क्या आप भी Facebook का इस्तेमाल सालों से करते आ रहे हैं? लेकिन आपको नहीं पता की Facebook Se Paise Kaise Kamaye? आप चिंता बिल्कुल भी मत करें क्योंकि आज इस Article में आपको मैं Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं। आपको शायद ही इस से पहले पता होगा की Facebook के मदद से पैसे भी कमाया जा सकता हैं। अगर आपको इसके बारे में पता था तो अच्छी बात हैं, लेकिन अगर नहीं पता तो आपको बता दू जी हां Facebook के मदद से भी आसानी से पैसे कमाया जा सकता हैं। आज इस Article में मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं की Facebook Par Paise Kaise Kamaye? Facebook से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके हैं?
अभी तक आप Facebook का इस्तेमाल बस दोस्त बनाने उसके साथ चैटिंग करने या फिर फोटो/विडियो पर लाइक कॉमेंट करने के लिए करते आ रहे होंगे। आप दूसरे को videos को शेयर करने के लिए Facebbok का इस्तेमाल करते आ रहे होंगे। लेकिन अगर मैं आपको बताऊं की आप घर बैठे बैठे बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते है तो आपको कैसा लगेगा। आप भी सोच में पड़ जायेंगे की भला Facebook Se Paise Kaise Kamaye? जी हां आप बिल्कुल सही समझ रहे है Facebook की मदद से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं।
आपको Facebook का इस्तेमाल करने में कितना ही मजा आता होगा। आपको शायद यह भी पता हो की अगर किसी काम को करने में काफी मजा आता है तो वह काम काम नहीं रह जाता हैं। उसके बाद उस काम को करने में और भी मजा आता हैं। इसीलिए कहा जाता है की काम ऐसे करो जिसमें ज्यादा रुचि हो, इस से आप उस काम में काफी सफलता पा सकते हैं।
ठीक ऐसे ही अगर आप Facebook का इस्तेमाल करने में काफी मजा आता है और आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में भी पता चल जाता है तो यह आपके लिए कितना अच्छा होने वाला हैं। इसीलिए आपके लिए हम यह पोस्ट (Facebook Se Paise Kaise Kamaye) लेकर आए हैं। जिसमें हम आपको Facebook Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में बताने वाला हूं।
Facebook क्या हैं?
Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने से पहले आपको बता दूं कि आखिर Facebook क्या हैं?
Facebook एक Social Networking Site हैं। इसके मदद से आप अपने दोस्तों से जुड़ सकते हैं। यहां आप अपने फ़ोटो और विडियो शेयर कर सकते हैं। साथ ही आप अपने दोस्तों के फ़ोटो और वीडियो पर लाइक कॉमेंट और उसको शेयर कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद हर किसी को आपके दिनचर्या के बारे में पता होता और आप भी सबकी दिनचर्या के बारे में जानते रहते हो।
आप में बहुत से लोग इसका इस्तेमाल ना जाने कितने ही सालों से करते आ रहे होंगे। इस पर लोग हर कुछ शेयर करते है चाहे वह कही घूमने जाए या कुछ भी खाना खाए। हर कोई आजकल Facebook का दीवाना बना बैठा हैं। बहुत से लोग तो अभी ऐसे हो गए है जो सुबह उठते ही सबसे पहले Facebook खोलकर देखते है, आखिर क्या नया हुआ हैं।
देखें भी क्यों न क्योंकि Facebook के मदद से ही आजकल लोगों को बहुत सारे News के बारे में पता चलता हैं। कहीं कुछ भी होता है तो Facebook पर सबसे पहले update कर दिया जाता हैं। इसीलिए अब लोग टीवी पर News देखना बहुत कम कर दिए है, हर कोई हर तरह की News Facebook पर डालता रहता हैं। चाहें वह लोगों को इस से मनोरंजन करता हो या उसके मदद से ही पैसे कमा रहा हो।
बहुत से लोग आज Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जान चुके है और Facebook से अच्छे पैसे कमा भी रहे हैं। Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी।
- आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye के लिए जरूरी चीज़े।
- आपको इसके लिए एक Mobile या Laptop की जरूरत होगी।
- आपके पास एक Stable Internet Connection होना चाहिए।
- आपके पास एक Facebook ID होना चाहिए।
- आपके Mobile का Camera अच्छा होना चाहिए। (यह सिर्फ कुछ तरीकों के लिए ही हैं।)
- आपके पास एक Mic होना चाहिए।
- आपको थोड़ी मोड़ी Editing आनी चाहिए।
आइए अब जानते है Facebook Se Paise Kaise Kamaye और Facebook Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2023

सबसे पहले आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने से पहले आपको पता होना चाहिए की Facebook से पैसे कमाने के लिए एक Facebook Page की जरूरत होगी। जहां आपके पास अच्छे फॉलोअर्स होने चाहिए, जिस से आपका Facebook Se Paise Kaise Kamaye का सफर बहुत ही आसान हो जाने वाला हैं।
तो आइए जानते है एक फेसबुक पेज बनाने के बारे में।
Facebook Page Kaise Banaye
आपको Facebook से पैसे कमाने के लिए एक Page की जरूरत होगी, जिसपर आपको अच्छे फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे। जिसके बाद आप आसानी से ही अपने Facebook Page से पैसे कमा सकते हों।
अगर आपके पास एक Facebook Page हैं तो अच्छी बात है अगर आपके पास एक Facebook Page नहीं है तो आप हमारे इस Article को पढ़ कर अपना एक Facebook Page बना सकते हैं। मैंने इसमें आपको बताया है की कैसे आप अपना एक Facebook Page बना सकते हो।
Facebook Page Kaise Banaye – Facebook Page बनाने का तरीका।
Facebook Page Par Followers Kaise Badhaye
जब आप एक अपना Facebook Page अच्छे से बना लेंगे तो उसके बाद आपको अपने Page पर फॉलोअर्स की जरूरत होगी। जिसके मदद से आप बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास एक अच्छे Followers वाला पेज हैं तो ठीक हैं। अगर आपके पास एक Page नहीं है तो आप हमारे इस Article को पढ़ कर Facebook Page पर फॉलोअर्स बढ़ाने के 10 तरीके के बारे में जान सकते हैं। जहां मेने आपके लिए विस्तार से बताया है की कैसे आप अपने Page पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
Facebook Page Par Followers Kaise Badhaye – Facebook Page पर फॉलोअर्स बढ़ाने के 10 तरीक़े।
जब आप अपना एक Facebook Page बना लेंगे उसके बाद आपके लिए Facebook Se Paise Kaise Kamaye बिल्कुल ही आसान हो जाने वाला हैं। तो आइए अब जानते है की Facebook Se Paise Kaise Kamaye?
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
#1 – Facebook Page
आपको तो पता ही होगा की आजकल हर कोई Facebook का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करता ही हैं। आजकल हर किसी के पास एक Facebook Account जरूर ही होता हैं। अगर आप भी Facebook का इस्तेमाल करते है तो आप अपना एक Facebook Page बनाकर पैसे कमा सकते हैं। Facebook Se Paise Kaise Kamaye का यह तरीका बिल्कुल आसान हैं बस आपको अपने Page पर फॉलोअर्स की जरूरत होगी।
जिसके बाद आपको Facebook Page से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे। जैसे आप अपने Page से Barnd Promotion, In stream Ad, Instant Article, Brand Collaboration, Star जैसे सर्विसेज का इस्तेमाल करके अपने Page के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं।
#2 – Facebook Group
अगर आप Facebook का इस्तेमाल करते आ रहे है तो आपको Group के बारे में जरूर ही पता होगा। ना जानें आप कितने ही Group में जुड़े हुए भी होंगे। लेकिन आपको शायद ही पता होगा की आप Facebook Group से भी पैसे कमा सकते हैं। Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने के लिए आप Group की मदद से भी कर सकते हैं।
बस आपको Group का इस्तेमाल अपने Brand Promotion, अपने पेज के वीडियोस को शेयर करने के साथ साथ आप किसी पोस्ट को Promote करके भी पैसे कमा सकते हो। Facebook Group की मदद से आप अपने YouTube Channel के साथ साथ अपने Blog पर भी अच्छी Traffic ला सकते हो। जिस से आपकी कमाई मोटी हो सकती हैं। आप अपने Group में हमेशा Quality Content डाल कर Group को Premium बनाकर भी पैसे कमा सकते हो।
#3 – Facebook Marketplace
क्या आप भी एक Store या दुकान के मालिक है और आप Facebook से पैसे कमाना चाहते है? तो Facebook Se Paise Kaise Kamaye का यह तरीका आपके लिए ही हैं। क्योंकि अब आप अपने Store के समान को Facebook Marketplace पर बेच कर भी पैसे कमा सकते हो।
Facebook का यह Marketplace बिल्कुल एक E-commerce साइट की तरह काम करता हैं। बस यहां आपको अपने अपने Products को list करना होता है, उसके बाद आपका Product यूजर्स को दिखाई देने लगता हैं। जिस से कोई भी आपके प्रोडक्ट को खरीद सकता है और आप अच्छे पैसे कमा सकते हो।
#4 – Facebook Ads
Facebook Ads की मदद से भी अच्छे पैसे कमाएं जा सकते हैं। Facebook Ads एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप थोड़े से पैसे खर्च करके अपने Products और Services को Sell कर सकते हो। जब आप अपने Products के लिए Ads लगाओगे तो उसके बाद आपको Customer ढूंढने की जरूरत नहीं होगी।
Facebook आपके लिए यह काम बहुत आसान कर देगा। जिस से की आप अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को बेच सकते हो और Facebook Se Paise Kaise Kamaye से अच्छी कमाई कर सकते हो। आप Facebook Ads की मदद से अपने YouTube Subscriber बढ़ाने के साथ साथ अपने Blog पर Traffic लेकर भी जा सकते हो।
#5 – Affiliate Marketing
Facebook की मदद से आप affiliate marketing के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकते हो। इसके लिए आप अपने Facebook Page और Group का इस्तेमाल कर सकते हो। बस आपको किसी भी Affiliate Program वाली साइट से जाकर Products या सर्विसेस के Affiliate Link को बना लेना हैं।
उसके बाद आप उसे अपने Page और Group में शेयर कर सकते हैं। जिस से की वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। उसके बाद जब भी कोई आपके दिए गए Affiliate Link के जरिए उस Product या Services को खरीदेगा तो आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती हैं। Facebook Se Paise Kaise Kamaye का यह तरीका भी बहुत शानदार हैं।
#6 – Freelancing
अगर आप Facebook से पैसे कमाना चाहते है तो आप Freelancing करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी Skill की जरूरत होगी। जैसे आप Photography, Graphic Designer या ऐसी किसी तरह की Skill रखते हो तो आप Facebook Page बनाकर अपने Skill से जुड़े Ads चलाकर लोगों को अपने काम के बारे में बता सकते हो।
जैसे अगर आप एक Graphic Designer हो तो आपको अपना Page बनाकर एक Ad चलाना है या अपने Page पर पोस्ट डालना है की आप Logo बनाते हो। उसके बाद जिसे भी एक Logo की जरूरत होगी तो वह आपको Facebook के माध्यम से Contact करेगा और आप उसके लिए एक Logo बना सकते हैं। जिसके बाद आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हो।
#7 – Services Selling
अगर आप Facebook से पैसे कमाने के बारे में सोच रहें है तो आप Services बेचकर कर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ Services को बनाना होगा। जैसे अगर आप कोई चीज़ सिखाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्किल चाहिए होगा। आपको उस हिसाब से उसका एक वीडियो बना लेना हैं। उसके बाद आप उस विडियो को अपने पेज और ग्रुप के मदद से बेच सकते हैं।
जब कोई आपके Service को खरीदेगा तो आप उसके बदले में उनसे पैसे ले सकते हैं। आप अपने Services को Page की मदद से promote भी कर सकते हैं, जिसके बाद आपको अपने सर्विसेज को बेचने के लिए लोगों को ढूंढना नहीं पड़ेगा।
#8 – URL Shortner
URL Shortner भी Facebook Se Paise Kaise Kamaye का एक बढ़िया तरीका हैं। यह एक तरह का वेबसाइट होता है जिसकी मदद से आप किसी URL को शॉर्ट बना सकते हैं।
URL Shortner की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको URL Shortner के बहुत सारे वेबसाइट्स है वहां जाकर अपना एक अकाउंट बना लेना हैं।
उसके बाद आप अपने Blog या फिर किसी भी तरह के URL को यहां से छोटा करके अपने Facebook Page या फिर Group में पोस्ट कर सकते है।
फिर जब कोई उस Link पर क्लिक करेगा तो वहां उसको कुछ Ads दिखाई देंगे फिर वह original URL पर पहुंच जाएगा। वही उसको जो Ads दिखाई देंगे आप इस से पैसे कमा पाओगे।
URL Shortner Websites
#9 – PPD Network
Facebook Se Paise Kamane का यह ही एक जबरदस्त तरीका हैं। PPD का मतलब होता Pay Per Download, इसका मतलब होता जितना डाउनलोड होगा उतने आपको पैसे मिलेंगे।
PPD से पैसे कमाने के लिए आपको कई सारे वेबसाइट्स मिल जायेंगे, जहां आपको अपना एक अकाउंट बना लेना हैं। फिर आपको वहा किसी भी तरह का Image, Video ya फिर कोई Movies या Trailer को अपलोड कर देना हैं।
जब आप अपलोड कर देंगे तो वहां से आपको उसके लिए एक Link मिल जायेगा। जिसको आपको अपने Facebook Page और Group में शेयर कर देना हैं। फिर जब कोई आपके लिंक के मदद से उस फाइल को डाउनलोड करेगा तो आपको इसके बदले कमाई होगी।
PPD Sites
#10 – PPC Network
PPC का पूरा नाम Pay Per Click होता हैं। इसका मतलब होता है जितने क्लिक होंगे आपकी Earnings उतनी ज्यादा होगी।
PPC से पैसे कमाने के लिए आपको PPC Sites पर जाकर अपना एक एकाउंट बनाना है। फिर वहा से आपको लिंक बना लेना है और फिर उसे अपने Facebook Page और Group में डाल देना हैं।
फिर जब कोई आपके Link पर क्लिक करेगा तो आपकी कमाई उतनी ज्यादा होगी।
PPC Sites भी आनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका हैं।
#11 – PPV Network
यह भी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत अच्छा तरीका हैं। PPV का पूरा नाम है Pay Per View.
PPC से पैसे कमाने के लिए आपको ऐसे साइट पर जाकर अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा। फिर आपको वहा कई सारे videos को अपलोड कर देना हैं। फिर उसके लिंक को Group और Page में शेयर कर देना हैं, जब कोई आपके लिंक की मदद से उस विडियो को देखेगा तो उसको Ads दिखाई देंगे।
फिर जितना ज्यादा View होगा आपकी कमाई उतनी ज्यादा होगी। इसके लिए आपके Page और Group पर ज्यादा से जायद लोग जुड़े होने चाहिए।
#12 – Facebook Video
Facebook Se Paise Kamane का यह तरीका सबसे अच्छा हैं। आप Facebook पर वीडियो डालकर लाखों रुपए कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बिल्कुल YouTube की तरह ही Video अपलोड करना होता हैं। धीरे धीरे आपके विडियोज पर जितने ज्यादा व्यूज आते है आप उसी हिसाब से उतने ज्यादा पैसे कमा सकते हो।
इसके लिए आपको एक Facebook Page की जरूरत होगी। जिसके बाद आप उसपर विडियोज डालेंगे।
आपको Facebook Video से पैसे कमाने के लिए इसके Eligibility Criteria को पुरा करना होता हैं। जिसमे आपको 600K मिनट का Watch Time तो वही 10K फॉलोअर्स Page पर पूरा करना होता हैं। जिसके बाद Facebook In Stream Ad के लिए Apply कर सकते हो।
जब आपको In Stream Ad का Approval मिल जायेगा तो आपके Videos पर Ad आने लगेगा और आप अच्छे पैसे कमा पाओगे।
#13 – Account Manage
आपको तो पता ही होगा की आज के ज़माने में हर koj Social Media का इस्तेमाल करता हैं। चाहें वह कोई भी हो अपने Daily Activities को अपने Social Media Account पर शेयर करते हैं।
ऐसे में आप ऐसे लोगों को चुन सकते है जो एक सेलिब्रिटी है या फिर उसके पास अपना Social Media को मैनेज करने का टाइम नहीं हैं। तो आप उनके एकाउंट को मैनेज करके पैसे कमा सकते हो। आपको बस उसके लिए उनके उसके सारे Activities को उसके Facebook पर शेयर करना होता हैं।
#14 – Facebook Blogging
Blogging के बारे में तो आपने जरूर ही सुना होगा। Blogging के मदद से अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको एक Blog की जरूरत होगी। उसके बाद आप जो भी Article अपने ब्लाग पर डालेंगे तो आपको फिर उसके लिंक को अपने Facebook Page या Group में शेयर करना होगा।
इस से आपके Blog पर ट्रैफिक आएगा और आप पैसे कमा पाओगे।
अगर आप जानना चाहते है Blog Kaise Banaye और Blog Se Paise Kaise Kamaye तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।
Read : Blog Kaise Banaye और Blog Se Paise Kaise Kamaye?
FAQs (Facebook Se Paise Kaise Kamaye)
फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके Facebook Page पर 10000 फॉलोअर्स पूरे होने चाहिए।
फेसबुक पर हर दिन 500 पैसे कैसे कमाए?
फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं।
Facebook से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money from Facebook?
Facebook से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं। जिसमें से कुछ important हैं, जैसे – Facebook Video, Blogging, URL Shortner, Freelancing, Services Selling etc.
Facebook से कितने पैसे कमाया जा सकता हैं?
अगर आप मेहनत करते है, तो इसका कोई लिमिट नहीं हैं। क्योंकि आजकल लोग Facebook की मदद से लाखों रुपए की earning कर रहे हैं। लेकिन अगर आप इसपर 2 से 3 घंटे का समय रोजाना देते है तो कुछ ही दिनों में आप 50000 रुपए से ज्यादा की earnings करने लग जायेंगे।
How to make $100 from Facebook?
बस आपको facebook पर एक तरीका का चयन कर लेना हैं। और उसके बाद उसपर रोजाना काम करना हैं। धीरे धीरे आप माहिर हो जायेंगे, उसके बाद आप रोजाना इस से ज्यादा ही कमा पाएंगे।
Summary ( Facebook Se Paise Kaise Kamaye)
तो मैने आपको बताया की Facebook Se Paise Kaise Kamaye इसके मैंने आपको कायिबसारे तरीके बताएं। मैं उम्मीद करता हु की अगर यहां बताए गए तरीकों को आजमाते है तो आप निश्चय ही Facebook की मदद से अच्छे पैसे कमा पाओगे।
तो आपको हमारा यह पोस्ट Facebook Se Paise Kaise Kamaye कैसा लगा? कॉमेंट करके ज़रूर बताइएगा। साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Keep it up good work