क्या आपको भी एक ईमेल की ज़रूरत है, लेकिन आपको पता नहीं है Email ID Kaise Banaye? आप इसके बारे में गूगल पर तलाश कर रहे है तो अब आपका इंतज़ारख़त्म होता हैं। क्योंकि मैं आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ की आप अपने लिए एक ईमेल आईडी कैसे बना सकते है वह भी बिलकुल मुफ़्त में।
आजकल हर किसी को एक ईमेल की ज़रूरत होती हैं। चाहें वह कोई मज़दूर ही क्यों ना हो। आप जब कोई फॉर्म या फिर किसी योजना का लाभ उठाना चाहेंगे तो आपको मोबाइल के साथ ईमेल की ज़रूरत भी पड़ेगी।
Email Kya Hai – What is Email in Hindi
आपकों शायद याद होगा कि जब इंटरनेट नहीं आया था तो लोग एक दूसरे से बात करने के लिए Letter का इस्तेमाल करते थे। वहीं जब से इंटरनेट आया है तो अब लोग ईमेल के ज़रिये ही कोई सूचना भेज देते हैं। Letter के ज़रिए कही भी कुछ सूचना भेजने के लिए काफ़ी टाइम लग जाता था, लेकिन यह अब Email Account के ज़रिए बहुत ही आसान हो चुका है। अब ईमेल के ज़रिए कुछ फोटो या किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट को बहुत ही आसानी से कुछ ही मिनटो में भेजा जा सकता हैं।
यह बिलकुल एक पत्र की तरह ही काम करता हैं। इसमें आपको लेटर के एड्रेस के तौर पर Email Address की ज़रूरत होती हैं।
ईमेल के प्रकार – Types of Email
वैसे तो अगर आप ईमेल के बारे में जानते होंगे तो आपको सिर्फ़ Gmail के बारे में ही ज़्यादा पता होगा। क्योंकि लोग Gmail का ही उपयोग सबसे ज़्यादा करते हैं। लेकिन आपको मैं बता दु की ईमेल बहुत सारे प्रकार के होते हैं। जिसमे से हम कुछ अहम के बारे में हम आज जानने वाले हैं।
Gmail – Gmail भी एक तरह का ईमेल होता हैं। यह हर लोगों को पता होता हैं और इसका इस्तेमाल भी सबसे ज़्यादा किया जाता हैं। यह Google का एक प्रोडक्ट हैं। जब भी कोई एक Android Device ख़रीदता है तो उसे Gmail की ज़रूरत ज़रूर पड़ती हैं। चुकीं यह सबसे ज़्यादा उपयोग में लाया जाता है इसीलिए हम आपको Gmail बनाकर ही दिखाने वाले हैं।
Yahoo Mail – यह Yahoo का एक प्रोडक्ट हैं, आप इसके ज़रिए भी अपना एक ईमेल आईडी बना सकते हैं।
Outlook – यह भी एक तरह का ईमेल आईडी प्रोवाइडर है, आप यहाँ से भी अपने लिये एक ईमेल बना सकते हैं।
ईमेल का फूल फॉर्म – Email Full Form in Hindi
Email के फुल फॉर्म की बात करे तो यह होता है Electronic Mail.
आज हर किसी के पास कोई न कोई सा ईमेल जरूर ही होता हैं। सबसे ज्यादा Email के तौर पर लोगों के पास Gmail Account होता हैं। अगर आपके पास एक Gmail ID नहीं है तो आइए सीखते है इसे बनाते कैसे हैं।
अगर आप एक Gmail Account बनाने के बारे में सोच रहे है तो आपको इस से पहले Gmail Kya Hai या Gmail Kya Hota Hai और Gmail Ka Full Form के बारे में ज़रूर जान लेना चाहिए। इस से आपको Gmail बनाने में काफ़ी आसानी होगी।
Gmail क्या हैं? – Gmail in Hindi
Gmail Google का ही एक product है इसके द्वारा बहुत ही आसानी से आप दूर बैठे किसी भी व्यक्ति को संदेश भेज सकते हैं। इसकी शुरुवात 1 अप्रैल 2004 को गूगल के द्वारा किया गया था। साथ इसके माध्यम से आप Android Smartphone को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास एक Gmail Account नहीं है तो आप Android Phone का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं कर पायेंगे। चाहे वह Play Store के लिए हो या फिर किसी भी तरह के Social Media Account बनाना हो आपको Email की ज़रूरत ज़रूर ही पड़ेगी।
Gmail का फुल फॉर्म – Gmail Full Form In Hindi
जैसा कि हमने आपको बताया की यह google ही एक प्रोडक्ट है। तो आइए अब आपको बताते है की Gmail Ka Full Form क्या होता हैं।
Gmail का फुल फॉर्म होता है – Google + Mail
मतलब गूगल ने इसको बनाया हैं और यह Google का ही मेल है इसीलिए जीमेएल कहा जाता हैं।
अब आइये आपको बताते है की Gmail ID कैसे बनाए? (Google New Email Account in Hindi)
Google Account बनाने का सही तरीक़ा क्या है?
Email ID Kaise Banaye – Gmail बनाने का सही तरीक़ा।
सबसे पहले आपको अपने Mobile या फिर Computer में Chrome browser को ओपन कर लेना हैं।
उसके बाद आपको उसमे Gmail Search कर लेना हैं। उसके बाद आपको ऊपर सबसे पहला Result जो दिखे उसपर click कर देना हैं।
फिर आपके सामने कुछ ऐस्क इंटरफ़ेस खुल जाएगा। जिसमे आपको बहुत सारे options दिखाई देंगे। अगर आपके पास एक Gmail Account पहले से है तो आप Sign in पर click करके उसे login कर सकते हैं। लेकिन हम एक नया Gmail Account बनाने वाले हैं तो हम Create an Account पर click करेंगे।
फिर आपके सामने यह इंटरफ़ेस खुल जाएगा। जिसमे आपको अपना First name, Last name, username और Password को डाल देना हैं। उसके बाद Next पर click कर देना हैं। एक बात का आप ध्यान ज़रूर रखे की username में आप जो भी डालेंगे वही आपका Email होने वाला हैं।
उसके बाद आपको कुछ ऐसा दिखेगा जहाँ आपको अपना Mobile number डालना हैं। आप यहाँ पर अपना जो हमेशा चालू रहता है वही नंबर डाले। इस से आपको यह फ़ायदा होगा की आपको भविष्य में Password भूल जाने पर उसे आसानी से Recover कर सकते हैं।
जब आप अपना mobile number डालेंगे तो फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा। जिसको आपको डाल कर Verify पर क्लिक कर देना हैं।
जब आप अपना OTP से verify कर लेंगे उसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा फॉर्म खुल जाएगा। जिस्म आपको अपना Date of Birth और Gender को सेलेक्ट करके आगे बढ़ जाना हैं।
उसके बाद कुछ permission माँगा जाएगा। जिस से की आप Video Calls और Google के बाक़ी Services का इस्तेमाल कर पाये। इसके लिए आपको Yes, I’m in पर क्लिक कर देना हैं।
उसके बाद आपको कुछ और permisson माँगा जाएगा। जिसके लिये आपको I agree पर click कर देना हैं।
अब आपका Gmail पूरी तरह से तैयार हो चुका हैं। अब आपके सामने कुछ ऐसा interface खुल जाएगा। अब आप अपने Gmail Account का इस्तेमाल कही भी कर सकते हो।
Read also : Computer Ka Full Form – कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता है?
FAQs – Email ID Kaise Banaye
मोबाइल में ईमेल आईडी कैसे बनते है?
मोबाइल हो या फिर लैपटॉप सभी में Email बनाने का तरीक़ा बिलकुल सामन हैं।
नया ईमेल आईडी कैसे बनायी जाती हैं?
आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर जान सकते है की Email कैसे बनायी जाती हैं।
निष्कर्ष – Email ID Kaise Banaye
तो दोस्तों आपको इस पोस्ट में मैंने बताया की एक Email ID Kaise Banaye ? इसका हमारे लाइफ में क्या उपयोग होता हैं। Gmail क्या है? Gmail का फुल फॉर्म क्या होता हैं? हम उम्मीद करते है की आपको हमारे इस पोस्ट के माध्यम से आपको Email बनाने का पूरा तरीक़ा बिलकुल समझ आ गया होगा। आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरुए बताइएगा।
मेरा नाम Rajan Sharma है। मैं Darbhanga, Bihar से हूँ। मैं एक Blogger और YouTuber हूँ, मुझे लोगो को Technology के बारे में बताना बहुत अच्छा लगता हैं। बस यही वजह है की मैंने यह Blog बनाया हैं। आपको हमारी दी हुई जानकारी कैसी लगती है जरूर बतायेगा।
Pingback: WinZo App Se Paise Kaise Kamaye : 8+ Best WinZo से पैसे कमाने का तरीक। - IndTechy
Pingback: YouTube Channel Kaise Banaye अपने मोबाइल से बस 5 मिनट में Best सेटिंग्स के साथ। - IndTechy