Skip to content

20 Ways To Earn Money Online Without Investment in Hindi 2023

how-to-earn-money-online-without-investment

Earn Money Online Without Investment : क्या आप भी अपनी जॉब बिज़नेस या फिर स्टडी को कंटिन्यू करते हुए ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो?

तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए ही होने वाला है क्योंकि इसमें मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप अपनी जॉब या फिर बिजनेस को कंटिन्यू करते हुए बहुत ही आसानी से Online earning (Earn Money Online Without Investment) कर सकते हो।

आजकल हर कोई चाहता है कि वह घर पर बैठे हुए कुछ पैसे कमा सकें। लेकिन उनको बस तरीके मालूम नहीं होते। मैं आज इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप घर पर बैठे-बैठे online money earning कर पाओगे।

यह सारे तरीके बिल्कुल ही genuine होने वाले हैं तो आप चिंता बिल्कुल ना करें।

Earn Money Online Without Investment

जो जो भी तरीके में आपको बताऊंगा उसको बस आप step-by-step फॉलो जरूर करें। उसके बाद वह उसके बाद आप बहुत ही आसानी से working from home से earnings कर पाओगे। You can also earn via playing games and watching videos.

These’re the way to earn money online without investing as a part time job.

तो आइए जानते हैं Earn Money Online Without Investment कुछ तरीकों के बारे में।

  1. Freelancing
  2. YouTube
  3. Blogging
  4. Social Media
  5. Content Writing
  6. Video Editing
  7. Photography
  8. Flipkart
  9. Amazon
  10. Affiliate Marketing
  11. Photo Selling
  12. Online Tutoring
  13. Digital Marketing
  14. Facebook
  15. Instagram
  16. Online Business
  17. Website Development
  18. Logo Maker
  19. Graphic Design
  20. E-commerce

Freelancing

Freelancing एक बहुत ही आसान तरीका है जिसकी मदद से आप online money earning कर सकते हो। इसमें आपको किसी भी प्रकार की Investment (Earn Money Online Without Investment) की जरूरत नहीं होती है।

यह काम आप अपने घर से ही कर सकते हैं। Freelancing करने के लिए आपको किसी एक Skill की जरूरत पड़ेगी। जिसकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा पाओगे।

Freelancing 2 तरीके की होती है। इसे आप Online और Offline दोनों तरीकों से कर सकते हो। Online करने के लिए कई सारे freelancing websites मिल जायेंगे। जहां से आप अपने स्किल के हिसाब से किसी काम को लेकर कर सकते है और उनसे इसके बदले पैसे ले सकते हैं।

अगर आप Offline तरीका जानना चाहते है तो आप हमे Instagram पर message के जरिए पूछ सकते हो। हम पूरी कोशिश करेंगे आपको हर तरीका बताने की।

Freelancing के बारे में मैं आपको थोड़ा बता दूं। इसमें आपको अपने स्किल के हिसाब कोई काम लेना हैं।

जैसे – अगर आपको इंगलिश अच्छी आती है और आप आप इंगलिश से हिन्दी अनुवाद अच्छे से कर लेते हो। तो आपको कई सारे documents दिये जाएँगे जिसको आपको इंगलिश से hindi में translate करके देना है। फिर आप इसके लिए पैसे की डिमांड कर सकते हो।

YouTube

youtube

इसके बारे में तो आप को बख़ूबी पता होगा। YouTube के ज़रिये आजकल लोग लाखों रुपये earnings कर पा रहे हैं।

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ steps फॉलो करने पड़ेंगे। और साथ ही कुछ ज़रूरी चीज़ों की requirement भी होगी।

सबसे पहले आपको Mobile/Laptop , Internet Connection, Mic की ज़रूरत पड़ने वाली हैं। इसकी मदद से आप YouTube पर videos डाल कर बहुत ही आसानी से money earnings कर पाओगे।

Create YouTube Channel

सबसे पहले आपको एक YouTube Channel Create करना होगा। जो आप बहुत ही आसानी से अपने Google Account की मदद से कर सकते हो।

Select a Niche

उसके बाद आपके एक topic select करना होगा। जिसमें आपकों सबसे ज़्यादा intrest हो। हमेशा किसी एक टॉपिक पर ही वीडियोस बनाये। जैसे आप tech related बनाते है तो सिर्फ़ tech पर ही video बनाये।

Make Videos

Topic select करने के बाद आपको उस टॉपिक पर वीडियोस record करना हैं। जिसकी quality अच्छी होनी चाहिए। आपकी voice वीडियोस में अच्छे से लोगो को समझ आना चाहिए।

Upload on YouTube

Video रिकॉर्ड होने के बाद आप उसे अच्छे से edit करके ready कर लीजिए। उसके बाद उस वीडियो को अपने YouTube Channel पर अपलोड कर दीजिए।

Start Earning

जैसे ही आप video upload करेंगे और धीरे धीरे आपके videos पर views आयेंगे। आप earnings करने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएँगे।

Read Also : How to Earn Money from YouTube? YouTube से पैसे कैसे कमाए? In Hindi 2023

Blogging

blogging

यह भी एक बहुत ही आसान तरीका है online earning करने का। इसमें आपको थोड़ा सा वक्त देना होगा उसके बाद आप blogging से लाखो रुपए earnings कर सकते हो।

इसमें आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी।

Buy a Domain

सबसे पहले एक अच्छा सा Domain buy करना होगा। जैसे आप इस ब्लॉग का Domain देख सकते है। (indtechy.in) इसमें indtechy.in एक Domain हैं। Domain कई प्रकार के होते हैं।

Buy a Hosting

इसके बाद आपको एक Hosting plan लेना होगा। जिसकी मदद से आप अपने Blog या फिर Website को run करोगे। अगर आप शुरुवात में investment नहीं करना चाहते है तो आप Blogger के साथ जा सकते हैं। जहां आपको Free Domain के साथ Free Hosting भी मिल जायेगा।

अगर आप इसके बारे में details से जानना चाहते हो तो आप मुझे comment section में पूछ सकते हो।

Select a Niche

Domain के साथ Hosting connect करने के बाद आपका Blog बिल्कुल ready हो जायेगा। अब आपको एक Niche select करना होगा, जिसके बारे में आप अच्छे से जानते हो।

Start Writing Articles

उसके बाद आप एक topic select करके उसे article लिखना है और उसे अपने Blog पर post कर देना हैं। आपको article लिखने के लिए SEO की जानकारी होनी चाहिए।

Ready to Earn

जब आप regular अपने ब्लॉग पर article post करते हो तो धीरे धीरे आपके blog पर अच्छे traffic आने लगेंगे। उसके बाद आप Adsense के लिए apply कर सकते हो। फिर आपकी earnings start हो जायेगी।

Read Also : How to Earn Money from Blog? Blogging से पैसे कैसे कमाए?

Social Media

social-media

आजकल Social Media की मदद से भी बहुत आसानी से घर बैठे बैठे पैसे कमाया जा सकता हैं। बस आपके पास अच्छे followers वाले Social Media Pages होने चाहिए। उसके बाद आप कुछ भी promote करके अपने page से पैसे earn कर सकते हो। हां बस इसके लिए आपके पास Followers होना बहुत जरूरी है।

जब आपके Social Media पर Followers हो जायेंगे तो खुद कुछ कंपनियां आपको पैसे देगी promotion के लिए।

Promotion के अलावा कई और सारे तरीके है Social Media से earnings करने के लिए।

Social Media का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पर भी ट्रैफिक को ला सकते हैं। इसके लिए आपको अपने blog पर लिखें गए आर्टिकल्स के URL को अपने Social Media Pages पर पोस्ट करना है, उसके बाद लोग उस लिंक पर क्लिक करके सीधा आपके Blog post को पढ़ सकते है। और आप आसानी से earnings कर पाओगे।

Content Writing

content-writing

Content Writing के द्वारा भी घर बैठे बैठे बहुत आसानी से पैसा कमाया जा सकता हैं। इसके लिए आपको अपने सोच को शब्दों में लिखना आना चाहिए।

अभी बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर्स भी जिनको Content Writer की बहुत जरूरत होती हैं।

आपको बस करना यह है की आपको उनसे contact करना है और आपको बताना है की आप किस किस टॉपिक पर articles लिख सकते हो। उसके बाद वह खुद ही आपको बता देंगे की आगे आपको क्या करना हैं।

जब आप उनके लिए आर्टिकल्स लिखेंगे। तो वह आपको उसके बदले पैसे देंगे।

फिर आप बहुत ही आसानी से घर बैठे बैठे online earning कर पाओगे।

Content Writing कई प्रकार के होते हैं।

अगर आप इसके बारे में details से जानना चाहते है की यह कैसे करें तो आप हम यह articles भी पढ़ सकते हैं।

Video Editing

video-editing

यह तरीका बहुत ही कामयाब हैं। इस तरीके से आप लाखो रुपए earnings कर पाओगे।

Video Editing करने के लिए आपको एक Laptop या फिर एक desktop की जरूरत होगी। साथ ही आपके पास एक अच्छा स्पीड वाला Internet connection भी होना चाहिए।

यह काम आप कई तरीकों से कर सकते हो।

Event – इसमें आप किसी भी Event चाहे वह Marriage Video Editing हो या किसी और भी प्रकार के event का editing.

YouTube – आप किसी YouTuber के videos edit करके भी earnings कर सकते हो। अभी बहुत सारे ऐसे youtubers है जिनके पास या तो टाइम नहीं है editing करने का या उन्हें editing आती ही नहीं हैं। तो आप ऐसे videos edit करके भी अच्छी earnings कर सकते हो।

ऐसे ही आपको बहुत सारे editing work मिल जायेंगे।

Photography

photography

इस जमाने में तो हर कोई photography का शौकीन हैं। हर कोई अच्छी अच्छी फोटो click कर सकता हैं। लेकिन आपको Photography से पैसे कमाने के लिए एक प्रोफेशनल photographer बनना पड़ेगा।

Photography करने के लिए आप online webinar attend कर सकते हैं। या फिर आपको YouTube पर भी बहुत सारे फ्री courses मिल जायेंगे। जिसकी मदद से आप प्रोफेशनल photographer बन सकते हैं।

अगर आप अच्छे अच्छे फोटो क्लिक कर पाते है तो आप उसे online sell भी कर सकते हैं। जिसके बारे में हम आगे आपको बताने वाले हैं।

Photography भी कई तरह के होते हैं। Event, Wildlife, Model etc.

Flipkart

flipkart

Flipkart की मदद से earnings करने के बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन इसमें आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप एक seller बनकर Flipkart से पैसे कमा सकते हो। Flipkart Seller – यह एक तरह का service है जिसकी मदद से आप Flipkart पर अपने समान को बेचकर पैसे कमा सकते हो।

इसके लिए आपको सबसे पहले Flipkart Seller का registration करवाना होगा। इसमें आपको कुछ documents देने होंगे।

Flipkart पर जब भी आप कोई सामान ऑर्डर करते है तो आप किसी seller के पास ही ऑर्डर place करते हैं। Flipkart बस एक जरिया है जिसकी मदद से Seller को order बड़ी ही आसानी से मिल जाता हैं।

फिर आप Flipkart Seller बनकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Amazon

amazon

बिल्कुल Flipkart की तरह आप Amazon पर भी selling कर सकते हैं। इसमें भी आपको सबसे पहले Amazon Seller का registration करवाना होगा। उसके बाद आप एक seller बन जाओगे। फिर जब भी कोई Amazon पर ऑर्डर place करेगा तो आपके पास ऑर्डर aa जायेगा।

उसके बाद आप उस ऑर्डर को customer के पास भेजकर पैसे कमा सकते हैं।

जब भी कोई Amazon पर order place करता है तो उसके बाद उसका payment करता है तो वह पैसे Amazon के पास जाता हैं।

फिर Amazon अपना commission और जो भी extra charges होते है वह काटकर Amazon Seller को सप्ताह में एक बार payment भेज देता हैं।

Affiliate Marketing

affiliate-marketing

Affiliate करने के लिए आपको एक Blog या फिर Social Media की ज़रूरत पड़ने वाली हैं।

आपको थोड़ा मैं Affiliate Marketing के बारे में बता देता हु।

Affiliate Marketing उसे कहते है जब आप किसी का सामान को sell करवा देते हैं। जैसे Amazon या फिर किसी भी ecommerce sites पर जब कोई सामान बिक रहा होता है। तो लोग डायरेक्ट Amazon पर जाकर भी उस सामान को खरीदते हैं।

लेकिन जब आप किसी भी customer को बताते है की यह समान अच्छा है और आप उसे उस सामान को खरीदने के लिए बोलते है। जब वह उस सामान को उस Ecommerce sites से आपके द्वारा खरीदता हैं। तो company आपको कुछ पैसे commision के तौर पर देती हैं। यह commision अलग अलग products पर अलग अलग हो सकता हैं।

बस इसी से आपकी कमाई होती हैं। Affiliate के जरिए आजकल लोग लाखों रुपए money earnings कर रहे हैं।

Affiliate Marketing के लिए बहुत सारी Ecommerce sites आपको मिल जायेंगे।

Photo Selling

photo-selling

यह तरीका Online Earning करने का बहुत ही जबदस्त हैं। इसमें आपको Professional Photographer बनना होगा। इसके लिए आप इसका course कर सकते हैं।

जब आप एक अच्छे Photographer बन जाते है, उसके बाद जब भी आप कोई अच्छा फोटो क्लिक करते है। तो उसे आप बेच सकते हैं।

यह फोटो किसी भी प्रकार का हो सकता हैं। चाहे वह Animal, Nature या फिर कोई और ही क्यों न हो।

अब आप सोच रहे होंगे भला यह फोटो खरीदेगा कौन।

तो मैं आपको बता दूं इसके लिए बहुत सारी वेबसाइट internet पर available है जहां से आप अपने क्लिक किए गए फोटो को बेच सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले उस वेबसाइट पर as a seller registration करना होगा। फिर आपको वहा वह फोटो को upload करना है।

फिर जब कोई आपके फोटो को खरीदेगा तो कंपनी आपको अपना थोड़ा सा कमीशन काट कर उसे आपके account में भेज देती हैं।

Online Tutoring

online-tutoring

इसके बारे में तो आप बखूबी ही जानते होंगे। अगर नही जानते तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।

अगर आप एक teacher है तो यह आपके लिए बहुत ही आसान होने वाला हैं।

अगर आप teacher नहीं भी है तो कोई बात नहीं, अगर आपके पास किसी subject या फिर अच्छी educational knowledge हैं तो आप online teaching करके भी online earning कर सकते हैं।

इसके लिए कई सारे platform available हैं।

YouTube पर तो आपने कई लोगो को देखा होगा online teaching करते हुए।

अभी बहुत सारे ऐसे applications भी आ गए है जहां आप बच्चों की क्लास लेकर online money earning कर सकते हो। इसके लिए आपको सबसे पहले उसपर registration करना होगा।

Digital Marketing

digital-marketing

इसमें आप लोगो के लिए मार्केटिंग कर सकते हैं। आजकल हर कोई लोग कोई भी सामान खरीदने से पहले अच्छी तरीके से research करते है। Research दो तरीके से होता हैं। इसे offline और online दोनों तरीके से किया जा सकता हैं।

लेकिन अभी के समय में online research का प्रचलन बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं। तो ऐसे में हर कोई चाहता है की उसका सामान जो वह बेचता है या उसका service जो वह लोगो को देता हैं। उसके बारे में लोगो को अच्छे से online पता चल सके।

इसीलिए वह अपने समान और service के लिए digital marketing का सहारा लेता हैं।

अब हर किसी को digital marketing के बारे में तो पता नहीं होता। तो आप ऐसे लोगों के लिए digital marketing कर के अच्छे पैसे कमा सकते हो।

Digital Marketing करना बिल्कुल आसान हैं। अगर आपको इसके बारे में ज्यादा पता नहीं है तो internet का सहारा ले सकते हैं। आपको ऐसे कई articles मिल जायेंगे, जहां से आप फ्री में digital marketing सिख सकते हो।

फिर इसका इस्तेमाल करके online paise कमा सकते हो।

Digital Marketing दो तरीके से किया जा सकता हैं। एक तो आप online ad चलाकर कर सकते हो। दूसरे तरीके में आप offline तरीके से भी इसे कर सकते हो।

Facebook

facebook

Facebook के बारे में सुनकर आप जरूर ही चौंक गए होंगे। क्योंकि न जाने आप कितने सालों से ही इसका इस्तेमाल कर रहे होंगे। लेकिन मैं आपको बता दूं कि facebook से भी पैसा कमाया जा सकता हैं। Facebook से पैसे कमाने के कई तरीके हैं।

जिसमें से कुछ बहुत ही अच्छे हैं। जैसे आप बिल्कुल YouTube की तरह ही facebook पर भी आप अपना videos बनाकर डाल सकते हो।

इसके लिए आपको एक facebook page की जरूरत होगी। पेज बनाना बिल्कुल ही आसान हैं।

जब आप regular facebook पर videos upload करते है तो आपका चैनल monetise हो जायेगा। फिर आप आसानी से ही online money earning कर पाओगे।

Read Also : 14 Ways To Earn Money from Facebook in Hindi 2023? Facebook से पैसे कैसे कमाए ?

Instagram

instagram

Facebook की तरह instagram से भी पैसे earn kiya जा सकता हैं।

Instagram में भी बहुत सारे तरीके है पैसे कमाने के लिए।

Sponsered post – अगर आपके पास अच्छे followers है तो आप किसी के products या फिर services को अपने insta handle पर पोस्ट कर सकते हो। इसके लिए आप उसे charge कर सकते हो।

अब instagram पर भी आप videos post करके ad की मदद से revenue generate कर सकते हो।

Read Also : How to Earn Money from Instagram? Instagram se paise kaise kamaye ? 2023

Online Business

वैसे तो online business करने के बहुत सारे तरीके हैं। लोग online business करके लाखों earn kar रहे हैं। लेकिन उसमे से कुछ अच्छे तरीके है, जिनकी मदद से मैं खुद भी earning करी हैं।

तो चलिए आपको मैं बताता हु ऐसेही ही कुछ अहम तरीके।

Review – इसका आपने नाम तो जरूर सुना होगा। Review से आप किस तरह पैसे कमा सकते है, हम आपको बताने वाले हैं। जैसे जब भी कोई व्यक्ति कुछ खरीदारी करता हैं चाहे वह products हो या फिर कोई services तो सबसे पहले वह online research करता हैं।

वहा वह देखता है की उस products या फिर services के बारे में। फिर वह decide करता है वह लेना है या नहीं। तो आप products या फिर services के reviews करके भी पैसे कमा सकते हो।

Online Survey – बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है, जहां online survey किया जाता हैं। और इसके बदले में वह platform आपको online earning करने का मौका देती हैं।

Reselling – यह एक पुराना तरीका है, लेकिन अभी भी बहुत कारगर तरीका है यह। इसमें आप किसी भी ecommerce sites के products को resell कर सकते है। इसके लिए आपको company commision के तौर पर money online earning करने का मौका देती हैं।

Web Development

जिन भी लोगों को कंप्यूटर ऑफ Technology में काफी इंटरेस्ट होगा उनको Web Development के बारे में जरूर ही पता होगा। आजकल हर कोई चाहता है अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाना उसके लिए एक वेबसाइट की जरूरत होती है। तो आप ऐसे लोगों के लिए वेबसाइट बनाकर पैसे कमा कर सकते हो।

इसके लिए आपको Web Development सीखना होगा। इसको सीखने के लिए आपको बहुत सारे ऑनलाइन ट्यूटोरियल फ्री में मिल जाएंगे।

Web Development से कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं।

Logo Maker

आपको तो पता ही होगा जो भी लोग ऑनलाइन बिजनेस करते हैं। उनको अपने बिजनेस को पहचान देने के लिए 1 लोगों की जरूरत होती है। लोगो बनाने के लिए आपको फोटोशॉप सीखना होगा।

इसके लिए भी आपको बहुत सारे ऑनलाइन ट्यूटोरियल फ्री में अवेलेबल हो जाएंगे। इसके बाद आप किसी के लिए भी लोगों बनाकर भी online earning कर सकते हो।

Graphic Design

आप Graphic Designer बनकर Freelancing भी कर सकते हो। जब भी कोई अपने business के लिए कोई ad बनवाता है तो उसे attractive बनाने के लिए graphic designer की जरूरत होती हैं। जैसे कोई restaurant है और वह हर रोज अपने restro पर नए नए ऑफर देता हैं।

तो उसको अपने customer को बताने के लिए नए नए pumplate की जरूरत होती हैं। वह यह pumplate अपने social media हैंडल पर भी पोस्ट कर सकता हैं। तो आप ऐसे business के लिए Graphic Designer का काम करके online earning कर सकते हो।

E-commerce

ecommerce

अगर आपके पास किसी भी प्रकार का दुकान है जिसके माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट्स को ऑफलाइन तरीके से सेल करते हो। अगर आप उसे ऑनलाइन सेल करते हो तो उसे ही ई-कॉमर्स कहा जाता है। उसके बाद कस्टमर आपके दुकान पर आए बिना ही वह ऑनलाइन तरीके से ही आपके यहां से सामान खरीद सकता है।

इसके लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी जहां आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर दोगे उसके बाद जब भी किसी को उस प्रोडक्ट की जरूरत होगी तो वह आपके वेबसाइट से बड़े ही आसानी से आर्डर प्लेस कर देगा।

फिर जब आपके पास वह आर्डर आएगा तो आप उस व्यक्ति के पास उसे कुरियर के द्वारा भेज दोगे।

FAQs

Online Earning कैसे करू?

देखिए ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिसकी मदद से आप बिना मेहनत किए ही पैसे कमा सकते हो। हां Online Earning करने के लिए कुछ तरीके मैंने आपको बताया है जिसकी मदद से आप घर बैठे बहुत ही आसानी से और कम मेहनत में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

Earn Money Online Without Investment का सबसे अच्छा तरीका कौन सा हैं?

वैसे तो मैंने आपको Earn Money Online Without Investment के जो भी तरीके बताए हैं वह सारे ही बिल्कुल ही अच्छे तरीके हैं ऑनलाइन रनिंग करने के लिए। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कौन से तरीके में ज्यादा रुचि है।

अगर आप एक फोटोग्राफर है तो आप फोटो सेलिंग करके फोटोग्राफी करके भी ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हो।

Online तरीके से कितने पैसे कमाया जा सकता हैं?

आपको बता दूं कि ऑनलाइन तरीके से लाखों ही नहीं करोड़ों रुपए किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपके पास एक dedication होना बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं।

अगर आप किसी काम को लगातार करते हैं तो आप उस काम में बहुत ही अच्छा हो जाते हैं। आपने देखा ही होगा कि आजकल यूट्यूब के माध्यम से लोग करोड़ों रुपए महीने के कमा रहे हैं।

How can I earn from Google?

Google से earning करने के लिए कई तरीके हैं। जैसे आप अपना Blog बनाकर Google AdSense से earnings कर सकते हैं। Google Ads से आप अपने Products और Services को promote करके sell करके भी earnings कर सकते हैं।

How can I make $100 today online?

इतना आसान तो नहीं है, लेकिन अगर आप लगातार मेहनत करते है तो आप इस से ज्यादा भी कमा सकते हैं। जैसे YouTube Videos, Facebook Videos, Blog बनाकर आप $100 आसानी से Earn Money Online Without Investment कर सकते हैं।

Summary

तो इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि कैसे आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हो Earn Money Online Without Investment के कई सारे तरीके भी मैंने आपको बताए हैं। आपको जो भी तरीके सही लगे आप उस तरीके को आजमा कर अच्छे खासे पैसे ऑन कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको लगातार ही मेहनत करना होगा।

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइएगा।

अगर आपको इससे जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके भी पूछ सकते हैं।

Follow us on Facebook Instagram Twitter

Subscribe us on YouTube

4 thoughts on “20 Ways To Earn Money Online Without Investment in Hindi 2023”

  1. Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *