Skip to content

Google Kya Kar Rahe Ho – Google से कोई भी सवाल कैसे पूछे?

Google kya kar rhe ho
4.6/5 - (64 votes)

क्या आप भी अपने खाली समय में Google से सवाल जवाब करते रहते हो। उस से पूछते रहते हो Google Kya Kar Rahe Ho, Google Kya Hal Hai. ऐसा सभी के साथ होता है कि जब वह खाली बैठा होता है तो वह Google Assistant से अनेक तरह के रोमांचित करने वाले और अनसुलझे सवाल करते रहता है। अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो आपको बता दू की आप Google Assistant से किसी भी तरह के सवाल ज़बाब कर सकते हो जैसे – hello google kya kar rhe ho, google kya hal hai, google kuchh gane sunaiye.

आज हम इस पोस्ट में आपको इसी तरह के कुछ सवाल जवाब के बारे में बताने जा रहे है। यह हम आपको बताने वाले है की Google Assistant का इस्तेमाल कैसे किया जाता है? या फिर Google से सवाल कैसे पूछे? मैं आशा करता हु की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आने वाली हैं।

एक आंकड़े के मुताबिक देखा गया है तो अगर पाकिस्तान के बारे में बात करे तो वहा सबसे ज्यादा यही सवाल किया गया है की “Google Meri Shadi Kab Hogi” और “Google Kya Hal Hai”. तो आइए आपको बताते है ऐसे ही कुछ मजेदार बातों के बारे में साथ इसका इस्तेमाल कैसे करे।
जब आप यह पोस्ट पढ़ लेंगे तो आप एक बार Google Assistant से यह सारे सवाल जरूर पूछे, इस से आपको काफी मजा आने वाला हैं। अगर आप खाली बैठे रहे है तो ऐसे सवाल पूछ कर अपना समय व्यतीत भी कर सकते है और साथ ही आपको काफी आनंद भी आने वाला हैं।

Google Kya Kar Rahe Ho – अगर आप भी Google Assistant की मदद से कुछ ऐसे सवाल करते हो की जैसे Google Kya Hal Hai तो आपको Google Assistant के तरफ से उत्तर मिलता है की “मैं बहुत अच्छी हु और मौसम के मज़े ले रही हूं।” यह उत्तर हर किसी के लिए अलग अलग हो सकता हैं। क्योंकि Google Assistant हर दिन अपडेट होती रहती हैं, वह समय के अनुसार भी अपने ज़बाब देती हैं। तो आप Google से क्या पूछा और जवाब में आपको क्या मिला हमे कॉमेंट करके जरूर बताइएगा।
कई बार ऐसा भी हो सकता है की Google से आप कुछ सवाल करो तो वह गलतियां भी कर देता है। Google से आप जब भी सवाल पूछेंगे तो आपको इसके लिए इंटरनेट की जरूरत होगी।
आप Google से एक ही सवाल जितनी बार पूछोगे वह हर ही आपको एक नया उत्तर देगी। मैंने Google से 4 बार पूछा “Google Kya Kar Rahe Ho”

  • मेरा सवाल “Google Kya Kar Rahe Ho”
  • उसका जवाब है – मैं बस कुछ चुटकुलों पर काम कर रही थी। यह मेरा शौक हैं।
  • मेरा सवाल – “Google Kya Kar Rahe Ho”
  • Google – ज्यादा कुछ नहीं! आज की खबर पढ़ रही हूं। अगर आप भी इसे सुनना चाहते है, तो बस “क्या खबर है?” बोले।
  • मेरा सवाल – Google Kya Kar Rahe Ho
  • Google का जवाब – खुशी है की आपने पूछा, क्योंकि मैंने आज आपके लिए एक छोटा सा सरप्राइज़ रखा है। पर, आपको मुझे एक गाना गाने के लिए कहना होगा।
  • मेरा सवाल – Google Kya Kar Rahe Ho
  • Google – मैं बस स्वस्थ होने के तरीके ढूंढ रही थी। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, अपने हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी हैं।
ये भी पढ़े  YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye - Free 1000 Subiscribers

आजकल हर कोई Google से कुछ ऐसे सवाल करता रहता है, चाहे उस से पूछना हो Google Kya Kar Rahe Ho, चाहे Google क्या कर रहे हो या Google क्या कर रहा है। आप गूगल से अपना नाम भी पूछ सकते हो। आपको आश्चर्य होगा उसे आपका नाम कैसे पता तो आपको बता दू की वह आपके Google Account की मदद से आपके नाम को जान लेता है और आपको बताता हैं।
आपको तो एक बात पता ही होगा की आजकल Google का इस्तेमाल हर कोई करता है। चाहे वह उसके Google Assistant से सवाल पूछना हो की Google Kya Kar Rahe Ho या फिर Google Assistant से कुछ सवाल के जवाब पाने के लिए हो। आप Google से किसी भी तरह के सवाल करो, Google आपको उसका उत्तर चंद सेकेंड में ही दे देगा। Google के पास आपके हर सवाल का जवाब पहले से ही हैं।

आइए कुछ सवालों के बारे में बताते है आपको जो की हमेशा से ही Google के द्वारा पूछा जाता हैं। आप भी इन सभी सवालों को Google Assistant से पूछकर मनोरंजन कर सकते हैं।

  • Kya Kar Rahe Ho Google
  • Google Kya Kar Rahe Ho
  • Hello Google Kya Kar Rahe Ho
  • Google Aap Kya Kar Rahe Ho
  • Google Tum Kya Kar Rahe Ho
  • Hi Google Kya Kar Rahe Ho
  • Hello Google Aap Kya Kar Rahe Ho
  • Hey Google Kya Kar Rahe Ho
  • Ok Google Kya Kar Rahe Ho
  • Google Kya Kar Rahi Ho
  • Google Kya Hal Hai
  • Google Kya Hal Chal Hai
  • Google Aapne Khana Kha Liya
  • Google Time Kitna Hua
  • Google Ek Joke Sunao
  • Google Ek Shayri Sunao
ये भी पढ़े  Best Instagram Par Followers Badhane Wala App - 1000 फॉलोअर्स रोजाना पाएं!

Google Assistant के बारे में हमने आपको बताया की आप इस से किस तरह से सवाल पूछ सकते हो। साथ ही हमने बहुत सारे पूछे गये सवालो के बारे में भी बताया। अब आइये आपको बताते है की इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता हैं।

इसका इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर, मोबाइल या डेस्कटॉप किसी भी डिवाइस में कर सकते हैं। हा ये बात है कि सभी डिवाइस में इसको खोलने का तरीक़ा अलग अलग है लेकिन इसका इस्तेमाल करने का तरीक़ा सभी में बिल्कुल ही समान हैं।
अगर आपके पास एक Android Device है तो फिर आपको उसमे Google Assistant मिल जाएगा। वही आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में आप इसका इस्तेमाल Chrome Browser की मदद से कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको इसका इस्तेमाल iPhone में करना है तो इसके लिए आपको Google Assistant का App डाउनलोड करना होगा। जो आपको बिलकुल ही फ्री में App Store पर मिल जाता हैं।

तो आइए जानते है अब इसका इस्तेमाल करना कैसे हैं।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Assistant App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना हैं।

उसके बाद आपको App को open करना हैं। आप जैसे ही App को open करेंगे तो आपको अपने Google Account से sign in कर लेना हैं।
अगर आपको नहीं पता Google Account कैसे बनाते है तो आप हमारा यह पोस्ट देख सकते हैं।
फिर आपको सभी permission को allow करके Google Assistant के App में आ जाना हैं। आपको कुछ किस इंटरफ़ेस दिखाई देगा।

अब आपको इसका इस्तेमाल करने के लिये नीचे Mic पर click कर देना हैं।

ये भी पढ़े  Facebook Page Kaise Banaye - Facebook Page बनाने का Best तरीका 2023

फिर उसके बाद आप उसपर कोई भी सवाल बोलकर पूछ सकते हैं। जैसे हमने पूछा “Hello Google Kaise Ho” तो google ने reply दिया “मैं ठीक हूँ, आपका दिन कैसे चल रहा हैं”

तो आपने देखा की कैसे Google Assistant का इस्तेमाल किया जाता हैं। आप इस से कुछ भी पूछ सकते हैं, यह उसका जबाब एकदम अच्छे से देती हैं।

Read more : Computer Ka Full Form – कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता है?

Google Kya Kar Rhe Ho Video

FAQs – Google Kya Kar Rahe Ho

गूगल पर जो महिला बोलती है वह कौन है?
जब आप Google Assistant का इस्तेमाल करते है तो उसपर एक महिला द्वारा उत्तर दिया जाता है वह Computer Generated Voice होती हैं।

फ़ोन में गूगल से बात कैसे करें?
फ़ोन में गूगल से बात करने के लिये आपको Google Assitant का इस्तेमाल करना होगा।

गूगल की आवाज़ किसकी है?
गूगल की जो भी आवाज़ है वह computer generated होती है। ऐसा हम बोल सकते है की वह कंप्यूटर की आवाज़ है।

निष्कर्ष – Google Tum Kya Kar Rhe Ho

तो दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में बताया की कैसे आप Google Assistant का इस्तेमाल कर सकते हो। आप कैसे इससे अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हो। इसके मदद से कुछ आप अपना कोई भी काम भी कर सकते हो।

3 thoughts on “Google Kya Kar Rahe Ho – Google से कोई भी सवाल कैसे पूछे?”

  1. Pingback: Best Instagram Par Followers Badhane Wala App - 1000 फॉलोअर्स रोजाना पाएं! - IndTechy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: