Skip to content

Hosting Kya Hai और Hosting कितने प्रकार के होते हैं?

Hosting Kya Hai

आज में समय में हर कोई अपना एक Website बनाना चाहता हैं। लेकिन उसे पता नहीं होता हैं, Hosting Kya Hai, Domain क्या होता हैं। Domain के बारे में किसी और Article में बात करेंगे। आज इस Article में मैं आपको बताने वाला हु की Hosting Kya Hai और यह कितने प्रकार के होते हैं। Website को अच्छे से चलाने के लिए एक सही जानकारी का होना बहुत जरूरी हैं। अगर आपको एक Website या Blog बनाना है तो आपको एक Hosting की जरूरत होगी।

बहुत सारे ऐसे लोग है जो अपने Blog की शुरुवात तो करते है या करना चाहते है, लेकिन Hosting Kya Hai उन्हे ज्यादा पता नहीं होता। इसके वजह से वह गलत Hosting का चयन कर लेते है, और हमेशा वह पछताते रहते हैं। साथ ही उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता हैं।

इसीलिए आज इस Article में मैं आपको बताने वाला हु की Hosting Kya Hai यह कितने प्रकार का होता हैं। आपको कौन सी Hosting लेनी चाहिए, जिस से की आप एक सफल Blogger बन सकें या एक अच्छा Website को चला पाएं।

Hosting Kya Hai
Hosting Kya Hai

Hosting हमारे वेबसाइट को इंटरनेट में एक जगह और एक ऐसी सेवा देता है, जिसके वजह से किसी भी वेबसाइट को पूरी दुनिया से देखा जा सकता हैं। Hosting के मदद से ही हमे अपने वेबसाइट के Data को इंटरनेट पर रखने का जगह मिलता हैं। यह सारी सेवा हमे Hosting के द्वारा ही दी जाती हैं। बस इसी को Web Server कहा जाता हैं।

Hosting को हम इस तरह समझ सकते है की वह हमारा एक Personal Computer होता है जो हमारे वेबसाइट को हमेशा पावर देता है, उसके Videos, Images और बाकी Data को अपने कंप्यूटर में store करके रखता हैं। यह कंप्यूटर हमेशा ही इंटरनेट से connected होता है और हमारे वेबसाइट को भी हमेशा इंटरनेट से जोड़ कर रखता है। जिस से की कोई भी किसी भी वक्त हमारे वेबसाइट को access कर पाता हैं।

Hosting Services कई सारी कंपनियों के द्वारा दिया जाता हैं। जैसे – GoDaddy, Hostinger, Bluehost, TechSunWare etc. इन्हें हम Web Host भी कहते हैं।

एक तरह से आप यह भी कह सकते है की आप अपने वेबसाइट को बहुत सारी फैसिलिटी वाले घर में रखने के लिए किराया देते है कंपनियों को। जैसे हम किसी किराए के घर में रहकर किराया देते है किसी को। तो यह पर Facilities का मतलब है Web Server जिसमे वेबसाइट रहता हैं।

जब हम किसी वेबसाइट को बनाते है तो हमे वहा अपने से जुड़े Data को रखना होता हैं। जैसे अगर मेरी एक Company है तो मैं एक वेबसाइट बनाया तो मैं कंपनी में जो भी काम करता हु उसे अपने वेबसाइट पर डालने के कई तरह के डाटा की जरूरत होगी। जिसे मुझे अपने वेबसाइट में दिखाना हैं। तो इसके लिए मैं Hosting लूंगा, जहां मैं अपने वेबसाइट का Data रख सकता हूं। फिर जब किसी को मेरे कंपनी के बारे में जानकारी चाहिए होगी तो वह किसी Browser के माध्यम से इंटरनेट खोलेगा। फिर वहा मेरे वेबसाइट का Domain डालेगा, तो Browser इंटरनेट के माध्यम से उस Domain को Web Server से जोड़ देगा। जहां मेने अपने वेबसाइट के Data को रखा हुआ हैं। फिर वह ब्राउज़र उस Data को यूजर को दिखाएगा और वह आसानी से ही कंपनी के वेबसाइट के सारे पेज को खोलकर कर देख सकता हैं।

जब आप अपना एक Website बनाएंगे तो आपको एक Domain लेना होगा और उसके बाद आपको उस Domain को एक Hosting के साथ जोड़ना होगा। इसके लिए आप DNS (Domain Name System) का इस्तेमाल कर सकते हैं। DNS के माध्यम से ही Domain को पता चलता है की वेबसाइट का Data कौन से Web Server में रखा गया हैं। क्योंकि सारे Web Server का DNS अलग अलग होता हैं।

आपको बहुत सारे कम्पनी मिल जायेंगे तो Hosting जैसी सर्विसेस बेचते हैं। लेकिन Hosting खरीदने से पहले आपको यह decide करना होगा की आपका वेबसाइट किस तरह का होगा। आपके Website पर कितने सारे लोग विजिट करने वाले हैं, आपको अपना Hosting उसी हिसाब से खरीदना होगा। अगर आप India के यूजर्स के लिए अपना वेबसाइट बना रहे है तो आपको किसी भी Indian Companies से ही Hosting लेना बेहतर होगा। क्योंकि उसके Server India-based होते हैं।

अगर आप India के किसी कंपनी से Hosting खरीद रहे है तो आपको किसी Credit Card की जरूरत नहीं पड़ने वाली हैं। आप सिर्फ अपने ATM Card की मदद से भी अपना Hosting Plan खरीद सकते हैं। जब आप एक Hosting Plan खरीद लेंगे तो उसके बाद आपको अपने Domain को Hosting के साथ जोड़ने की जरूरत होगी।

तो आइए आपको कुछ कंपनियों के नाम बताता हु जहां से आप एक बढ़िया Hosting Plan को खरीद कर अपने वेबसाइट को उसके साथ जोड़ सकते हैं।

मैंने अपना यह Blog Hostinger India के साथ बना रखा हैं। यहां हमारे काम की सारी चीज़े मिल जाती हैं। वैसे अगर आप एक WordPress साइट बनाना चाहते है तो WordPress BlueHost को रिकमेंड करता हैं। लेकिन बहुत सारी कंपनी है जो WordPress के साथ अच्छे से काम करती हैं। तो आप अपना Hosting Plan कहीं से भी ले सकते हैं।

Hosting खरीदने से पहले आपको बता दू की इसके लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होता हैं। क्योंकि Hosting के द्वारा बहुत सारी Services को दिया जाता हैं। जिसे आपको समझना बहुत जरूरी है, तभी आप एक अच्छा Hosting Plan खरीद सकते हो। तभी आप Hosting Kya Hai अच्छे से समझ सकते हैं।

Disk Space एक तरह का Storage होता है, जहां हम अपने वेबसाइट के Data को स्टोर करके रख सकते हैं। यह बिल्कुल आपके Phone या कहें तो Laptop की तरह ही होता हैं। जैसे हमे लैपटॉप में 500GB या 1TB की स्टोरेज मिलती है ठीक उसी तरह जब आप एक Hosting खरीदोगे तो आपको वहा Storage को देखना होता है। इसीलिए जब भी आप Hosting ले तो इसका खासा ध्यान रखें। आपको बहुत सारे Hosting में Unlimited Disk Space वाला विकल्प भी दिखेगा, तो आप ऐसे Hosting ही ले ले। इसमें कभी आपको Storage को लेकर दिक्कत नहीं आएगी।

Bandwidth के मदद से ही आपके वेबसाइट के विजिटर आपके Data को access कर पाते हैं। अगर आपका Bandwidth कम होगा, तो आपके वेबसाइट पर अगर कभी ज्यादा विजिटर आ गए तो आपका Website Down हो जायेगा। इसको आप इस तरह से भी समझ सकते है की जब आपके आपके वेबसाइट को विजिट करता है तो आपके Server का काम होता है थोड़ा सा Data इस्तेमाल करके विजिटर को आपके वेबसाइट के Information को पहुंचना।

जब आप एक Hosting खरीदेंगे तो आपको Uptime का भी खासा ध्यान रखना होता हैं। Uptime का मतलब होता है की आपका Website कितने देर तक Online हैं, कभी कभी Hosting के किसी प्रॉब्लम के कारण वेबसाइट Down रहता हैं। लेकिन आजकल बहुत सारे ऐसे कंपनी आपको मिल जायेंगे तो 99.99% की Uptime की guarantee देती हैं।

आपको Hosting लेते समय Customer Service को भी देखना होता हैं। जब आपके वेबसाइट पर कुछ प्रॉब्लम्स हो तो आप उसके Customer Service के मदद से ही सॉल्व कर सकते हैं। अभी सारी कंपनी 24×7 Customer Service का वादा करती हैं। लेकिन मैं कई सारे कंपनी का इस्तेमाल किया है ऐसा नहीं हैं। अगर आप GoDaddy का Hosting लेंगे तो आपको Paid Customer Service अलग से लेना होता हैं।

तो अब आप समझ गए होंगे की आपको Hosting खरीदते समय किन किन चीजों को देखना अति आवश्यक हैं। अगर आप एक सही Hosting का चयन नहीं करते है तो आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना होता हैं। जो आपको एक Blog या Website को सफलता पूर्वक नहीं चलाने देगा।

तो ऊपर आपको मैंने बताया की Hosting Kya Hai, आप Hosting कहा से खरीद सकते हो, आपको Hosting खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना होता हैं। अब मैं आपको बताने वाला हु की Hosting कितने प्रकार के होते हैं। आपने भी कई Hosting का नाम सुना होगा, आप हमेशा कन्फ्यूज रहते होंगे की आप कौन सी Hosting लेनी चाहिए। तो अब आपको मैं नीचे जो बताने जा रहा हु, उसको देख कर आपकी सारी Confusion दूर हो जायेगी।

वैसे तो Hosting बहुत सारे Types के होते है लेकिन आपको मैं उन Hosting के बारे में बताने वाला हु जो आजकल चलते है। जिसका इस्तेमाल आप बड़ी ही आसानी से अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कर सकते हैं।

  • Shared Web Hosting
  • VPS Hosting
  • Dedicated Hosting
  • Cloud Web Hosting

आपको Shared के नाम से ही लग रहा होगा की यह एक तरह का दूसरो के साथ शेयर करने वाला Hosting हैं।

आप इसको इस तरह से समझ सकते है की जब आप कही पढ़ने जाते है तो आपको Lodge में एक ही कमरे में कई सारे Student मिल जायेंगे। अगर आप उसमे रहना चाहते है Room Share करके तो आपको पैसे तो काम लगेंगे, लेकिन आपको ज्यादा Space नहीं मिलेगा। आप अपनी मर्जी से कुछ भी नहीं कर सकते।

ठीक उसी प्रकार Shared Web Hosting होता है, जिसमे एक ही Server को कई सारे लोगों के साथ बाट दिया जाता हैं। जिससे यह काफी सस्ता मिलता है, लेकिन उसमे आपको बहुत ज्यादा Resources नहीं मिलते हैं।

Shared Web Hosting बस उन लोगों के लिए ही है जो एक नया नया Blogger बन रहे है या एक नया Website बना रहे हैं, जिसपर शुरुवात में ज्यादा Traffic नहीं आने वाला हैं। जिस दिन आपके वेबसाइट या Blog पर ज्यादा Traffic आ गई उस दिन आपकी वेबसाइट या तो Down हो जायेगा तो तो आपका Webpage बहुत ही Slow खुलेगा।

Shared Web Hosting का सबसे ज्यादा इस्तेमाल नए नए ब्लॉगर्स के द्वारा ही किया जाता है, क्यूंकि नए नए में उनके पास न तो ज्यादा Traffic होता है और न ही उन्हें इसका इस्तेमाल करना आता होता हैं।

तो अगर आप भी अपना एक Blogging Career शुरू करना चाहते हो तो आप Shared Web Hosting के साथ जा सकते हैं। इसमें आपका बिल्कुल ही Simple Set-up होता हैं, ज्यादा नॉलेज की भी जरूर होती हैं। बस इसकी खराबी यही है की इसमें आपको Resources नहीं मिलते है तो और एक ही Server के RAM और CPU का इस्तेमाल कई लोगों के द्वारा किया जाता हैं। बस यही वजह है की यह सबसे सस्ता एक Hosting Plan हैं, यह आपको सिर्फ ₹50 Monthly के हिसाब से मिल जायेगा।

अब इसके आपके फायदे और नुकसान के बारे में बताते हैं।

Shared Web Hosting के फायदे

  • इस Hosting को Configure करना बहुत ही आसान है, इसको Setup करने के लिए आपको Deep Knowledge की जरूरत नहीं होती।
  • शुरुवाती वेबसाइट के लिए यह सबसे अच्छा एक विकल्प हैं, जिसको ज्यादा ट्रैफिक की जरूरत नहीं होती हैं।
  • इसकी किमत सबसे कम होती है, इसीलिए इसको कोई भी आसानी से खरीद सकता हैं।
  • इसका Control Panel बहुत ही आसान होता है इसीलिए कोई भी इसे इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकता हैं।

Shared Web Hosting के नुकसान

  • इसमें आपको ज्यादा Resources इस्तेमाल करने को नहीं मिलेगी।
  • क्यूंकि यह एक Shared Web Hosting हैं तो इसमें आपको Performances सही नहीं मिलेगा।
  • इसमें आपको Security बहुत ज्यादा अच्छी नहीं मिलेगी।
  • इसमें आपको बहुत कम कंपनियों के द्वारा ही Customer Service मिलेगा।

VPS Hosting को आप इस तरह से समझ सकते है की कही आप जाते है तो आप एक रूम किराया पर लेते है। तो आप उस पूरे रूम को किराया पर ले लेते हो, आपको वो सारी चीज़ों आपके रूम में ही मिल जाती है, जिसकी आपको जरूरत होती हैं। यहां कुछ भी आपको किसी के साथ शेयर करने की जरूरत नहीं होती हैं।

VPS Hosting में एक तरह का Visulation Technology का उपयोग किया जाता हैं, जिसमे बढ़िया और Strong Secure Server को वर्चुअली कई हिस्सों में बाट दिया जाता हैं। इस से फायदा यह होता है की जब आप अपने वेबसाइट को VPS Hosting के साथ चलते है तो आपका Website या Blog जितना चाहे उतने ज्यादा Resources का इस्तेमाल कर सकता हैं। यहां आपको अपने Hosting को किसी के साथ Share नहीं करना होता हैं।

VPS Hosting का इस्तेमाल वह लोग करते है जिन्हें अपने वेबसाइट या Blog पर ज्यादा लोगों को विजिट करने की संभावना होती हैं। यह Hosting थोड़ा महंगा होता है Shared Hosting के तुलना में, इसीलिए इसका इस्तेमाल बड़े Bloggers करते हैं। अगर आप एक Dedicated Server की तलाश में है तो आप कम पैसे में VPS Hosting के साथ जा सकते हैं।

अब इसके आपके फायदे और नुकसान के बारे में बताते हैं।

VPS Hosting के फायदे

  • इसमें आपको बहुत ही अच्छा Performances मिलता हैं।
  • यहां आपको बिल्कुल एक Dedicated Hosting की तरह पूरा control दिया जाता हैं।
  • इसमें आप बड़ी ही आसानी से अपना Bandwidth बदल सकते हो।
  • VPS Hosting में आप अपने Memory को भी Upgrade कर सकते हो।
  • अगर आपकी ट्रैफिक ज्यादा है तो आप एक Dedicated Hosting की जगह कम पैसे में इसे खरीद सकते हों।
  • इसमें आपको बहुत ही अच्छी Security मिलती हैं।
  • VPS Hosting में आपको एक अच्छा Customer Service मिलता हैं।

VPS Hosting के नुकसान

  • इसमें आपको Dedicated Hosting की तुलना में कम Resources मिलता हैं।
  • इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास थोड़ी बहुत टेक्निकल नॉलेज होना चाहिए।

यह Shared Web Hosting का ठीक उल्टा होता हैं। जैसे आपको Shared Web Hosting में एक ही Server को कई सारे वेबसाइट के साथ साझा किया जाता हैं, इसमें ऐसा बिलकुल नहीं होता।

Dedicated Hosting को आप इस तरह से समझ सकते है की जैसे आपने अपने लिए एक घर किराए पर लिया, अब वहा की सारी चीज़े आपके लिए ही हैं। न तो वहा कोई आ सकता है और न कोई चीज इस्तेमाल कर सकता हैं। इस घर की सारी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ आपकी ही होती हैं।

Dedicated Hosting में एक Server होता है और वहां सिर्फ और सिर्फ एक ही Website को रखा जाता हैं। वहा सिर्फ एक ही वेबसाइट के फाइल्स को लोग रखते हैं, इसमें Sharing बिल्कुल भी नही होता हैं। यह Hosting बहुत फास्ट हैं, चुकी यह सिर्फ ही एक वेबसाइट के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसीलिए यह काफी महंगी होती हैं।

Dedicated Hosting का इस्तेमाल वो लोग करते है जिनको अपने वेबसाइट पर करोड़ो में Traffic लाना होता हैं। जिनको अपने वेबसाइट से काफी अर्निंग्स करनी होती है जैसे बहुत सारे Ecommerce साइट्स Flipkart, Amazon भी Dedicated Hosting का ही इस्तेमाल करते हैं।

आइए जानते है इसके फायदे और नुकसान के बारे में।

Dedicated Hosting के फायदे

  • Dedicated Hosting के Server पर User को सबसे ज्यादा Control दिया जाता हैं।
  • सभी Hosting के तुलना में यहां आपको सबसे बेहतर Security मिलती हैं।
  • यहां आपको बहुत ही ज्यादा Root और Administrative Access दिया जाता हैं।

Dedicated Hosting के नुकसान

  • यह Hosting में सबसे महंगा होता हैं।
  • इसे चलाने के लिए आपके पास अच्छी Technical knowledge होना बहुत जरुरी हैं।
  • यहां अगर कोई Problem हो जाती है तो आपको इसके लिए Expert को Hire करना होता हैं।

Cloud Web Hosting में सारी चीज़े वर्चुअली ही होती हैं। यह एक तरह का ऐसा hosting हैं, जो किसी और के Cluster Servers का इस्तेमाल करते हैं। इसको आप इस तरह से समझ सकते है की इसमें आपका वेबसाइट किसी दूसरे के ही Virtual Resources का इस्तेमाल करते है, जिस से आपके वेबसाइट को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती हैं।

इसके सारे Hardware पार्ट्स वर्चुअल ही available होते है, जिसके वजह से आप इसका इस्तेमाल कहीं से भी और किसी भी जगह पर कर सकते हैं। यहां पर Security का भी खासा ध्यान रखा जाता हैं। इस Hosting Plan में Cluster Of Server को ही Cloud कहा जाता हैं।

इसके भी कुछ फायदे और नुकसान हैं।

Cloud Web Hosting के फायदे

  • यहां आपको Server Down होने की समस्या न के बराबर होती हैं।
  • Cloud Web Hosting बड़ी ही आसानी से बड़े ज्यादा Traffic को हैंडल कर सकती हैं।

Cloud Web Hosting के नुकसान

  • यहां पर आपको Dedicated Hosting की तरह Root Access नहीं दिया जाता हैं।
  • सभी Hosting की तुलना में यह Hosting सबसे ज्यादा महंगा होता हैं।

आपने कई बारी देखा होगा की जब आप Hosting लेने जाते है तो आपको दो विकल्प दिखाई देते होंगे। जहां आपको एक Linux का तो वहीं दूसरा Windows का होता हैं।

दोनों Hosting में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता हैं। आप दोनों का ही इस्तेमाल अपने वेबसाइट के लिए कर सकते हैं। लेकिन Windows Hosting हमेशा महंगा होता, इसका कारण यह है की Linux एक Open Source Operating System हैं लेकिन Windows ऐसा बिलकुल नहीं हैं।

Linux का इस्तेमाल करने के लिए Hosting कंपनियों को किसी भी प्रकार के पैसे नहीं देने होते, लेकिन Windows के लिए कंपनियों को पैसे देने पड़ते हैं। इसीलिए Windows Hosting एक महंगा Hosting Plan होता हैं।

Linux Server पर जो भी Hosting होता है, उसमे ज्यादा फीचर्स दिए जाते है वही इसमें ज्यादा Security भी मिलता है। बस यही कारण है की जो भी बड़े ब्लॉगर्स होते है वह Linux Hosting Server का ही इस्तेमाल करते हैं। चुकी Linux सस्ता भी है इसीलिए भी इसका इस्तेमाल ज्यादा किया जाता हैं।

Read also :

YouTube Se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कमाने के 7 तरीके।

Blog Kaise Banaye और Blog Se Paise Kaise Kamaye?

FAQs (Hosting Kya Hai)

होस्टिंग से आप क्या समझते हैं?

यह एक प्रकार का Server होता है जहां आप अपने Website के डाटा को रख सकते है। साथ ही आप अपने Website को live कर सकते हैं।

होस्टिंग से क्या फायदा हैं?

होस्टिंग के मदद से ही आप अपने वेबसाइट को आनलाइन कर सकते हैं। अगर आप एक Blog बनाना चाहते है तो आपको एक Hosting Plan लेना होगा।

होस्टिंग कितने प्रकार की होती हैं?

होस्टिंग mainly 4 प्रकार की होती हैं। जिसमे Shared Web Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting और Cloud Hosting शामिल हैं।

होस्टिंग कैसे काम करता हैं?

आपको अपने Domain को होस्टिंग के साथ जोड़ना होता है, जिस से होस्टिंग आपके वेबसाइट को पावर देती है और आपका वेबसाइट Live हो जाता हैं।

सबसे अच्छी होस्टिंग कौन सी हैं?

सभी Hosting अपने अपने जगह पर अच्छी होती है, बस पहले आपको यह निर्णय लेना होगा की आपको किस तरह की वेबसाइट के लिए Hosting चाहिए

Summary

तो इस Article में मैंने आपको बताया की Hosting Kya Hai, इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता हैं। आपको कौन सी Hosting Plan लेना चाहिए। आपको होस्टिंग खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना होता हैं। Hosting कितने प्रकार के होते हैं।

हमलोग हमेशा कोशिश करते है की आपको ज्यादा से ज्यादा नॉलेज बाटा जाए, जिस से की आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कॉमेंट करके जरूर बताइएगा और इसे अपना दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।

9 thoughts on “Hosting Kya Hai और Hosting कितने प्रकार के होते हैं?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *