क्या आप भी जानना चाहते हो (Earn Money From Facebook) फेसबुक से पैसे कैसे कमाते हैं? तो यह Article आपके लिए ही होने वाला हैं।
क्योंकि मैं आज आपको Earn Money from Facebook के वह सारे तरीके बताने वाला हूं। जिसकी मदद से आप घर बैठें बैठें बस अपना थोड़ा सा समय देकर बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हो।

अभी बहुत सारे ऐसे लोग है, जो job, business या फिर study कर रहे होंगे। लेकिन उनको online money earning का एक तरीका चाहिए। जिनकी मदद से वह अपने काम को करते हुए online तरीके से कुछ पैसे कमा सकें।
तो आप चिंता बिल्कुल मत करें। क्योंकि मैं आपके लिए facebook se paise kaise kamaye (Earn Money on Facebook) को बिल्कुल ही आसान भाषा में बताने वाला हु।
आप न जाने कितने सालों से ही facebook का इस्तेमाल बस अपने दोस्तों से बात करने के लिए या फिर photo, video शेयर करने के लिए करते आ रहे होंगे।
लेकिन अगर इन सारे तरीकों को step by step follow करते है, तो आप भी online earning कर पाओगे।
इन सारे तरीकों के बारे में बताने से पहले बता दूं कि आपको facebook se paise kamane (Earn Money from Facebook) के लिए कौन कौन सी चीजों की जरूरत पड़ने वाली हैं।
- सबसे पहले आपके पास एक Smartphone या Laptop होना चाहिए।
- आपके पास एक अच्छा internet connection होना बहुत जरूरी हैं।
- आपके पास एक Facebook Profile होना चाहिए।
- आपके पास Creative Mind होना चाहिए, जिसकी मदद से आप facebook se paise कमा सके।
- आपको थोड़ा बहुत technology के बारे में पता होना चाहिए।
अगर आपके पास यह सारी चीज़े है जो मैंने अभी ऊपर बताया है तो आप फेसबुक से पैसे कमाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। अब बस आपको थोड़ी सी मेहनत करनी हैं।
तो चलिए बिना आपका समय गवाए आपको बताते है Earn Money from Facebook के सारे तरीके।
14 Ways to Earn Money From Facebook
- Facebook Page
- Facebook Group
- Facebook Marketplace
- Facebook Ads
- Affiliate Marketing
- Freelancing
- Services Selling
- URL Shortener
- Pay Per Download
- Pay Per Click
- Pay Per View
- Facebook Video
- Account Manage
- Facebook Blogging
Read also : 20 Ways To Earn Money Online Without Investment in Hindi 2023
Facebook Page
आज के जमाने में हर किसी के पास एक Facebook Profile होता है। चाहे हो वह बच्चा हो या जवान या फिर बूढ़ा। सभी लोग मनोरंजन के लिए facebook का इस्तेमाल करते हैं।
Facebook Page बनाने के लिए आपको एक Facebook Profile की जरूरत होगी। अगर आपका Profile नहीं बना है तो कोई बात नही। आप बस अपने Email और Mobile no की मदद से अपना Facebook Profile create कर सकते हैं।
अब आपको एक Facebook Page create कर लेना हैं। जब आप Facebook Page create कर लेंगे तो आपको दोस्तों को invite करके अपने Fan Page पर Followers को बढ़ाना हैं। जिस से आपके business page की organic reach बढ़ेगी।
फिर जब आपके Page पर काफ़ी Followers हो जाए तो आप Facebook Page से Earnings के लिए बिल्कुल तैयार हो।
अब आपको शुरुवात में छोटी छोटी कंपनियां से बात करके उनके products और services को अपने Page पर Post करना हैं। इसके बदले आप उनसे पैसे की डिमांड कर सकते हो।
Facebook Group
अगर आप facebook का इस्तेमाल कई सालों से कर रहे होंगे तो आप निश्चय ही कई Facebook Group में जुड़े होंगे।
आप Facebook Group का इस्तेमाल सिर्फ मौज मस्ती के लिए करते होंगे।
आपको मैं बता दूं कि Facebook Group के मदद से भी Online Earning किया जा सकता हैं।
Facebook Group का इस्तेमाल आप कई सारी चीज़ों के लिए कर रहे होंगे। यह एक बहुत बेहतरीन platform हैं, जहां आप बहुत सारे लोगों से एक बार में जुड़ सकते हैं। साथ ही इसका इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं।
अगर आपके Facebook Group में members की संख्या 10000 से ज्यादा हो चुकी है तो आप इसका इस्तेमाल से अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपका Group active state में होना जरूरी हैं।
Facebook Group से earnings करने के कुछ तरीके मुख्य हैं।
आप अपने Facebook Group में किसी के भी पोस्ट को promote करके इसके बदले आप उनसे पैसे ले सकते हैं।
आप अपने Facebook Group को अपने Blog पर traffic ले जाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे आप जैसे ही अपने ब्लॉग पर पोस्ट डालते है तो उसके URL को अपने Facebook Group में पोस्ट कर दें।
Facebook Group की मदद से आप अपने YouTube Channel पर भी traffic ला सकते हैं। बस YouTube पर videos upload करते ही उसके लिंक को Group में डाल दें। इस से आपके Channel की Growth अच्छी हो जायेगी।
आप अपने Group में हमेशा quality content पोस्ट करके भी अपने Group को premium बनाकर भी उस से पैसे कमा सकते हैं।
Facebook Marketplace
अगर आपके पास एक दुकान है या कोई store हैं। जहां आप offline तरीके से अपने समान को बेचते हैं। तो facebook से कमाने का यह तरीका आपके लिए ही हैं।
आपने कभी न कभी अपने Facebook App में Marketplace को जरूर ही देखा होगा। आपने वहा कई सारे products के list को देखा होगा। Facebook Marketplace भी एक Ecommerce sites की तरह ही काम करती हैं। इसमें अच्छी बात यह की इसमें जितने भी products list होते है, वह सारे ही Facebook के पास automatically ही show होने लगता हैं।
तो अब आप अपने समान को Facebook पर भी बेच सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने products को Facebook Marketplace में लिस्ट करना होता हैं। उसके बाद जब भी किसी customer को आपका वह products पसंद आता है तो वह आपको Messenger के द्वारा आपको contact करता हैं।
उसके बाद आपको उनसे बात करना है, अपने products के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देनी हैं। फिर जब उसे जब वह products पसंद आ जाता है, तो वह आपसे deal final कर लेता हैं।
उसके बाद आप customer से उसका shipping address ले लेते हैं, और वह products उस customer के पास deliver करवा देते हैं।
इस प्रकार आप Facebook Marketplace से products को sell करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
Facebook Ads
यह एक बहुत बढ़िया और Earn Money From Facebook का genuine तरीका है अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए।
Facebook Ads के जरिए आप अपने products और services को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं। और इसका इस्तेमाल करके आप कई गुना तक profit भी कमा सकते हैं।
You can start selling your physical products by running facebook ads on regular basis.
जा बस Facebook Ads में आपको थोड़े पैसे खर्च करने होते हैं, फिर क्या आपको उसके बाद customer को ढूंढने की जरूरत नहीं होती। आपका सारा काम facebook खुद ही कर देती हैं। facebook users उस ads को देख कर आपके प्रोडक्ट्स को खरीद सकते है।
अगर आपके पास कोई products या services नहीं है फिर भी Facebook Ads के जरिए कमाने के और तरीके हैं।
आप अपने YouTube Channel को facebook Ads के जरिए promote कर सकते हैं।
आप अपने Blog या फिर Website पर इसके जरिए traffic भेज सकते हैं।
दूसरे लोगों के products या फिर services को Ads के माध्यम से बेच कर commission कमा सकते हो।
बहुत सारे Digital Marketer ऐसा कर रहे है और लाखों कमा रहे हैं।
Affiliate Marketing
जी हां आपने बिलकुल सही देखा। आप Facebook के जरिए Affiliate Marketing करके भी लाखों रुपए earnings कर सकते हो।
इसके लिए आपको अपने Page, Group का इस्तेमाल कर सकते हो।
चलिए बताता हु आपको Earn Money From Facebook करना कैसे हैं।
सबसे पहले आपको किसी भी Affiliate website पर register कर लेना हैं। जो services या फिर products sell करते हो।
जब आपका account affiliate sites के द्वारा approve हो जाए।
तो उसके बाद आपको इस site से किसी भी products या services के affiliate links को generate कर लेना हैं।
उसके बाद उस link को अपने Facebook Page और Group में share कर देना हैं।
फिर जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए link से उस products या फिर services को खरीदता है। तो वह company आपको commission देती है।
जिसकी मदद से आप facebook के द्वारा Affiliate करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
अगर आपको जानना है की Facebook पर Affiliate करते कैसे हैं? तो आप हमे comment करके पूछ सकते हो।
Freelancing
अगर आप एक freelancer हैं और facebook की मदद से freelancing करना चाहते हैं।
तो यह तरीका आपके लिए बहुत ही जबरदस्त होने वाला हैं। क्योंकि अब आप facebook की मदद से भी freelancing कर सकते हैं।
अभी आपको बहुत से लोग मिल जायेंगे तो facebook पर freelancing कर रहे है और अच्छे पैसे कमा रहे हैं।
मान लीजिए आप एक graphic designer है। तो सबसे पहले आपको एक Graphic Designer से related Facebook Page create कर लेना है।
उसके बाद आप जैसे logo create कर सकते हैं। तो आपको Facebook Ads की मदद से आपको एक Ad run करना हैं।
फिर जब भी कोई आपका Ad देखेगा तो वह आपको Messenger के माध्यम से contact करेगा।
फिर आपका जब उसके साथ deal final हो जायेगा तो आपको उस से सारी जानकारी ले लेना हैं।
और उसको logo बनाकर दे देना हैं।
ऐसे ही आप कई तरीके से Freelancing कर सकते हैं। आप यह सारी चीज़ों को Group में भी पोस्ट कर सकते हैं।
धीरे धीरे जब आप popular हो जायेंगे तो आपको Ad की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके पास customer खुद ही आ जायेंगे।
Services Selling
अगर आप ऐसे किसी फील्ड में है जहां आप अपने services को sell कर रहे हैं। तो Facebook से कमाने का यह तरीका आपके लिए बहुत ही important होने वाला है।
क्योंकि इस तरीके से आप अपने इस services को फेसबुक के माध्यम से ही सेल करके अच्छे खासे profit generate कर सकते हो।
इसके लिए आपको सबसे पहले एक Facebook Page की जरूरत होगी। फेसबुक पेज बनाना बिल्कुल ही आसान है मैंने आपको पहले ही बता दिया है।
जब आपका फेसबुक पेज बिल्कुल तरह से ready हो जाए तो आपको अपने services को फेसबुक पेज पर पोस्ट कर देना है।
शुरू शुरू में जब आपके फेसबुक पेज पर ज्यादा फॉलोअर्स ना हो तो आप अपनी पोस्ट को Facebook Ads की मदद से promote कर सकते हैं।
इसके लिए आपको थोड़े से पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
आप अपने Services को किसी भी फेसबुक ग्रुप में भी post करके उसे बेच सकते हैं।
फिर धीरे-धीरे जैसे ही आपकी services ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी लोग आपके सर्विसेज को बहुत ही आसानी से खरीद पाएंगे।
और उसके बाद आप अपने सर्विसेज को फेसबुक के माध्यम से बेचकर अच्छे खासे प्रॉफिट कमा पाओगे।
URL Shortner
URL Shortner एक तरह का website होता है, जिसकी मदद से आप किसी भी URL को छोटा कर सकते हैं।
ऐसे बहुत सारे URL Shortner websites है जिसकी मदद से आप अपने URL हो छोटा बना सकते हैं।
अब बात आती है की आप इस से earnings कैसे कर सकते हैं।
तो मैं आपको बता दूं कि जब भी आप किसी blog post डालते है तो आपके post का एक URL बन जाता हैं।
तो आपको किसी भी URL Shortner websites पर जाना है, और वहां एक Sign up करके अपना एक account create कर लेना हैं।
उसके बाद वह blog post के URL को enter करके वहां से एक short URL generate कर लेना हैं।
जब आपको एक Short URL मिल जाए। तो उसे आप अपने Facebook Page पर या फिर Group में पोस्ट कर सकते हैं।
फिर जब भी कोई आपके द्वारा पोस्ट किए गए Short URL पर क्लिक करता है। तो वह URL Shortner की website पर पहुंच जाएगा। वहा उसको कुछ Ad दिखाई देगा। 10s से 15s के बाद वह short किए गए URL ke original URL पर चला जायेगा।
बस वहीं 10 से 15s रुकने के लिए आपको वह URL Shortner websites आपको पैसे देगी।
और आप बहुत सी आसानी से URL Shortner का इस्तेमाल करके Facebook से पैसे कमा सकते हो।
PPD Network
इसके बारे में आपने शायद कभी न कभी जरूर सुना होगा। PPD का मतलब होता है Pay Per Download.
अभी बहुत सारे ऐसे websites है जो किसी भी file download होने पर आपको pay करता हैं।
PPD Network से कैसे कमाए?
तो आपको किसी भी PPD Network site पर जाकर फ्री account create कर लेना हैं।
जब आपका Account create हो जाए तो आप वहां कोई सा भी file upload कर सकते हैं।
तो अब आपको कोई सा भी जैसे – Trailer, Movies, Videos, Image को वहां पर upload कर देना हैं।
जैसे ही आप फाइल अपलोड करेंगे तो आपके file का एक लिंक generate हो जायेगा।
अब आपको उस लिंक को अपने Facebook Page या फिर Group में पोस्ट कर देना हैं।
फिर जब कोई उस file को download करने के लिए आपके post किए गए link पर क्लिक करेगा। तो वह सीधा उस PPD site पर पहुंच जाएगा।
उसके बाद उसको कुछ Ad दिखाई देगा, और वह बहुत ही आसानी से उस file को download कर पाएगा।
जब वह file download कर लेगा तो आपको इसके बदले PPD site Pay करेगी।
और आप बहुत सी आसानी से earnings कर पाओगे।
अभी बहुत सारे लोग newly released movie को upload करके उसे facebook पर शेयर करके अच्छे पैसे बना रहे हैं।
PPC Network
Internet में ऐसे लाखो तरीके है जिनकी मदद से online earning किया जा सकता हैं।
उसी में PPC Network भी एक अहम रोल निभाता हैं। PPC को हम Pay Per Click के नाम से भी जानते हैं।
इस से पैसे कमाने के लिए कुछ PPC Sites है, जो सिर्फ click होने पर ही अपने members को अच्छे पैसे देते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले PPC Sites पर register करके अपना Account बना लेना हैं।
जब आपका Account create हो जाए तो वहां से आपको कई सारे link generate कर लेने हैं।
और उस link को आपको अपने Facebook Page के साथ Group में भी पोस्ट कर देना हैं।
जब भी कोई उस link पर क्लिक करेगा तो उसको कुछ Ad दिखाए जायेंगे। फिर जब वह व्यक्ति उस Ad पर क्लिक करेगा तो आपको उसके बदले पैसे दिए जायेंगे।
और आप बहुत ही आसानी से online earning कर सकते हो।
PPV Network
PPV को Pay Per View भी कहां जाता हैं। PPV से कमाने के लिए आपको YouTube के साथ साथ ऐसे कई और भी platform मिल जायेंगे।
सबसे पहले आपको उस platform पर अपना Channel बना लेना हैं। अब उसके पास आपको उसपर upload करने के लिए videos की जरूरत होगी।
तो आपको जिस भी topic में ज्यादा intrest हैं। आपको उस टॉपिक पर video बनाकर उसपर डाल देना हैं। और उसके link को अपने Page और Group में post कर देना हैं। फिर जब कोई उस link पर क्लिक करेगा तो उसको वह वीडियो दिखाई देगा।
जितने ज्यादा video का view बढ़ेगा, उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई भी बढ़ेगी।
Facebook Video
यह एक बहुत ही शानदार तरीका है facebook से earnings करने का।
अगर आपके पास एक YouTube Channel हैं और आप videos बनाते है। तो आप उसी same video को Facebook Page पर भी upload कर सकते हो।
अगर आप Facebook पर लगातार ही videos upload करते है तो आप YouTube से जल्दी ही Facebook से पैसे कमाने लगोगे।
क्योंकि YouTube से ज्यादा यूजर्स facebook पर हैं, और facebook पर हर रोज लोग न जाने कितने ही वक्त बिताते हैं।
जब आप Facebook पर video upload करते हो तो वह Facebook Watch वाले section में चला जाता है। फिर से कोई भी आपके videos को watch कर सकता हैं।
हां YouTube की तरह ही Facebook Videos से पैसे कमाने के लिए कुछ requirements पूरे करने होंगे।
लेकिन यह YouTube से ज्यादा आसान हैं।
तो जल्दी से video बनाओ और YouTube के साथ साथ Facebook पर भी upload करना start कर दो।
Account Manage
आप Account Manage करके भी पैसे कमा सकते हैं।
आपको तो पता ही आजकल Social Media का जमाना है तो हर किसी के पास Social Media account जरूर ही होता हैं।
जो भी social media users होते है, वह अपने सारे activities को अपने social account पर post करना कभी नहीं भूलते।
लेकिन कुछ ऐसे भी users होते है, जिनके पास अपने account को manage करने का टाइम नहीं होता।
तो आप ऐसे लोगों के लिए Account Manager का काम कर सकते हैं।
जैसे कोई सेलिब्रिटी या फिर कोई पॉलिटीशियन हो, उसके पास इतना टाइम नहीं होता की वह अपने social media हैंडल पर पोस्ट कर पाए।
तो ऐसे users लोगो को इस काम के लिए काम देते है अपने accounts को मैनेज करने के लिए।
बस आपके पास थोड़ी technical knowledge होना चाहिए।
उसके बाद आपको ऐसे लोगो के लिए account Manage करना आसान हो जायेगा।
और इसके बदले आप उनसे पैसे ले सकते हो।
Facebook Blogging
Blogging के बारे में तो आपने definately ही सुना होगा।
तो चलिए आपको बताते है Facebook Blogging क्या होता हैं।
इसके लिए आपको एक blog बनाना होगा, और उसपर articles post करने होंगे। Articles के लिए आप एक particular niche को choose कर सकते हैं।
अब जैसे ही आप अपने blog पर articles publish करें, तो उसके URL को अपने Facebook Page पर भी पोस्ट कर दे।
लेकिन इसमें सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है की आपको URL के साथ थोड़ी सी articles की headline को भी post करना हैं।
इस से यह होगा कि जब भी वह थोड़ी सी headline पढ़ेगा तो उसे आगे जानने की जरूरत होगी।
तो वह अपने आप आपके URL पर क्लिक करेगा, और आपके blog पर पहुंच जाएगा।
और आप Blog के जरिए अच्छी कमाई कर पाओगे।
Read also : 20 Ways To Earn Money Online Without Investment in Hindi 2023
FAQs
Facebook से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money from Facebook?
Facebook से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं। जिसमें से कुछ important हैं, जैसे – Facebook Video, Blogging, URL Shortner, Freelancing, Services Selling etc.
Facebook से कितने पैसे कमाया जा सकता हैं?
अगर आप मेहनत करते है, तो इसका कोई लिमिट नहीं हैं। क्योंकि आजकल लोग Facebook की मदद से लाखों रुपए की earning कर रहे हैं। लेकिन अगर आप इसपर 2 से 3 घंटे का समय रोजाना देते है तो कुछ ही दिनों में आप 50000 रुपए से ज्यादा की earnings करने लग जायेंगे।
How to make $100 from Facebook?
बस आपको facebook पर एक तरीका का चयन कर लेना हैं। और उसके बाद उसपर रोजाना काम करना हैं। धीरे धीरे आप माहिर हो जायेंगे, उसके बाद आप रोजाना इस से ज्यादा ही कमा पाएंगे।
Summary
तो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि कैसे आप फेसबुक के जरिए earning (Earn Money From Facebook) कर सकते हो। मैंने आपको इस पोस्ट में वह सारे तरीके बताएं जिसकी मदद से आप फेसबुक पर अपना कुछ वक्त देकर घर बैठे बैठे ही पैसे कमा सकते हो। बस अब आपको जरूरत है तू इन सारे तरीकों को आजमाने की।
अगर आपको इस टॉपिक से रिलेटेड कोई भी और query हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में भी पूछ सकते हैं।
Read also : 20 Ways To Earn Money Online Without Investment in Hindi 2023
Read also : Top Features And Price of Realme V23i
Follow us on Facebook Instagram Twitter
Subscribe us on YouTube
I agree with your point of view, your article has given me a lot of help and benefited me a lot. Thanks. Hope you continue to write such excellent articles.
I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?
Wonderful advice! Have you ever thought if you’ve integrated your system with fivefastcash?