आज हम बात करेंगे की Blog Kaise Banaye और Blog Se Paise Kaise Kamaye? अगर आपने भी इस से पहले ब्लॉग के बारे में सुना होगा तो आपको जरूर ही पता होगा की एक ब्लॉग बनाकर घर बैठ बैठे पैसे कमाया जा सकता है। वो भी बहुत आसानी से, बस इसके लिए आप थोड़ा सा समय निकाल सकते हैं। अभी के समय Internet से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे हो गए हैं। जिसमे एक Blog बनाकर पैसे कमाना भी बहुत पॉपुलर हो गया हैं।
आपने खुद ही देखा होगा की जब भी आपको किसी question का answer चाहिए या किसी भी प्रकार के प्रॉब्लम का सॉल्यूशन चाहिए तो आप सबसे पहले Google में सर्च करते हैं। जब आप सर्च करते होंगे तो उसके बाद आपको वहा ढेरों answers और solutions दिखाई देते होंगे। इस से हम यह भी कह सकते है, Internet के पास जितनी नॉलेज है उतना किसी के पास नहीं होगा। Internet के पास हर किसी के प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है और इसके पास किसी के भी question का answer भी मौजूद हैं।लेकिन आपने कभी ये सोचा है की Google के पास इतनी जानकारी आती कहा से है। वह सारे जवाब कैसे दे देती है, वह सारे solution कैसे बता देती हैं। क्या Google अपने लिए ये सारी जानकारी खुद लिखता हैं? जी बिल्कुल नहीं, यह सारी जानकारी किसी न किसी Blog और Website के द्वारा ही Google को मिलती है। और जब कोई कुछ सर्च करता है तो Google बस उस keyword से related ब्लॉग पोस्ट को हमारे सामने रख देता हैं। जिस से की हम अपना जवाब पा सके।
तो आइए जानते है की ब्लॉग कैसे बनाए?
ब्लॉग क्या होता हैं?
First Blog Kaise Banaye को जानने के पहले आपको बताता हु की ब्लॉग क्या होता हैं। Blog एक प्रकार का Website होता है, जहां आपको किसी भी टॉपिक से जुड़े Article देखने को मिलते हैं। यह लोगो द्वारा बनाए जाते हैं। जैसे आप हमारे इस ब्लॉग IndTechy को देख सकते हैं। यह एक प्रकार का ब्लाग है, जहां मैं आपके लिए नए नए Articles लेकर आता रहता हूं। आर्टिल्स बनाने के लिए उसमे कई सारी मल्टीमीडिया की जरूरत होगी है, जिस से की आपके द्वारा लिखी ब्लॉग लोगो को अच्छे से समझ में आ सके।
ब्लॉग की मदद से कोई भी अपने products या फिर सर्विसेज को ब्लॉग बनाकर बेच सकता हैं। अगर किसी के पास अच्छी Skill है तो वह अपने Skill को ब्लॉग के माध्यम से लोगो को शेयर भी कर सकता हैं। ब्लॉग के माध्यम से आप किसी भी प्रकार की जानकारी को लोगों के सांझा कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है, बस आपको एक Blog बनाना है और उसपर अपनी जानकारी को लिखकर पोस्ट कर देना हैं।
अगर आप एक सफल ब्लॉग चलाना चाहते है तो आपको इसके लिए ब्लॉग पर नियमित रूप से Article लिखकर Publish करते रहना होगा।
Types of Blogging Platform
अभी तक आप सोच रहे होंगे, Blog Kaise Banaye के बारे में तो हमने बात किया ही नहीं हैं। तो आपको बताते चालु की Blog बनाने के लिए कई सारे Blogging Platform उपलब्ध है, जिसकी मदद से आप एक Blog बना सकते हो। तो आइए जानते है सबके बारे में।
- Blogger – Blogging के लिए सबसे पहला पसंद लोगो का Blogger ही था। लेकिन समय के साथ साथ लोग अब दूसरे Blogging Platform पर भी शिफ्ट होने लगे हैं। यह Google का एक Product हैं। अगर आप एक Blog शुरू करना चाहते है तो आप Blogger के साथ फ्री में शुरू कर सकते हैं। बस इसके free version में आपको अपने डोमेन में blogspot.com जुड़ा हुआ मिलेगा। जिसको हटाने के लिए आपको खुद का एक domain खरीदना होगा।
- WorsPress – WordPress लगभग 60 प्रतिशत लोगो द्वारा किया जाता है, Blogger के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय Blogging Platform WordPress ही हैं। इसकी मदद से आप अपने Blog को बहुत अच्छे तरीके Customise कर सकते हैं। यहां आपको लाखो Plugins मिल जाते है, जिसकी मदद से आप कुछ भी कर सकते हैं। इसमें आपको एक Domain खरीदना होगा, उसके बाद ही आप WordPress का इस्तेमाल कर पाएंगे।
- Tumblr – यह एक तरह का एडवांस Blogging Platform हैं, इसमें आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिल जायेंगे, जिसकी मदद से आप अपने Blog को काफी अच्छा दिखा सकते हो। लेकिन अगर आप इसके इंटरफेस से परिचित नहीं हो तो इसका इस्तेमाल आप बड़ी मुश्किल से ही कर पाओगे।
Blogging कैसे शुरू करे?
आप अपने Blogging Career की शुरुवात फ्री में भी कर सकते हो। अगर आप बिल्कुल ही नए हो तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप WordPress या फिर Blogger के साथ जाकर अपने Blogging की शुरुवात बिल्कुल फ्री में करे। फिर धीरे धीरे आप जब सिख जायेंगे तो आप इसमें थोड़े बहुत पैसे खर्च सकते हैं। अगर आप एक Simple तरीके से काम करना चाहते है, जहां आपका पहला काम बस सीखना है तो आप Blogger के साथ ही जाए।
Blogger Par Blog Kaise Banaye?
मैंने आपको पहले ही बता दिया है की Blogger Google का एक products हैं तो इसमें Sign up करने के लिए आपके पास बस एक Gmail ID होना चाहिए। इसके जरिए आप Blogger को बड़ी ही आसानी से access कर सकते हो।
1) Blogger की website पर जाकर Sign up करे।
सबसे पहले आपको Blogger की official website – www.blogger.com या फिर www.blogspot.com पर जाकर अपने Gmail ID से Sign up कर लेना हैं। उसके बाद आपको एक Login ID और Password मिल जायेगा। अपने Login ID की मदद से Blogger में Login कर ले।
2) New Blog पर Click करे।
जब आप अपना एक Login ID बनाकर उसमे Login कर लोगे। तो उसके बाद आपके सामने ब्लॉगर का एक इंटरफेस दिखने लगेगा। जहां आपको “Create a new Blog” पर क्लिक कर देना हैं। यहां आपको “New Blog” का भी ऑप्शन देखने को मिल सकता है। इसपर क्लिक करके आपको आगे बढ़ जाना हैं।
3) एक Title डालें।
अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको अपने ब्लॉग का एक “Title” डालना होगा। आप Title डालने के लिए थोड़ा Research करना होगा। आप ऐसे ही कोई Title न रखे। Titile को डालकर आप Next पर क्लिक कर दे।
4) Blog का URL का चयन करे।
जब आप एक Title डालकर Next कर देंगे, तो उसके बाद आपको अपने Blog का एक Address डालना होगा। जो आपके Blog का URL बन जायेगा। URL हमेशा यूनिक होता है। जब आप एक Address डालेंगे तो आपके सामने लिखकर आएगा “The blog address is available” जब यह आपको दिख जाए तो इसका मतलब आपका URL यूनिक बन चुका है। अब आपको Next पर क्लिक कर देना हैं।
5) Finish करे।
जब आप एक URL का चयन कर लेंगे तो आपके सामने एक Display Name का option दिखाई देगा। जहां आपको अपना एक Display Name डालकर Finish पर Click कर देना हैं।
अब आपका Free Blog बनकर बिल्कुल तैयार हो गया हैं। आपने जो भी URL में डाला होगा, वह आपके Blog का Address हो गया।
अब आपको अपने Blogger के Dashboard में आ जाना है। वहां आपको कई सारे options देखने को मिल जायेंगे, जिसकी मदद से अपने Blog को Customise कर ले। उसके बाद आप अपने Blog पर Post लिखना शुरू कर देना हैं। उसके बाद धीरे धीरे आपके Blog पर traffic आने लगेगा।
Free Blogger Blog आपको एक subdomain के साथ आता है जैसे – indtechy.blogspot.com इसी तरह का आपका एक ब्लॉग Address होगा।
WordPress Blog Kaise Banaye
WordPress एक तरह का Blogging Platform हैं, यहां से भी आप अपने लिए एक Blog बना सकते हैं। यहां से भी Blog बनाना बिल्कुल आसान हैं। तो आइए जानते है WordPress Blog Kaise Banaye?
1) WordPress की वेबसाइट पर जाए।
सबसे पहले आपको अपने Mobile या फिर कंप्यूटर में WordPress की official website को खोल लेना है, जिसका URL – www.WordPress.com हैं। आप इसपर Click करके WordPress पर चले जाना हैं।
2) Start Your Website पर क्लिक करें।
आप जैसे वर्डप्रेस की वेबसाइट को खोलोगे तो आपके सामने एक इंटरफेस खुल जायेगा। जहां आपको 2 अलग अलग ऑप्शंस देखने को मिलेंगे। एक तो Blog का होगा और दूसरा होगा Website का। इन दोनो में ज्यादा अंतर नही हैं। लेकिन हमे एक Blog बनाना है तो Blog पर Click करके आगे बढ़ जायेंगे।
3) Blog के लिए Category चुने।
अब आपके अपने ब्लॉग के लिए एक सही Category का चयन करना होगा। सबसे पहले आपको देख लेना है की आपको किस चीज में सबसे ज्यादा रुचि है। आप अपने हिसाब से उसी प्रकार के Category का चयन करे। जैसे मुझे Technology में ज्यादा रुचि है तो मैं एक Tech Blog चलता हु।
4) Sub-Category Select करे।
अब Category का चयन करने के बाद आपके सामने Sub Category चुनने का विकल्प मौजूद हो जायेगा। तो आपको अपने हिसाब से एक Sub Category को चुन लेना हैं।
5) Theme Select करे।
जब आप एक सही Category का चुनाव कर लेंगे तो आपके एक Theme वाला पेज खुल जायेगा। जहां से आपको एक अच्छा सा theme देखकर install कर लेना हैं। Theme का चयन करते वक्त ध्यान दे की आपका Theme Fast होना चाहिए। इसके लिए आप Internet की मदद ले सकते हैं।
6) Domain Select करे।
जब आप एक अच्छे Theme को install कर लेंगे तो आपके सामने एक Domain वाला पेज खुल जायेगा। जहां से आपको अपने Blog के लिए एक URL बनाना होगा। अगर आप Free में अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो ऊपर अपने Blog का नाम डालकर “indtechy.wordpress.com” जो की आपको Free में मिल रहा होगा। उसे ही आपको Select कर लेना हैं।
7) Free Plan Select करे।
जब आप एक Free Domain Name को चुन लेंगे तो उसके बाद आपको एक Hosting की जरूरत होगी। तो आप यहां से Free Hosting को ही चुन ले। जिसके लिए आपको “Select Free Plan” पर Click करके आगे बढ़ जाना हैं।
8) Create Account करना होगा।
जब आप सफ़लता पूर्वक सभी Steps को पूरा कर लेंगे तो उसके बाद आपको अपने लिए एक WordPress Account बनाना होगा। जिसके लिए आपको सामने दिए गए फॉर्म में अपना Email, Username और एक Password डालकर एक WordPress Account बना लेना हैं।
अब आपका एक WordPress Blog बिल्कुल तरह से तैयार हो चुका हैं। अब जरूरत है तो इसे customise करने की। इसके लिए आप इसके WordPress Dashboard में जा सकते हैं, जहा आपको कई सारे ऑप्शंस देखने को मिल जायेंगे।
लेकिन आपको वहा Limited Customise करने का ही ऑप्शन दिखाई देगा। क्योंकि WordPress के free extension के साथ आने वाले Blog में आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक Domain और एक Hosting खरीदना होगा।
लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा की आप कुछ दिनों तक इसके Free Plan का इस्तेमाल करके ही WordPress को अच्छे से सीख ले, उसपर थोड़ी बहुत Article लिखने की तैयारी भी कर ले। जब आप यह सब बिल्कुल अच्छे से सीख जायेंगे तो फिर आप एक Premium WordPress ले सकते हैं और साथ में एक बढ़िया सा Domain भी ले सकते हैं।
Blog किस Topic पर बनाए?
वैसे तो आपको अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से अपना Blog बनाना चाहिए, जिस से की आप कुछ भी आसानी से लिख पाए। लेकिन फिर भी मैं आपको कुछ Trending Topics के बारे में बता देता हु जिसपर आप अपना Blog बना सकते हैं।
5 मिनट में ब्लॉग कैसे बनाए।
वैसे तो एक बेहतर Blog बनाने के लिए बहुत समय की जरूरत होती है। क्योंकि उसमे कई सारे पॉइंट्स को ध्यान में रखकर काम करना होता हैं। जैसे – Blog Design, Pages etc.
लेकिन जो भी Free Plan होता है, उसमे आपको Blog बनाने में बस 5 मिनट का ही समय लगता है। क्योंकि इसके सॉफ्टवेयर की मदद से पहले से ही पूरा template तैयार करके रखा जाता हैं। इसमें ज्यादा आपको कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती। बस आपको Template को Select करके आगे बढ़ते जाना है। फिर आपका Free Blog बिल्कुल तरह से तैयार हो जायेगा बस 5 मिनट में।
Article कैसे लिखे?
जब आप अपना Blog WordPress पर या फिर Blogger पर बना लेंगे तो उसके बाद आपको वहा Article लिखने की जरूरत होगी। Artilce लिखने के लिए बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होता हैं। जैसे सबसे पहले आपको Keyword Research करना होगा। फिर उस Keyword के हिसाब से आपको एक Article लिखना होगा।
Blog Se Paise Kaise Kamaye?
Blog से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातो का ध्यान रखना होता हैं। Blog की मदद से आप लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं। तो आइए जानते है “फ्री में ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए”
- आप अपने Blog पर Local Business को Promote करके पैसे कमा सकते हैं।
- आप Blog पर Google AdSense की मदद से कमाई कर सकते है, यह तरीका सबसे अच्छा हैं।
- आप Affiliate Marketing के जरिए भी अपने से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
- आप अपने Blog पर एक Ebook बनाकर sell कर सकते हैं। इसके मदद से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
- Guest Post की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।
- Sponsored Post डालकर भी आप अपने Blog से अच्छे पैसे कमा सकते हो।
- आप किसी दूसरे के लिए Article लिखकर शुरुवाती समय में अपने लिए पैसा कमा सकते हैं।
क्या फ्री में ब्लॉग बनाया जा सकता हैं?
जी हां बिलकुल, आप बहुत ही आसानी से ही फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हो। इसके लिए आप Blogger और WordPress की सहायता ले सकते हो। लेकिन अगर आप इसे धीरे धीरे अपना Income of source बनाना है तो आपको इसके लिए WordPress पर आना होगा और थोड़ा बहुत पैसे खर्च करने होंगे।
क्या बिना Domain के ब्लॉग बन सकता हैं?
जी बिल्कुल बनाया जा सकता हैं। आप फिर से इसके लिए Blogger या फिर WordPress का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमे आपको एक Subdomain के साथ आपके Blog का URL मिलेगा।
FAQs (Blog Se Paise Kaise Kamaye aur Blog Kaise Banaye)
ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं?
ब्लॉगिंग से कमाने के कोई सीमा नहीं है, अगर आप Blog को अच्छे तरीके से चलाते है तो आप इस से लाखों रुपए कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2022?
Blogging से कमाने के तरीके हैं। मैंने आपको इस Artilce में बताया है की आप ब्लॉग के जरिए कौन कौन से तरीके से कमा सकते हैं। जैसे – AdSense, Affiliate Marketing etc.
अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं?
अपना खुद का फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए आप WordPress और Blogger का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप Subdomain extension के साथ बिल्कुल फ़्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाए?
पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक Domain और Hosting की जरूरत होगी। जिसके बाद आप आसानी से अपना फ्री में Blog बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉग कैसे लिखा जाता हैं?
ब्लॉग लिखने के लिए आपको कुछ रिसर्च करना होता हैं। उसके बाद आप अपने रुचि के हिसाब से अपना Blog लिख सकते हैं।
शुरुआती लोगों के लिए ब्लॉग कैसे शुरू करें?
आप अगर Blog की शुरुवात करने वाले है तो मैं सलाह दूंगा आप फ्री वाला ब्लॉग बनाए। जो आप Blogger और WordPress की मदद से बना सकते हो।
ब्लॉग बनाने में कितना खर्च आता हैं?
ब्लॉग बनाने में शुरू में कोई खर्च नही आता हैं। लेकिन अगर आप एक Custom Domain और Hosting लेना चाहते है तो आपको थोड़े पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
Summary
मैं आशा करता हु की आपको हमारा यह आर्टिकल “Blog Kaise Banaye और Blog Se Paise Kaise Kamaye काफ़ी पसंद आया होगा। इसमें मैंने आपको step by step बताया है की आप एक Blog बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हो। बस आपको बताए गए सभी steps को follow करना है, फिर आपका ब्लॉग बिल्कुल तैयार हो जायेगा।
अगर आपको हमारा यह पोस्ट Free Blog Kaise Banaye अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। ताकि आपके दोस्त भी एक Blog शुरू करके पैसे कमा सके।
Read also : Online Paise Kaise Kamaye, Internet से पैसे कैसे कमाए? [15 तरीके]
I agree with your point of view, your article has given me a lot of help and benefited me a lot. Thanks. Hope you continue to write such excellent articles.
A lot of blog writers nowadays yet just a few have blog posts worth spending time on reviewing.Really thank you! Cool.