Skip to content

How to Earn Money from Blog? Blogging से पैसे कैसे कमाए?

earn-money-from-blog

Earn Money From Blog : क्या आप भी Blogging से earnings करना चाहते हैं?

तो यह Article बिल्कुल आपके लिए होने वाला हैं। क्योंकि इसमें हम आपको बताने वाले है की कैसे आप Blog बनाकर income generate कर सकते हो। (How to start a blogging? How to earn money from blog?)

earn-money-from-blog

आजकल हर कोई घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है। वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं।

उसमें से Blogging भी एक अच्छा तरीका है, जिसकी माध्यम से आप अपना थोड़ा सा समय देकर start making money from your blog कर सकते हो।

Blog से पैसे कमाने के लिए कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना होग। जो हम नीचे बताने जा रहे हैं। लेकिन उस से पहले हम आप से अनुरोध करेंगे की आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। जिस से की आप कुछ भी मिस न कर जाये और आपको एक सफल ब्लॉगर बनने में कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। 

आप अपने ब्लॉग कई तरह के Article post कर सकते हैं। जैसे – Selling products, digital marketing, online courses, affiliate programs, sponsored posts, sell product or service. Affiliate Programs के लिए आपको affiliate links generate करके उसे अपने blog पर पोस्ट करना हैं।

तो सबसे पहले हम आपको बताते है Blog होता क्या हैं?

What is Blog?

Blog को हम इस तरह से समझ सकते हैं कि blog बिल्कुल वेबसाइट की तरह होता है। या यूं कहें तो ब्लॉग और वेबसाइट same ही होता है।

ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए हमें उस पर कुछ पोस्ट डालने होते हैं फिर जब किसी व्यक्ति को कोई भी इंफॉर्मेशन लेना होता है तो वह गूगल पर सर्च करता है।

और आप उस इंफॉर्मेशन से रिलेटेड अगर पोस्ट डाल चुके होते हैं तो गूगल आपके पोस्ट के माध्यम से उस व्यक्ति को बताता है कि आपके द्वारा सर्च किए गए सवाल का यह भी जवाब हो सकता है।

आपकों blog से पैसे कमाने के लिये कुछ steps को फॉलो करना होगा ।

अगर आप अपने Blog को एक सफल ब्लॉग बनान चाहते है तो – 

  1. Domain 
  2. Hosting
  3. Customize your Blog
  4. Select Niche
  5. Publish Content with SEO
  6. Publish 30 Quality Content
  7. Create Google AdSense account
  8. Apply to AdSense for Blog
  9. Ready to Earn

Domain

Blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Domain की आवश्यकता होगी। आपको अपने niche से मिलता जुलता domain लेना हैं। Niche के बारे में हम आगे बात करने वाले हैं।

Niche के हिसाब से Domain लेने से आपको यह फायदा होगा की आपका Blog बहुत जल्दी ही Google में Rank करने लगेगा।

तो एक Succesful Blog के लिए domaim भी एक अहम भूमिका निभाता हैं। Isiliye थोड़ी सी research करने के बाद ही Domain खरीदे।

Domain वह है जो आपके website या फिर bolg के नाम को बताता हैं। आप इस ब्लॉग के URL को देख कर समझ सकते है की domain क्या होता हैं? 

URL – www.Indtechy.in

इसमें indtechy.in एक domain हैं। 

Domain कई प्रकार के होते हैं।

जैसे – .com, .in, .xyz, .co.in, .org etc.

ज़रूरी नही की आप .com पर ही अपना blog बनाए। अगर आपका बजट कम है और आप फिर भी एक ब्लॉग की शुरुवात करना चाहते है। तो आप .xyz पर भी अपना domain ले सकते हैं। .xyz आपको 100 रुपए प्रति साल के साथ मिल जायेगा। 

चलिए हम आपको कुछ ऐसे पोर्टल के बताते है जहा से आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा और सस्ता domain खरीद सकते हैं।

Namcheap.com

techsunware.net

GoDaddy.com

आप इस पोर्टल पर जाकर एक domain खरीद सकते है और आप अपने blog की शुरुवात कर सकते हैं। 

Hosting

Hosting वह है जिसके ऊपर आपका ब्लॉग चलता हैं। Web hosting को आप इस प्रकार भी समझ सकते है की आपको वेबसाइट के डाटा को रखने के लिए एक memory की जरूर होती हैं। और यहीं मेमोरी Hosting के जरिए मिलता हैं।

आपको अपने blog को सफल बनाने के लिए एक अच्छे hosting की जरूरत होती हैं। एक अच्छे Hosting का चयन करना बहुत ही जरूरी हैं।

Hosting कई प्रकार के होते हैं। जिसमे सबसे सस्ता Shared Web Hosting होता हैं।

Shared Hosting आपको 49 रुपए प्रति माह के हिसाब से मिल जायेगा। आप इसके साथ अपने Blog की शुरुवात करते हैं। फिर धोरे धीरे जब आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आने लगे तो आप इसे बदल भी सकते हैं।

चलिए हम बताते ही ऐसे कुछ Hosting Provider के बारे में जहां से आप Hosting ले सकते हैं।

Hostinger

Namecheap

Techsunware

ऐसे और भी बहुत सारे कंपनी है जहां से आप अपने ब्लॉग के लिए Hosting ले सकते हैं।

Customise Your Blog

अब आपने एक Domain भी ले लिया और साथ में एक Hosting Plan भी ले लिया हैं। अभी तक आपका Blog तैयार नहीं हुआ हैं। अब आपको अपने Blog को अच्छा दिखने के लिए उसको Customise करना होगा।

हम जो भी तरीके आपको बता रहे है वह सारे WordPress के सबसे बेहतर तरीका हैं।

जब आप अपने Domain को Hosting के साथ जोड़ देंगे तो आपको एक c panel मिल जायेगा। अब C Panel की मदद से आपको अपने Domain पर WordPress install कर लेना हैं।

WordPress install करते ही आपको एक admin username और password मिल जायेगा।

उसके मदद से आपको Admin panel में login कर लेना हैं। अब यहां आपको सारे customise के option देखने को मिल जायेंगे। यहां से आपको एक achha और fast theme को install कर लेना हैं।

उसके बाद जो भी जरूरी pages वो create कर लेना हैं। साथ ही आपके जो भी menu और categories डालना है वो add कर लेना हैं।

इस सब के add करते ही आपका Blog पूरी तरह सुंदर दिखने के लिए तैयार हो जायेगा। अब आप जो भी Article चाहे वहां पोस्ट कर सकते हैं।

Select A Niche

एक Successful Blog चलाने के Niche का चयन करना सबसे ज्यादा important हैं।

क्योंकि सही Niche ही आपके blog को बहुत जल्दी ही Google search engines में Rank करवा सकता हैं।

Niche का मतलब होता है Topic.

आपको Blog बना लेने के बाद Niche का चयन करना होगा। आपको देखना होगा की आपको सबसे ज्यादा किस चीज में सबसे ज्यादा intrest हैं।

आप किसी भी Niche पर अपना Blog बना सकते हैं।

जैसे आप हमें देख सकते हो, मेरा सबसे ज्यादा intrest Technology में हैं। इसीलिए मैंने Tech रिलेटेड Blog बनाया हुआ हैं।

तो आप देख ले आप कौन सी Niche पर अपना Blog बनाने वाले हो।

वैसे तो आप Multi Niche पर भी काम कर सकते हो, जिसमे Tech, Fashion, News सभी को आप एक साथ ला सकते हो। लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा की आप सिर्फ एक Niche पर ही काम करें।

क्योंकि एक Niche पर काम करना आपको जल्दी ही सफल बना सकता हैं।

तो आप अच्छे से सोच विचार कर किसी एक Niche का चयन कर ले और उसपर Articles लिखने के लिए तैयार हो जाए।

Publish Content with SEO

जब आप niche का चयन कर लें तो फिर आपको Artilce लिखने के लिए SEO करना होगा।

SEO का मतलब होता है Search Engine Optimization

SEO के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा।

Keyword Research – आप जब एक Article लिखना शुरू करेंगे तो आपको सबसे पहले Keyword Research करना होगा। Keyword Research करने के लिए आपको कई सारे tools मिल जायेंगे, जिसमे से कुछ free tools भी available हैं।

उसके बाद आपको एक low competition वाला keyword लेकर उसपर artilc लिखना हैं। Article लिखने के लिए आपको हमेशा ध्यान रखना होगा की आपका SEO friendly Article होना चाहिए। अगर आप एक SEO friendly Article नहीं लिख पाते है तो आपका Artilce कभी भी Google में Rank नहीं करेगा।

SEO Friendly Article लिखने के लिए क्लिक करें – How to write SEO Friendly Article?

Article को SEO Friendly बनाने के लिए उसमें कई बातों को ध्यान देता होता हैं। जैसे Title, Meta Description, Internal Link, External Link, Image जैसी बातों का खासा ध्यान रखना होता हैं।

Publish 30 Quality Content

जब आप अपने Blog पर Content post करना शुरू करोगे तो सबसे पहले आपको SEO का ध्यान रखना होगा।

उसके बाद आपको Blog post से earning करने के लिए Google AdSense की जरूरत पड़ेगी। जब आप Google AdSense के लिए Apply करोगे तो आपके Blog का review किया जाएगा।

तो आपको अपने Blog पर खुद से Article लिखकर डालना हैं। कभी भी आप किसी के Article को copy paste करने की कोशिश न करें।

इस से आपके Blog की वैल्यू कम होती हैं, और शायद आप कभी भी Blog से earning नहीं कर पाओगे।

तो आपको सबकुछ करने के बाद अपने ब्लॉग पर कम से कम 30 Quality Content डालना हैं।

वैसे तो आप इस से कम content डालकर कर भी Adsense से approval ले सकते हो। लेकिन 30 से कम Content रहने पर जल्दी Approval नहीं मिल पायेगा।

तो आपको एकदम original content लिखना और 30 content का इंतजार करना हैं।

ये जो भी तरीके मैं आपको बता रहा हु सबको मैं खुद पर आजमाया हुआ हैं। तो आप इस तरीके का उपयोग बहुत सी आसानी से कर सकते हैं।

Create Google AdSense Account

जब आपके Blog पर 30 Quality Content publish हो जायेंगे, तो आपको उसके बाद एक Google AdSense Account की जरूरत होगी।

Google AdSense Account create करना बहुत ही आसान हैं। आपके पास एक Gmail account होगा। तो उसे अपने browser में login कर लेना हैं। उसके बाद Google search engines पर Adsense search करना हैं।

फिर आपको जो पहला link मिले उसपर क्लिक करना हैं।

वहां आपको Sign up का option दिखेगा, वहा क्लिक करके अपने Gmail account से एक Adsense account create कर लेना हैं। वहां आपको कई सारे instructions दिख जायेंगे, जहां से आप proper तरीके से अपने Adsense account create कर सकते हो।

Apply to Adsense for Blog (Monetize a Blog)

जब आप अपने ब्लॉग पर कई सारे Article लिख लेंगे। उसके बाद एक Google AdSense account create कर लेंगे। तो आपको अपने Blog पर ads दिखाने के लिए Adsense से Approval लेना होगा।

इसके लिए आपको अपने adsense account में login कर लेना हैं। वहां आपको एक site वाला तब दिखेगा।

उसपर click करके अपने Blog का domain enter कर देना हैं। उसके बाद आप Add site पर click कर देना हैं।

जैसे ही आप Add site पर click करेंगे तो आपका Blog Google के पास review में चला जायेगा। उसके बाद Google AdSense के employee द्वारा आपके Blog को देखा जायेगा।

उसमे कई सारे चीज़ों को देखा जायेगा।

जैसे आपके Blog पर कितने Content हैं।

आपने इसे कही से copy paste तो नही किया हैं।

आपके Content की quality कैसी हैं।

क्या user को आपके article से कुछ benifit मिलने वाला हैं।

ये सारी चीज़ों को check करने में एक हफ़्ते तक का समय लग सकता हैं।

जब आपकी यह सारी चीज़े ठीक होगी तो आपको Google के तरफ से Mail के द्वारा Approval मिल जायेगा।

उसके बाद आपको कुछ settings के साथ अपने Blog पर Ads दिखाना हैं। Then you can earn money from blog.

Ready to Earn

जब आपके blog पर Ads दिखने लगेगा तो अब आप अपने Blog से पैसे कमाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

अब आपको रोजाना अपने ब्लॉग पर कुछ न कुछ आर्टिकल पोस्ट करते रहना हैं, जिस से आपके यूजर्स आपके ब्लॉग के साथ पूरी तरह से engage रहे।

फिर धीरे धीरे जब आपके Blog पर traffic बढ़ेगी आपकी earnings भी साथ साथ बढ़ेगी।

FAQs

Blog से कितना पैसा मिलता हैं?

अगर आप एक blog के earnings की बात कर रहे हैं, तो इसकी कोई सीमा नहीं हैं। आप Blog के द्वारा (earn money from blog) लाखों से करोड़ों रुपए तक कमा सकते हैं। लेकिन हा इसके लिए हमेशा मेहनत करनी पड़ेगी।

Blog से इनकम कैसे होती हैं?

Blog से income करने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर article post करना होता हैं। फिर जब कोई आपके द्वारा post किए गए article से related keyword search करता है तो वह आपके ब्लॉग पर आ जाता हैं। उसके बाद आप Adsense के जरिए Earn money from your blog कर सकते हो।

रोजाना $100 कैसे कमाए?

रोजाना 100 dollar कमाना बहुत मुश्किल नहीं हैं। इसके कई सारे तरीके भी हैं। जिसमे से Blogging भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है। जिसकी मदद से आप रोजाना अच्छे पैसे (earn money from blog) कमा सकते हैं।

Blogging से पैसे कैसे कमाए?

Blog से पैसे कमाने के लिए आपको एक Blog बनाना होगा, उसपर रोजाना Article पोस्ट करना होगा। धीरे धीरे जब आपका पोस्ट गूगल पर index होगा, तो आपके ब्लॉग पर users आएंगे। फिर आप Adsense की मदद earn money from blog कर पाओगे।

Summary

तो दोस्तों मैं आपको इस पोस्ट में बताया की आप एक Blog बनाकर किस प्रकार Google AdSense की मदद से अपने Blog से earning कर सकते हो।

इस Article में मैंने आपको सभी चीजों को step by step बताया हैं। तो आप इस Artilce में बताए गए तरीकों को follow करे। फिर आप बड़ी ही आसानी से Google से earning कर पाओगे।

You can become a successful bloggers. You can also create a passive income.

Follow us on Facebook Instagram Twitter

Subscribe us on YouTube

Read also :14 Ways To Earn Money from Facebook in Hindi 2023? Facebook से पैसे कैसे कमाए ?

Read also : 20 Ways To Earn Money Online Without Investment in Hindi 2023

5 thoughts on “How to Earn Money from Blog? Blogging से पैसे कैसे कमाए?”

  1. Do you mind if I quote a couple of your articles as long asI provide credit and sources back to your website?My blog site is in the very same niche as yours and my users would certainly benefit from some of the information you present here.Please let me know if this okay with you. Thanks!

  2. Your post was very helpful, thank you! I’m wondering, have you tried using exit-intent popups from makemoneyfinder.com to reduce bounce rate and increase conversions on your site?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *