देख कर भी समझ सकते हैं।

Helpline Number – 08061799600

Email – help@meesho.com

Meesho से पैसे कमाने के Tips and Tricks

आपको मैं जो भी Tips बताने वाला हु आप उसकी मदद से अपने कमाई को और भी ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सकते हो।

  1. Meesho से पहली खरीदारी पर 150 रुपए और आगे भी डेढ़ साल तक 1 प्रतिशत कमीशन मिलता हैं।
  2. जब आप प्रोडक्ट शेयर करेंगे तो आप अपने Margin को और भी जोड़ सकते हैं।
  3. आप Meesho Referal Program के जरिए भी कमाई कर सकते हैं।
  4. यहां से आप इसके दिए गए टारगेट को पूरा करके ज्यादा से ज्यादा कमा सकते हैं।
  5. आप अपना कमाए हुए पैसे महीने में 3 बार ले सकते हैं। 10, 20 और 30 तारीख को।

FAQs (Meesho Se Paise Kaise Kamaye)

मीशो से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

Meesho से घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप Reselling कर सकते हैं। इसके लिए आप Facebook, WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मीशो पर जॉब कैसे करे?

Meesho पर आप एक Reseller बनकर जॉब कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

मीशो एप का मालिक कौन हैं?

Meesho साल 2015 में IIT DELHI के 2 लोगों के द्वारा खोजा गया था। जिसका नाम Vidit और Sanjeev Barnwal हैं।

क्या मीशो अप्प सेफ हैं?

Meesho बिल्कुल पूरी तरह से एक सेफ app हैं। यहां पर खासा सिक्योरिटी का ध्यान रखा जाता हैं।

सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग कौन सा है?

सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग आप की बात करे तो Meesho का नाम इसमें शामिल हो सकता हैं।

मीशो रिसेलर कैसे बने?

Meesho reseller बनने के लिए आपको App Download करके Signup कर लेना हैं। फिर आप जो चाहे उस प्रोडक्ट को लोगो के शेयर करके बन सकते है Meesho Reseller

Summary

तो दोस्तों मैंने आपको इस Article में बताया की Meesho Se Paise Kaise Kamaye साथ ही आप इसके मदद से Meesho से कितने पैसे कमा सकते हैं। सबके बारे में हमने आपको विस्तार से बताया हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह पोस्ट Meesho Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।

Meesho के माध्यम से लाखों लोग बहुत अच्छी कमाई कर पा रहे हैं। Meesho कुछ दिन पहले ही मार्केट में आई है, इसीलिए यह अभी अपने रीसेलर को अच्छे profit margin दे रही हैं। इस से कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के investment की जरूरत नहीं पड़ती हैं। आप बस 2 से 3 घंटे काम करके बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हो।

अगर आप एक Housewife हो या एक Student या फिर किसी job में हो। आपको इसका इस्तेमाल थोड़े देर जरूर करना चाहिए। इसमें आपका कोई भी बॉस नहीं होता हैं।

Read also : Online Paise Kaise Kamaye, Internet से पैसे कैसे कमाए? [15 तरीके]

2 thoughts on “Meesho Se Paise Kaise Kamaye | Meesho से पैसे कमाने के तरीके।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *