Skip to content

How to Earn Money from Instagram? Instagram se paise kaise kamaye ? 2023

instagram-se-paise-kaise-kamaye

Instagram se paise kaise kamaye : न जाने आप कितने ही घंटे रोजाना इंस्टाग्राम के रील्स या फिर इंस्टाग्राम पर बिताते होंगे। आपके द्वारा Like, Comment और Share का सिलसिला इंस्टाग्राम पर रोजाना ही चलता होगा।

आप Instagram social media platform का इस्तेमाल सिर्फ दोस्त बनाने उस पर मनोरंजन करने के लिए करते आ रहे होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि इंस्टाग्राम इस्तेमाल करके आजकल लोग लाखों रुपए online earning कर रहे हैं।

तो क्या आप भी नहीं जानना चाहते है की Instagram se paise kaise kamaye जाते हैं?

आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको इंस्टाग्राम के ऐसे 6 तरीकों के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप घर बैठे बैठे online earning कर पाओगे।

तो आइए हम आपको बताते हैं Instagram se paise kaise kamaye

Instagram se paise kaise kamaye

Earn money from Instagram in Hindi

सबसे पहले आपको बताते हैं कि इंस्टाग्राम की मदद से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। क्योंकि आपको जब तक सही जानकारी नहीं होगी की इंस्टाग्राम की मदद से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, आप बस मेहनत करते रहोगे। लेकिन आपको सफलता नहीं मिल पाएगी।

आप Instagram का इस्तेमाल बस अपने photo शेयर, reels बनाने और अपने दोस्तों के साथ memes share और chating के लिए करते होंगे।

आपको बता दूं कि इंस्टाग्राम Online Earning App में एक सबसे बेहतर ऐप माना जाता है। जिससे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को grow करना होगा। अपने account को grow करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

  • Select a Niche
  • Publish Content Regular
  • Use Hashtag Always

Select a Niche – आपको अपने Instagram Account को एक particular niche पर चलाना होगा। आपको अपने Niche से related फोटो या फिर videos अपने account पर शेयर करने होंगे।

अगर आपको Niche के बारे में नहीं पता तो थोड़ा मैं आपको बता देता हु। Niche का मतलब होता है Category. जैसे मेरा Niche है Tech रिलेटेड। तो मैं हमेशा Tech रिलेटेड topic पर ही काम करता हु। आपको इसी प्रकार एक Niche का चयन करना होगा, और आपके Niche से जुड़े हुए ही content upload करने होंगे।

आप किसी भी Niche का चयन कर सकते हैं। जैसे – Technology, Fashion, Games, Health etc. और आपको किसी एक Category से जुड़े हुए content डालना हैं। इस से आपका Instagram Account बड़ी ही आसानी से जल्दी Grow करने लगेगा।

Publish Content Regular – जब आप एक Niche का चयन कर लेंगे। तो उसके बाद आपको अपने account पर नियमित रूप से content publish करते रहना हैं।

अगर आप इसपर नियमित रूप से content publish नहीं करते है तो आपके account की reach कम हो जायेगी और आपका account कभी grow नहीं कर पाएगा।

जैसे अगर आप रोजाना 2 photo और 2 video publish करते है तो आपको रोजाना ही यह करते रहना हैं। जब आपका account की reach अच्छी हो जायेगी तो आप कभी कभी छोड़ भी सकते हैं।

Use Hashtag – जब भी आप कोई content publish करे तो उसमे सबसे अहम रोल Hashtag का होता हैं। Hashtag के इस्तेमाल करने से आपके post का engagement बढ़ता हैं।

बस आपको hashtag का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान देना है की आपका hasthtag आपके पोस्ट के अनुसार ही हो।

अगर आप इन तीनों तरीकों को अच्छे से उपयोग में लाते है तो आपके Instagram Account को grow करने से कोई नहीं रोक सकता हैं। और जब आपका Instagram Account grow हो जायेगा तो आपके पास बहुत सारे option हो जायेंगे। जिसकी मदद से आप अपने Instagram Account से अपने लिए एक passive income भी generate कर पाओगे।

अब जब आपका Instagram Account अच्छे से grow हो जायेगा, उसपर followers की संख्या ज्यादा हो जायेगी। तो आपको जरूरत होगी की Instagram se paise kaise kamaye.

तो आइए बताते है आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सारे तरीकों के बारे में।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप किसी भी platform से लाखों रुपए की online earning money on instagram कर सकते हो।

अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो मैं थोड़ा सा आपको बता देता हु।

Affiliate Marketing में आपको किसी भी company के products और services को sell करवाना होता हैं। जिसके लिए company आपको commission देती हैं। इसके आपको कंपनी के तरफ से हर product के लिए एक link दिया जाएगा।

Affiliate Marketing करने के लिए आपको Affiliate Program देने वाली कंपनियों (जैसे – Amazon, Hostinger, Flipkart, Clickbank etc.) में signup करना होता हैं। उसके बाद आपको अपने Niche से related product या फिर services का affiliate links generate करना होगा।

जिसे आप अपने Instagram Account पर शेयर करना है, साथ ही आप उसे अपने Instagram bio में भी डाल सकते हैं। जब कोई instagram users आपके द्वारा दिए link से product ya services खरीदता है तो कंपनी आपको payment करती हैं।

Brand Promotion

जब आप अपने Instagram Account को एक ही particular niche पर grow कर लेते है । तो आपके Niche से related personal brand आपको अपने कंपनी को आपके Instagram Account पर promote करने के लिए पैसे देगी।

जैसे अगर आप एक Fashion पर अपने Account को grow किया है तो बहुत सारे कपड़े के ब्रांड या फिर जूते के ब्रांड आपको अपने कपड़े जूते को आपके account पर promote करने के लिए बोलेगी। और इसके बदले आप उनसे पैसे ले सकते हैं।

Product Selling

जब आपके पास एक अच्छी audience वाली Instagram Account हो जायेगा तो Instagram Shop आप अपने Products को sell करके भी पैसे कमा सकते हो।

जैसे अगर आप Fashion वाला एक account हैं तो आप अपने account पर कपड़े या फिर जूते बेच सकते हैं। इसके लिए आपको उस product का एक reel बना लेना है और उसे instagram post कर देना हैं। और अपने वीडियो उस product को order करने के लिए whatsapp number या अपने वेबसाइट का लिंक दे देना हैं।

जहां से customer उस products को आसानी से खरीद सके।

Instagram Account Selling

अगर आप Instagram Account को grow करना अच्छे से सीख गए है तो आप कई सारी account बनाकर उसपर followers की संख्या को बढ़ाकर उसे बेच भी सकते हैं।

बहुत सारे लोग ऐसे आपको मिल जायेंगे जिन्हे एक अच्छे followers वाले account की जरूरत होती है लेकिन उन्हें पता नही की Instagram followers kaise badhaye.

तो आप ऐसे लोगो को अपने Instagram Account को sell कर सकते हैं। बस आपके account पर एक अच्छी engagement होनी चाहिए। क्योंकि कोई भी आपके account को खरीदने से पहले reach और engagement जरूर देखेगा।

Instagram Reels

आप अगर Instagram का उपयोग करते होंगे तो आपको Reels के बारे में तो जरूर ही पता होगा। आजकल Reels इतना trending पर है की हर कोई Reels बना रहा हैं।

अगर आपको Reels के बारे में नहीं पता हैं तो आपको बता दूं कि यह एक प्रकार का short video होता है। जिसे आप instagram पर upload कर सकते हैं।

पहले तो Reels की मदद से कोई income नहीं होती थी, लेकिन अब Instagram ने Reels बनाने वाले account को monetize करना शुरू कर दिया हैं। अब आप अगर रोजाना ही Reels बनाते है तो आप अपने Short videos से earnings भी कर सकते हो।

इसके लिए आपको Instagram के Monetization Program को join करना होगा। जिसके बाद आप जितनी ज्यादा Reels upload करोगे और आपके Reels को जितने ज्यादा लोग देखेंगे। आप उतने ही ज्यादा earnings कर पाओगे।

Photo Selling

अगर आप एक photographer है और आपके पास एक बढ़िया कैमरा है तो आपके द्वारा click की गई फोटो को आप sell भी कर सकते हैं।

इसके लिए आप जब भी कही जाए या किसी भी प्रकार का फोटो click करे। अगर आपको लगता है की वह फोटो काफी unique हैं तो आपको उसे अपने Instagram Account पर watermark के साथ instagram post कर देना हैं।

फिर जब भी किसी को आपके द्वारा खींची गई फोटो अच्छी लगेगी तो वो आपसे contact करेगा और आप उसे अपनी photo sell करके पैसे कमा सकते हो।

Account Promotion

जब आपके पास एक अच्छी खासी followers वाला Instagram Account हो जाए तो आप उसपर किसी दूसरे लोगों के account को promote करके भी पैसे कमा सकते हो।

इसके लिए आप post करते टाइम उसमे एक छोटा सा लाइन डाल सकते है की account Promotion के लिए contact करे। You can also share sponsored posts as well.

आपने वैसे बहुत सारे लोगो को अपने account पर दूसरे के account को follow करने के लिए request करते हुए देखा ही होगा। तो वो लोग फ्री मे किसी का promotion नहीं करते, इसके बदले वह अच्छी खासी रकम वसूल करते हैं।

Read also : ———–

How to Earn Money from YouTube? YouTube से पैसे कैसे कमाए? In Hindi 2023

14 Ways To Earn Money from Facebook in Hindi 2023? Facebook से पैसे कैसे कमाए ?

20 Ways To Earn Money Online Without Investment in Hindi 2023

How to Earn Money from Blog? Blogging से पैसे कैसे कमाए?

FAQs

Instagram से कितने पैसे कमाया जा सकता हैं?

Instagram से पैसे कमाने का कोई fix नहीं है। अभी तो लोग इससे लाखों कमा रहे हैं। लेकिन जरूरत है तो आपको इसे सही तरीके से इस्तेमाल करने की। अगर इसका इस्तेमाल सही तरीके से करते है और नियमित तौर पर करते है तो आप इस से अच्छी online earning कर सकते हैं।

Instagram से सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता हैं?

वैसे बहुत सारे लोग ऐसे है जो लाखो कमाई करते हैं। लेकिन अगर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूजर की बात करे तो वो है कायली जेनर। जो एक पोस्ट से $120000 तक कमाती हैं।

Instagram से रोजाना $100 कैसे कमाए?

आपको मैंने ऊपर जो भी तरीके बताए, अगर आप उसका इस्तेमाल अच्छे से करते है तो निश्चित ही इतनी कमाई कर सकते हो। लेकिन आपको कोई भी चीज नियमित तौर पर करना होता हैं।

Summary

इस Article में मैंने आपको बताए की Instagram se paise kaise kamaye, इसके बारे में मैंने आपको आसान शब्दों में बताया हैं। तो अगर आप अपने Instagram Account पर नियमित रूप से content publish करते रहेंगे तो आपका account grow कर जायेगा और आप instagram की मदद से eranings कर पाओगे।

मैं उम्मीद करता हु आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको इस जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमे comment करके भी पूछ सकते हो। इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें जिस से की आपके दोस्त भी Instagram से पैसे कमा पाएंगे।

Follow us on Facebook Instagram Twitter

Subscribe us on YouTube

2 thoughts on “How to Earn Money from Instagram? Instagram se paise kaise kamaye ? 2023”

  1. The article was really revealing, many thanks! I’m wondering, have you ever tried using methods for referral marketing from laptoplifestyleacademy.info your online sales and grow your clientele?

  2. I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *